
विजय वर्मा और तमन्ना भाटिया लंबे समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। कपल का रिश्ता किसी से छुपा नहीं है। दोनों खुलकर एक-दूसरे को लेकर अपना प्यार जाहिर करते आए हैं। लेकिन, अब कपल के फैंस के लिए एक एक ऐसी खबर है, जो उन्हें निराश कर सकती है। विजय वर्मा और तमन्ना भाटिया को लेकर दावा किया जा रहा है कि दोनों का ब्रेकअप हो गया है। 2 साल तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद तमन्ना और विजय ने अपनी राहें अलग कर ली हैं। ये रूमर्स तब और तेज हो गए, जब तमन्ना और विजय ने अपने-अपने इंस्टाग्राम हैंडल से एक-दूसरे की तस्वीरें भी हटा दीं।
सोशल मीडिया से एक-दूसरे के साथ वाली तस्वीरें हटाईं
जी हां, तमन्ना और विजय ने इंस्टाग्राम से वो तस्वीरें हटा दी हैं, जिनमें दोनों साथ थे। हालांकि, कुछ दिनों पहले तक ऐसी खबरें आ रही थीं कि विजय और तमन्ना शादी की प्लानिंग कर रहे हैं। लेकिन, अब दोनों के ब्रेकअप की खबरों ने फैंस को निराश कर दिया है। अब तक कपल की ओर से कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी नहीं किया गया है, लेकिन कपल के फैंस उम्मीद जता रहे हैं कि काश ये खबर गलत हो।
क्या विजय वर्मा-तमन्ना भाटिया का ब्रेकअप हो गया?
पिंकविला की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि विजय वर्मा और तमन्ना भाटिया का ब्रेकअप हो गया है। दोनों का एक हफ्ते पहले ही ब्रेकअप हुआ है, मगर दोनों के रिश्ते में कोई कड़वाहट नहीं है। दोनों ने अच्छे दोस्त बनकर रहने का फैसला किया है। इन रिपोर्ट्स के बीच अब जब तमन्ना और विजय ने सोशल मीडिया से एक-दूसरे के साथ वाली तस्वीरें हटा दी हैं तो फैंस इन रिपोर्ट्स को सच मान रहे हैं।
2023 में रिलेशनशिप किया था पब्लिक
तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा ने 2023 में ही अपना रिलेशनशिप पब्लिक किया था। दोनों की साथ में कुछ तस्वीरें भई सामने आई थीं, जिसके बाद से ही दोनों की डेटिंग की चर्चाएं शुरू हो गई थीं। इसके अलावा दोनों 'लस्ट स्टोरीज 2' में भी साथ नजर आए थे। इस फिल्म के बाद ही दोनों ने अपना रिश्ता ऑफिशियल किया था। तब से लेकर अब तक दोनों ने कभी अपने रिश्ते को छिपाने की कोशिश नहीं की। कोई पार्टी हो या अवॉर्ड फंक्शन, हर जगह दोनों साथ ही नजर आते हैं, लेकिन अब दोनों के ब्रेकअप की खबर ने इनके फैंस को निराश कर दिया है।