Saturday, December 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. 'चार्ली एंजेल्स' के रीमेक में दीपिका पादुकोण, कटरीना कैफ के साथ काम करना चाहती हैं रानी मुखर्जी

'चार्ली एंजेल्स' के रीमेक में दीपिका पादुकोण, कटरीना कैफ के साथ काम करना चाहती हैं रानी मुखर्जी

रानी मुखर्जी का कहना है कि वह चाहती हैं 'चार्ली एंजेल्स' के बॉलीवुड रीमेक में दीपिका पादुकोण और कटरीना कैफ के साथ वह काम करें।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : November 24, 2019 7:38 IST
rani mukerji wants to work with deepika padukone and katrina kaif- India TV Hindi
रानी मुखर्जी चाहती हैं दीपिका पादुकोण और कटरीना कैफ के साथ काम करना।

दीपिका पादुकोण और कटरीना कैफ को फैन्स एक साथ फिल्म में देखना चाहते हैं। फैन्स के साथ मर्दानी 2 एक्ट्रेस रानी मुखर्जी भी यही चाहती हैं कि दीपिका और कटरीना एक साथ फिल्म में नजर आएं। इन दोनों एक्ट्रेस को साथ में देखना किसी सपने से कम नहीं होगा। मगर इस बात में रानी का एक ट्विस्ट भी है। वह इस फिल्म में दीपिका और कटरीना के साथ काम करना चाहेंगी।

हाल ही में दिन एक इंटरव्यू में रानी मुखर्जी ने एक्शन फिल्म्स और उनके सीक्वल के बारे में बात करते हुए कहा- कटरीना कैफ टाइगर जिंदा है में बहुत शानदार लगी थीं। उन्हें कटरीना के एक्शन सीन्स हमेशा अच्छे लगते हैं। कटरीना के साथ रानी ने दीपिका पादुकोण का नाम लेते हुए कहा- मुझे लगता है वह एक्शन फिल्म्स में शानदर लगेंगी। एक्शन फिल्म के बारे में बात करते हुए रानी ने कहा वह तीनो मिलकर चार्ली एंजेल्स जैसी फिल्म कर सकती हैं।

वर्कफ्रंट की बात करें तो रानी मुखर्जी की फिल्म मर्दानी 2 13 दिसंबर को रिलीज होने जा रही है। फिल्म में रानी एक पुलिस ऑफिसर का किरदार निभाती नजर आएंगी। फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है।

वहीं कटरीना कैफ की बात करें तो वह अक्षय कुमार के साथ 'सूर्यवंशी' में नजर आने वाली हैं। दीपिका पादुकोण की फिल्म 'छपाक' भी अगले साल रिलीज होने वाली है। 

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement