Wednesday, March 12, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. ऐश्वर्या राय के हीरो ने एक्टिंग के लिए छोड़ी थी UPSC की राह, हादसे ने चौपट किया करियर, राज घराने से है नाता

ऐश्वर्या राय के हीरो ने एक्टिंग के लिए छोड़ी थी UPSC की राह, हादसे ने चौपट किया करियर, राज घराने से है नाता

बॉलीवुड में ऐसे कई स्टार हैं,जिन्होंने एक्टर बनने के लिए अपने चमचमाते करियर को ठोकर मार दी। इन्होंने बॉलीवुड में नाम भी कमाया, लेकिन एक समय के बाद गुमनाम हो गए। 'जोश' में ऐश्वर्या राय और शाहरुख खान के साथ नजर आए चंद्रचूड़ भी ऐसा ही नाम हैं।

Written By: Priya Shukla
Published : Feb 09, 2025 14:54 IST, Updated : Feb 09, 2025 14:54 IST
chandrachur singh
Image Source : INSTAGRAM एक हादसे ने बर्बाद किया एक्टर का करियर

बॉलीवुड में जगह बना पाना हर किसी के बस की बात नहीं है। इंडस्ट्री में ऐसे कई कलाकार हैं, जिन्होंने एक्टर-हीरो बनने की खातिर अपना करियर और लाखों के पैकेज तक ठुकरा दिए। बॉलीवुड में नाम भी कमाया, लेकिन फिर कहीं गुमनाम हो गए। चंद्रचूड़ सिंह भी ऐसे ही एक्टर हैं, जिन्होंने कभी आईएएस अधिकारी बनने का सपना देखा था। लेकिन, बॉलीवुड में नाम कमाने के लिए UPSC की तैयारी छोड़ दी। सपना था बॉलीवुड में राज करने का, शायद उनका सपना सच भी हो जाता, लेकिन एक हादसे ने सब बर्बाद कर दिया। इस हादसे के चलते उन्हें अपने करियर, एक्टिंग और बॉलीवुड से लंबे समय के लिए दूर जाना पड़ गया।

एक चोट ने बर्बाद कर दिया करियर

चंद्रचूड़ सिंह जब अपने करियर के पीक पर थे, तभी उन्हें इंडस्ट्री छोड़नी पड़ी। वह अपना स्टारडम भी एंजॉय नहीं कर सके। अचानक उन्हें सिल्वर स्क्रीन से दूरी बनानी पड़ी और जब वापसी की तो छोटे-छोटे रोल से मन बहलाना पड़ा। दरअसल, चंद्रचूड़ सिंह गोवा में वॉटर स्कीइंग के दौरान एक दुर्घटना का शिकार हो गए थे, जिससे उनके कंधे में गंभीर चोट आई थी। इससे उबरने के लिए उन्होंने फिजियोथेरेपी से लेकर सर्जरी जैसे कई उपाय आजमाए, लेकिन ठीक होने में काफी समय लग गया।

यूपीएससी की तैयारी छोड़ आए मुंबई

रजवाड़े खानदान से ताल्लुक रखने वाले चंद्रचूड़ सिंह जब यूपीएससी की तैयारी छोड़ मुंबई आए तो असिस्टेंट डायरेक्टर के रूप में काम शुरू किया। उन्होंने 1990 में आई 'आवारगी' में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम किया। इसके बाद उन्होंने 'तेरे मेरे सपने' से एक्टिंग करियर की शुरुआत की। 1996 में आई ये फिल्म अमिताभ बच्चन की कंपनी के बैनर तले प्रोड्यूस की गई थी। फिर वह 'माचिस' में नजर आए, जिसके लिए उन्हें बेस्ट मेल डेब्यू का अवॉर्ड मिला। इस फिल्म का गाना 'चप्पा चप्पा चरखा चले' आज भी खूब पसंद किया जाता है।

इन फिल्मों ने चमकाई किस्मत

इन फिल्मों के बाद चंद्रचूड़ सिंह संजय दत्त की 'दागः द फायर', 'क्या कहना' जैसी फिल्मों का हिस्सा रहे। 'जोश' में शाहरुख खान और ऐश्वर्या राय के साथ काम किया। इस फिल्म में वह ऐश्वर्या संग रोमांस फरमाते दिखे। इन फिल्मों के बाद चंद्रचूड़ सिंह का करियर तेजी से आगे बढ़ा और उनके सितारे चमक उठे। लेकिन, तभी चंद्रचूड़ सिंह गोवा में वॉटर स्कीइंग के दौरान एक हादसे का शिकार हो गए और उनकी कई फिल्मों की शूटिंग रुक गई। इस घटना के चलते चंद्रचूड़ सिंह 10 साल तक काम नहीं कर पाए और उनके करियर पर डेंट लग गया।

राज घराने से थीं अभिनेता की मां

चंद्रचूड़ सिंह एक रजवाड़े खानदान से आते हैं। अभिनेता के पिता बलदेव सिंह खैर (अलीगढ़) के एक्स एमएलए भी रह चुके हैं। वहीं अभिनेता की मां ओडिशा के बलांगीर के महाराजा के बेटी थीं। अभिनेता ने 1990 में अवंतिका मनकोटिया से शादी की। दोनों एक बेटे के पेरेंट बने।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement