
फिल्मी दुनिया में स्टारकिड्स के लिए डेब्यू करना जितना आसान होता है, उतना ही मुश्किल यहां अपना नाम कमाना बन जाता है। फिल्मी दुनिया के कई ऐसे स्टारकिड्स हैं जिन्हें डेब्यू तो मिल गया लेकिन फिर भी लोगों के दिलों में अपनी जगह नहीं बना पाए। इनमें से कुछ लोगों ने फिल्मी दुनिया से दूरी बना ली और कुछ लगातार अपनी जमीन तलाशते रहे। एक ऐसी ही एक्ट्रेस हैं जिनके पिता और बहन दोनों ही सुपरस्टार हैं। एक्ट्रेस ने खुद भी अमिताभ बच्चन और धनुष जैसे 2 सुपरस्टार्स के साथ डेब्यू किया। लेकिन फिर भी शोहरत कमाने में असफल रही हैं। इन एक्ट्रेस का नाम है अक्षरा हासन और ये फिल्मी दुनिया के सुपरस्टार कमल हासन की बेटी हैं।
काम नहीं आई बला की खूबसूरती
अक्षरा हासन फिल्मी दुनिया के सुपरस्टार कमल हासन की सबसे छोटी बेटी हैं। अक्षरा की बड़ी बहन श्रुति हासन पहले ही हीरोइन बन गई हैं और कई सुपरहिट फिल्में दे चुकी हैं। श्रुति ने साउथ समेत बॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया है। वहीं अपने पिता और बहन के रास्ते पर चलते हुए अक्षरा ने भी फिल्मी दुनिया में अपना करियर बनाने का फैसला लिया था। साल 2015 में आई फिल्म 'शमिताभ' में अक्षरा ने फिल्मी दुनिया के 2 सुपरस्टार्स अमिताभ बच्चन और धनुष के साथ डेब्यू किया था। ये फिल्म शानदार होने के बाद भी बॉक्स ऑफिस पर महाफ्लॉप रही। अक्षरा हासन की बला की खूबसूरती भी काम नहीं आई और डेब्यू बिगड़ गया।
10 छोटी-बड़ी फिल्मों में किया काम
अक्षरा सिंह ने शमिताभ फिल्म से डेब्यू किया और फ्लॉप रहीं। इसके बाद अक्षरा ने शॉर्ट फिल्मों के साथ कुछ बड़े प्रोजेक्ट्स भी किए और अब तक 10 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुकी हैं। इसके बाद भी यहां अपनी जमीन तैयार नहीं कर पाईं हैं। गहरी भूरी आंखें और लाजवाब खूबसूरती होने के बाद भी अक्षरा अभी तक स्टार नहीं बन पाई हैं। हालांकि अक्षरा सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर हैं और अक्सर ही तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। अक्षरा को इंस्टाग्राम पर 8 लाख से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं।
2 साल से पर्दे से गायब हैं अक्षरा हासन
अब तक 10 छोटी-बड़ी फिल्में कर चुकीं अक्षरा हासन ने आखिरी बार 2023 में आई फिल्म 'अग्नि सिराजुगल' में काम किया था। इसके बाद से अक्षरा बड़े पर्दे से गायब हैं। आईएमडीबी के मुताबिक अब अक्षरा जल्द ही सिमुलाकरा नाम की फिल्म में नजर आने वाली हैं। इससे हले अक्षरा ने 'अच्छाम मदाम नानम पायरिप्पू' में काम किया है। अक्षरा ने सीरीज 'कॉल माई एजेंट बॉलीवुड' में भी काम किया है। इससे पहले अक्षरा फिंगरटिप में दिखी थीं। काडरम कोंडम, जॉयराइड और लाली की शादी में लड्डू दीवाना जैसी फिल्मों में नजर आ चुके हैं।