Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. वो दो बातें जिनसे श्रीदेवी को लगता था सबसे ज़्यादा डर

वो दो बातें जिनसे श्रीदेवी को लगता था सबसे ज़्यादा डर

श्रीदेवी को सारी ज़िंदगी दो ऐसी बातें थीं जिससे डर लगता रहा.

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : February 26, 2018 11:57 IST
Sridevi- India TV Hindi
Sridevi

बॉलीवुड की पहली महिला सुपर स्टार श्रीदेवी के आकस्मिक निधन से न सिर्फ़ बॉलीवुड बल्कि सारा देश स्तब्ध है. किसी को यक़ीन नहीं हो रहा है कि श्रीदेवी अब इस दुनियां में नही हैं. 54 साल की श्रीदेवी का शनिवार को दुबई में एक होटल में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया.

उनके निधन के बाद कई बाते लिखी-पढ़ी जा रही हैं और इसी में एक बात है उनके ख़ौफ़ की. श्रीदेवी को बढ़ती उम्र और अपनों के खोने का हमेशा डर लगा रहता था. 2014 में इंग्लिश-विंग्लिश से श्रीदेवी ने एक लंबे अंतराल के बाद फ़िल्मों में वापसी की थी. इस फ़िल्म की शूटिंग के दौरान उन्होंने कहा था-'मुझे दो चीज़ों से बहुत डर लगता है-बूड़ी होने से और अपनो को खोने से.'

उम्र छुपाने के लिए करती थीं कई कवायद

श्रीदेवी ख़ुद को जवान बनाए रखने के लिए कई तरह के कवायद करती थीं. वह एंटी एजिंग प्रॉड्कट का इस्तेमाल करती थी और इसके अदिक इस्तेमाल से उन्हें कई बाप परेशानी भी हुई. वह पॉवर योगा, डाइट और ऐसी ही दुबला और पतला दिखने के लिए कई तरह के अपाय आज़माती रहती थीं. हाल ही में श्रीदेवी ने लिप सर्जरी करवाई थी जिसके कारण उनके चेहरे पर हमेशा एक नक़ली मु्सकुरहाट बनी रहती थी. 

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement