Friday, December 13, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. मिस इंडिया में परामर्शदाता बनकर लौटीं 'अय्यारी' की एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह

मिस इंडिया में परामर्शदाता बनकर लौटीं 'अय्यारी' की एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह

आगामी नौ फरवरी को रिलीज हो रही फिल्म 'अय्यारी' में मुख्य भूमिका निभाने वाली रकुल प्रीत को 'एफबीबी कलर्स फेमिना मिस इंडिया 2018' के दक्षिण क्षेत्र की सलाहकार के तौर पर चुना गया है।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : February 02, 2018 7:36 IST
रकुल प्रीत सिंह- India TV Hindi
रकुल प्रीत सिंह

मुंबई: मिस इंडिया प्रतियोगिता-2011 में प्रतिभागी के तौर पर शामिल हो चुकी अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह अब मिस इंडिया प्रतियोगियों की सलाहकार के रूप में नजर आएंगी। उन्होंने कहा कि सलाहकार के रूप में प्रतिभागियों की सहायता करना खुशी की बात है। आगामी नौ फरवरी को रिलीज हो रही फिल्म 'अय्यारी' में मुख्य भूमिका निभाने वाली रकुल प्रीत को 'एफबीबी कलर्स फेमिना मिस इंडिया 2018' के दक्षिण क्षेत्र की सलाहकार के तौर पर चुना गया है। पूजा हेगड़े को पश्चिम क्षेत्र, पूजा चोपड़ा को पूर्वी क्षेत्र और नेहा धूपिया को उत्तरी क्षेत्र का सलाहकार चुना गया है।

रकुल ने कहा, "यह खुशी की बात है मैं इस प्रतियोगिता में उस रूप में लौट रही हूं जिसमें मैं प्रतिभागियों के लिए अपनी तरफ से कुछ कर सकती हूं। यह एक चक्र जैसा है जिसे आपने पूरा कर लिया है।" उन्होंने कहा, "अब मैं सलाहकार के तौर पर लौटी हूं, लेकिन मैं आगे का सोच रही हूं और उम्मीद है कि मैं सभी को अपना सर्वश्रेष्ठ दूंगी।"

पिछले वर्ष हरियाणा की मानुषी छिल्लर ने मिस वर्ल्ड का खिताब अपने नाम किया था। इनसे पहले किसी भारतीय ने 17 वर्ष पहले यह खिताब जीता था। मिस इंडिया के 55वें संस्करण के लिए अगले महीने से 30 राज्यों में ऑडीशन शुरू होगा। राष्ट्रीय प्रतियोगिता में सलाहकार अलग-अलग राज्यों के प्रतिनिधियों को चुनेंगे। रकुल ने कहा कि प्रतियोगिता में शामिल होने के बाद उनकी जिंदगी बदल गई है।

प्रतियोगियों को सलाह देते हुए उन्होंने कहा, "खुद पर विश्वास रखें और हताश न हों। यह सत्य है कि विजेता एक ही बनेगी। मैं भी विजेता नहीं बन पाई। लेकिन यह अंतिम पड़ाव नहीं है। बस आगे बढ़ते जाना है। जीत और हार जीवन का हिस्सा हैं।"

इस प्रतियोगिता के निर्णायक दौर में पहुंचने वाली सभी प्रतियोगियों को जून में होने वाले ग्रांड फिनाले से पहले विशेषज्ञों द्वारा कठिन प्रशिक्षण और सत्रों से गुजरना होगा।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement