Thursday, December 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. बोमन ईरानी ने क्यों कहा, कलाकार बॉलीवुड राजनीति में न फंसे

बोमन ईरानी ने क्यों कहा, कलाकार बॉलीवुड राजनीति में न फंसे

बोमन ईरानी इंडस्ट्री में एक लंबा वक्त बिता चुके हैं। इस दौरान उन्होंने हर तरह के किरदारों को पर्दे पर उतारा है। बोमन ने हाल ही में कहा है कि भारत एक ऐसा देश है, जहां आम आदमी के लिए मनोरंजन के दो ही साधन हैं- क्रिकेट और सिनेमा।

Edited by: India TV Entertainment Desk
Published : March 27, 2018 19:28 IST
Boman Irani- India TV Hindi
Boman Irani

नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेता बोमन ईरानी इंडस्ट्री में एक लंबा वक्त बिता चुके हैं। इस दौरान उन्होंने हर तरह के किरदारों को पर्दे पर उतारा है। बोमन ने हाल ही में कहा है कि भारत एक ऐसा देश है, जहां आम आदमी के लिए मनोरंजन के दो ही साधन हैं- क्रिकेट और सिनेमा। इसलिए कलाकारों को सामाजिक रूप से जिम्मेदार होना चाहिए। गौरतलब है कि बोमन ने बॉलीवुड में 40 साल की उम्र पार करने के बाद पदार्पण किया था। वह उन अभिनेताओं में से एक हैं जिनका इंडस्ट्री से कोई ताल्लुक नहीं था और उन्होंने अपने दम पर एक ऊंचा मुकाम हासिल किया।

'मुन्ना भाई' के प्रोफेसर अस्थाना और 'थ्री इडियट्स' के प्रोफेसर वीरू सहस्रबुद्धे के किरदार में भारतीय दर्शकों को अपने अभिनय का दीवाना बनाने वाले बोमन का मानना है कि खुश रहना और लोगों को खुश रखना महत्व रखता है। बोमन ने बताया, "कुछ लोग कहेंगे कि मैं अर्थहीन सिनेमा करता हूं, लेकिन जब तक मेरे दर्शक खुश होंगे और उन्हें अपने पैसे वसूल लगेंगे, मैं तब तक खुश हूं।" अभिनेता फिलहाल 'झलकी' की तैयारियों में व्यस्त हैं। इसमें वे नोबेल पुरस्कार विजेता कैलाश सत्यार्थी का किरदार निभा रहे हैं। इस फिल्म में 'बाल श्रम और शोषण' के मार्मिक मुद्दों को उठाया गया है।

'झलकी' में काम करने के लिए उन्होंने मात्र 10 मिनट में हामी भर दी। 'फैमिली टाइज', 'महात्मा वर्सेज गांधी' और 'आई एम नॉट बाजीराव' जैसे नाटक करने वाले अभिनेता ने कहा, "जब इस फिल्म की बात आई, मुझे सच में लगा कि बालश्रम एक ऐसा विषय है, जिस पर हमने कोई गंभीर काम नहीं किया है। इसलिए मैं 10 मिनट बात करने के बाद ही इस फिल्म मैं काम करने के लिए राजी हो गया।" उन्होंने कहा, "इस फिल्म ने मुझे सत्यार्थी के बारे में बात करने का मौका दिया। मैं ये करने के लिए इसलिए राजी हुआ, क्योंकि हमें उन जैसे धर्मयोद्धा का सम्मान करना चाहिए।" बॉलीवुड के नए कलाकारों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि अच्छा होगा कि वे अपने काम पर ध्यान दें और बॉलीवुड की राजनीति में न फंसें।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement