Monday, January 26, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. सारा अली खान ने कार्तिक आर्यन की याद में लिखा इमोशनल पोस्ट, रणवीर सिंह ने कहा- भूलना मत ये बात

सारा अली खान ने कार्तिक आर्यन की याद में लिखा इमोशनल पोस्ट, रणवीर सिंह ने कहा- भूलना मत ये बात

सारा अली खान (Sara Ali Khan) ने कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) के लिए एक प्यारी सी पोस्ट लिखी है।

Written by: Jyoti Jaiswal @TheJyotiJaiswal
Published : Jul 02, 2019 09:55 am IST, Updated : Jul 02, 2019 10:00 am IST
सारा अली खान-कार्तिक...- India TV Hindi
सारा अली खान-कार्तिक आर्यन 

मुंबई: सारा अली खान (Sara Ali Khan) और कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) कई दिनों से शिमला में थे और यहां इम्तियाज अली की फिल्म लव आजकल 2 की शूटिंग कर रहे थे। फिल्म की शूटिंग खत्म हो चुकी है और अब सारा अली खान ने कार्तिक आर्यन और डायरेक्टर इम्तियाज अली के लिए एक इमोशनल पोस्ट लिखा है। सारा अली खान ने इंस्टाग्राम पर सेट की तस्वीरें शेयर की हैं और एक लंबा पोस्ट लिखा है।

सारा लिखती हैं- शूटिंग खत्म हुई। 66 दिन और लाखों यादें। इम्तियाज सर आपका शुक्रिया मेरे सपने सच करने के लिए। मैं हर दिन आपकी गर्मजोशी, धैर्य और विचार की सराहना करती हूं। आपका सेट पर होना मेरे लिए सौभाग्य रहा और इसे मैं हमेशा के लिए संजो रही हूं।

कार्तिक आर्यन तुम्हारा भी शुक्रिया मुझे सहज बनाने के लिए हमेशा बिना किसी स्वार्थ के मेरा साथ देने के लिए। चाय से लेकर कॉफी तक के लिए। काश हम ये सब फिर से कर सके। मैं तुम्हें बहुत याद करने वाली हूं, जितना तुम जानते हो उससे ज्यादा और जितना मैं स्वीकार कर सकती हूं उससे ज्यादा। 

सारा की इस पोस्ट पर कार्तिक आर्यन ने जवाब देते हुए लिखा है- और तुम नहीं जानती हो कि तुमने जो मेरे लिए लिखा है इसे मैंने कितनी बार पढ़ा है। 

इस बीच रणवीर सिंह ने भी मजेदार कमेंट किया। दरअसल सारा और कार्तिक को पहली बार रणवीर ने ही मिलवाया था। रणवीर ने सारा अली खान की पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा है- सो क्यूट! भूलना मत सबसे पहले किसने मिलवाया था।

सारा अली खान - कार्तिक आर्यन

सारा अली खान - कार्तिक आर्यन

सारा अली खान और कार्तिक आर्यन की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। इन तस्वीरों में सारा और कार्तिक साथ देखे जा रहे हैं। आप भी देखिए क्यूट पिक्चर्स-

सारा अली खान- कार्तिक आर्यन

Image Source : INSTAGRAM
सारा अली खान- कार्तिक आर्यन

सारा अली खान- कार्तिक आर्यन

सारा अली खान- कार्तिक आर्यन

सारा अली खान- कार्तिक आर्यन

सारा अली खान- कार्तिक आर्यन

सारा अली खान- कार्तिक आर्यन

Image Source : INSTAGRAM
सारा अली खान- कार्तिक आर्यन

सारा अली खान- कार्तिक आर्यन

सारा अली खान- कार्तिक आर्यन

सारा अली खान और कार्तिक आर्यन हाल ही में मुंह में नकाब डालकर घूमने निकल गए थे, लेकिन फैन्स ने उन्हें पहचान लिया और उनके साथ खूब तस्वीरें क्लिक कराईं।

सारा अली खान- कार्तिक आर्यन

Image Source : INSTAGRAM
सारा अली खान- कार्तिक आर्यन

सारा अली खान- कार्तिक आर्यन

Image Source : INSTAGRAM
सारा अली खान- कार्तिक आर्यन

इम्तियाज अली की अगली फिल्म में सारा अली खान और कार्तिक आर्यन के अलावा रणदीप हुड्डा भी अहम किरदार निभाते नजर आएंगे। यह फिल्म 14 फरवरी 2020 को रिलीज होगी।

आपको बता दें, सारा अली खान ने करण जौहर के चैट शो कॉफी विद करण में ये बात कबूल की थी कि उन्हें कार्तिक आर्यन पर क्रश है।

बॉलीवुड की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें-

Also Read:

फिल्म 'वायुसेना' में IAF अधिकारी केसी कुरुविला की भूमिका निभाएंगे इमरान हाशमी

दीया मिर्जा के बाद अब वेब शो 'मिसेज सीरियल किलर' में जैकलीन फर्नांडिस के अपोजिट नजर आएंगे मोहित रैना

ज़ायरा वसीम ने ट्वीट कर कहा- नहीं हैक हुआ उनका अकाउंट, यूजर्स ने पूछा ट्विटर चलाना हराम नहीं?

 

Latest Bollywood News

Related Video
Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Bollywood से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें मनोरंजन

Advertisement
Advertisement
Advertisement