Friday, December 13, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. श्वेता तिवारी ने कहा- पलक ने ठुकराया था 'कसौटी जिंदगी की 2' का ऑफर, एकता कपूर ने दिया शॉकिंग जवाब

श्वेता तिवारी ने कहा- पलक ने ठुकराया था 'कसौटी जिंदगी की 2' का ऑफर, एकता कपूर ने दिया शॉकिंग जवाब

हाल ही में श्वेता तिवारी का एक इंटरव्यू वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने कहा था कि उनकी बेटी पलक को 'कसौटी जिंदगी की 2' में प्रेरणा का रोल ऑफर हुआ था, लेकिन उन्होंने करने से मना कर दिया।

Written by: Jyoti Jaiswal @TheJyotiJaiswal
Updated : September 01, 2018 19:09 IST
एकता-श्वेता- India TV Hindi
एकता-श्वेता

नई दिल्ली: एकता कपूर का शो 'कसौटी जिंदगी की 2' अगले महीने ऑनएयर होगा। शो में प्रेरणा के रोल में एरिका फर्नांडिस और अनुराग के रोल में पार्थ समथान नजर आएंगे। हाल ही में श्वेता तिवारी का एक इंटरव्यू वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने कहा था कि उनकी बेटी पलक को 'कसौटी जिंदगी की 2' में प्रेरणा का रोल ऑफर हुआ था, लेकिन उन्होंने करने से मना कर दिया। अब इस पर एकता कपूर का शॉकिंग रिप्लाई आया है।

एकता कपूर ने अपने ट्विटर हैंडल पर श्वेता की खबर को रीट्वीट करते हुए लिखा है- ओह वास्तव में! मुझे कैसे नहीं पता!

श्वेता का जो इंटरव्यू छपा है उसमें लिखा है- '' मेरी बेटी पलक को 'कसौटी जिंदगी की 2' में प्रेरणा का रोल ऑफर हुआ था, लेकिन उन्होंने करने से मना कर दिया। मैंने उससे कहा था यह रोल करने के लिए। सभी उससे कह रहे थे। यहां तक कि बालाजी प्रोडक्शन हाउस के लोग भी उसे यह करने के लिए कह रहे थे, लेकिन उसने मना कर दिया। उसने कहा- नहीं मॉम, मुझे नहीं लगता कि मैं कोई डेली सोप कर सकती हूं और दिन-रात काम कर सकती हूं। यह मैं इस समय नहीं कर सकती। सिर्फ कसौटी ही नहीं, उसे कई टीवी शो ऑफर हुए हैं, लेकिन उसने सबको मना कर दिया। उसने कहा- मैं अभी यह नहीं करना चाहती। अगर मुझे यह करना पड़ा तो मैं बाद में करूंगी।''

एकता के इस रिप्लाई से यह तो साफ हो गया है कि पलक को यह रोल ऑफर नहीं हुआ था, लेकिन क्या श्वेता का इंटरव्यू रियल है या फेक ये अभी तक सामने नहीं आया है। आपको बता दें कि 'कसौटी जिंदगी की 2' में कोमोलिका के रोल पर सस्पेंस बना हुआ है। हिना खान का नाम इस रोल के लिए सामने आ रहा है लेकिन अभी तक किसी के नाम पर एकता ने मुहर नहीं लगाई है।

एकता कपूर ने ट्वीट करके बताया कि 'कसौटी जिंदगी की 2' का इंट्रोडक्शन प्रोमो कल 3 बजे रिलीज होगा। शाहरुख खान ये शो के प्रतियोगियों को इंट्रोड्यूस कराएंगे। इसके साथ ही ये भी पता चल जाएगा कि इस सीरियल में कोमलिका का रोल कौन करेगा।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement