Thursday, April 25, 2024
Advertisement

राजस्थान में राहुल-कांग्रेस पर PM मोदी का करारा वार, कहा- नामदार और उनके चेले-चपाटे मेरी जाति पूछते हैं

राजस्थान विधानसभा चुनावों के लिए भारतीय जनता पार्टी ने अपने प्रचार अभियान में तेजी ला दी है।

IndiaTV Hindi Desk Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: November 30, 2018 11:21 IST
Assembly Elections 2018: Narendra Modi in Rajasthan- India TV Hindi
Assembly Elections 2018: Narendra Modi in Rajasthan

भीलवाड़ा: राजस्थान विधानसभा चुनावों के लिए भारतीय जनता पार्टी ने अपने प्रचार अभियान में तेजी ला दी है। इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सूबे के भीलवाड़ा में जनता को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। प्रधानमंत्री ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश की जनता राजदरबारियों और रागदरबारियों को सबक सिखाएगी। उन्होंने भीलवाड़ा के लोगों की जुझारू प्रवृत्ति की तारीफ करते हुए कहा कि यहां के लोगों में मुसीबतों से लड़ने की ताकत है।

'राजदरबारी मुंबई हमले का जिक्र नहीं करने देते थे'

कांग्रेस पर हमला बोलते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, 'मुंबई में आतंक की घटना को 10 साल हो गए। उस समय राजस्थान में चुनाव अभियान चल रहा था। उस समय कोई अगर उस घटना की आलोचना भी करता था तो ये राजदरबारी उछल पड़ते थे। वे मुंबई हमले का जिक्र नहीं करने देते थे। यह देश कभी 26/11 हमले को नहीं भूलेगा।' अतंकवाद को रोकने के लिए अपनी सरकार द्वारा उठाए गए कदमों के बारे में बताते हुए मोदीने कहा कि हमने आतंकवाद पर लगाम लगाई है। प्रधानमंत्री ने कहा कि आज आतंकियों को कश्मीर से बाहर निकलना भारी पड़ रहा है।

'कांग्रेस के नेता माओवादियों को क्रांतिकारी कहते हैं'
वहीं, कांग्रेस नेता राज बब्बर द्वारा नक्सलियों को भटका हुआ क्रांतिकारी बताए जाने के बयान पर भी प्रधानमंत्री ने जमकर हमला बोला। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, 'कांग्रेस के नेता माओवादियों को क्रांतिकारी बताते हैं। हमने माओवाद और आतंकवाद को एक भाषा में जवाब दिया है। लोकतंत्र में हिंसा का स्थान नहीं होता है। ये माओवादी पीठ पर वार करते हैं। हमारे राजस्थान के जवान शहीद होते हैं।'

'नामदार और उनके चेले-चपाटे मेरी जाति पूछते हैं'
वहीं, कांग्रेस नेताओं के बयान पर राहुल गांधी और उनकी पार्टी को लपेटे में लेते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, 'नामदार और उनके चेले-चपाटे पूछ रहे हैं कि मोदी की जाति क्या है। हिंदुस्तान का पीएम अगर अमेरिका जाता है तो क्या राष्ट्रपति पूछेंगे कि आपकी जाति क्या है? कांग्रेस पार्टी भ्रष्टाचार की बात ही नहीं करती। मोदी की जाति चुनाव का मुद्दा है क्या? मोदी के पिता की बात उनको शोभा देती है क्या?'

संविधान दिवस पर आंबेडकर को किया याद
जनता को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने बाबा साहब भीमराव आंबेडकर को भी याद किया। मोदी ने कहा, 'आज संविधान दिवस भी है। बाबा साहेब ने सामूहिक चिंतन से निकला हुआ संविधान हमारे देश को अर्पित किया। आज का दिवस गर्व का दिवस है। सामाजिक न्याय में विश्वास करने वालों के लिए सम्मान का दिवस है। मैं बाबा साहेब आंबेडकर को नमन करता हूं।'

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Rajasthan Assembly Election 2018 News in Hindi के लिए क्लिक करें चुनाव 2024 सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement