Saturday, December 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. फैंस को नहीं पसंद आया '2.0' का टीजर, खराब VFX और अक्षय के कम फुटेज देख आया गुस्सा

फैंस को नहीं पसंद आया '2.0' का टीजर, खराब VFX और अक्षय के कम फुटेज देख आया गुस्सा

बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार और रजनीकांत की मोस्ट अवेटेड फिल्म '2.0' का टीजर आज सुबह रिलीज हो गया है।

Written by: Jyoti Jaiswal @TheJyotiJaiswal
Updated : September 13, 2018 13:31 IST
2.0 Teaser- India TV Hindi
2.0 Teaser

नई दिल्ली: सुपरस्टार रजनीकांत और बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार की मोस्ट अवेटेड फिल्म '2.0' का टीजर फाइनली आज रिलीज कर दिया गया। जब से ऐलान हुआ था कि अक्षय कुमार इस फिल्म का हिस्सा हैं और वो निगेटिव रोल प्ले कर रहे हैं, फैंस की उम्मीदें काफी बढ़ गई थीं। लंबे समय से फिल्म पर और खासकर वीएफएक्स-ग्राफिक्स पर काम चल रहा था, इस वजह से फिल्म की रिलीज डेट और ट्रेलर की रिलीज डेट कई बार आगे बढ़ाई गई। आज जब फाइनली टीजर सामने आने वाला था तो लोग खासकर अक्षय कुमार के फैंस इस टीजर के लिए काफी उत्साहित थे। लेकिन जब टीजर सामने आया तो फैंस निराश हो गए।

फैंस को 2.0 का टीजर बिलो एवरेज ही लगा। लोगों का कहना है कि जिस टीजर का लंबे समय से इंतजार था उसका वीएफएक्स और क्वालिटी और कंटेंट कहीं से भी हॉलीवुड के टक्कर का नहीं है, लोगों का कहना है कि यह टीजर किसी साउथ ड्रामा की तरह ही है। फैंस को ये शिकायत भी है कि इस टीजर में अक्षय कुमार सिर्फ एक-दो जगह ही नजर आए हैं। देखिए फैंस के ट्वीट्स...

अक्षय कुमार और रजनीकांत की फिल्म 2.0 साल 2010 में आई फिल्म रोबोट (एनथिरन) का सीक्वल है। पिछली फिल्म में ऐश्वर्या राय लीड एक्ट्रेस थीं, इस बार लीड रोल में एक्ट्रेस एमी जैक्सन हैं। टीजर में एमी सिर्फ एक जगह पीछे से दिखाई दे रही हैं। आप भी टीजर देखिए और हमें कॉमेंट करके बताइए कि आपको यह टीजर कैसा लगा?

Also Read: पहली बार सामने आये अक्षय कुमार की फिल्म केसरी के 2 पोस्टर

सीजेएम कोर्ट ने दिया सलमान खान पर FIR दर्ज करने का आरोप, धार्मिक भावनाएं भड़काने का आरोप

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement