Monday, December 16, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. EXCLUSIVE: 'मडगांव एक्सप्रेस' की स्टार कास्ट ने कई राज से उठाया पर्दा, मुन्ना भैया ने किया बड़ा खुलासा

EXCLUSIVE: 'मडगांव एक्सप्रेस' की स्टार कास्ट ने कई राज से उठाया पर्दा, मुन्ना भैया ने किया बड़ा खुलासा

फिल्म 'मडगांव एक्सप्रेस' से कुणाल खेमू निर्देशन की दुनिया में कदम रखने जा रहे हैं। वहीं इंडिया टीवी से खास बातचीत के दौरान 'मडगांव एक्सप्रेस' की स्टार कास्ट, प्रोड्यूसर से लेकर डायरेक्टर तक ने कई खुसाले किए हैं। दिव्येंदु शर्मा ने भी फिल्म के एक सीन को लेकर खुलासा किया।

Written By: Himanshi Tiwari @Himanshi200124
Published : Mar 17, 2024 13:19 IST, Updated : Mar 17, 2024 13:19 IST
Exclusive Interview of Kunal Kemmu to Munna Bhaiya talk about wearing saree in Madgaon Express- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV Madgaon Express की कास्ट और मुन्ना भैया ने किया खुलासा

रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर के एक्सेल एंटरटेनमेंट के बैनर तले बन रही अपकमिंग कॉमेडी फिल्म 'मडगांव एक्सप्रेस' का जब से ट्रेलर रिलीज हुआ लोगों के बीच इस फिल्म को लेकर जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है। वहीं 'मडगांव एक्सप्रेस' की स्टार कास्ट भी पिछले कुछ समय से चर्चा में है। इस फिल्म के साथ सैफ अली खान के जीजा कुणाल खेमू निर्देशन की दुनिया में कदम रखने जा रहे हैं। इंडिया टीवी से खास बातचीत के दौरान 'मडगांव एक्सप्रेस' की स्टार कास्ट, प्रोड्यूसर से लेकर डायरेक्टर तक ने कई खुसाले किए हैं। इस बीच मुन्ना भैया के नाम से मशहूर दिव्येंदु शर्मा ने भी फिल्म के एक सीन को लेकर खुलासा किया है।

कुणाल खेमू मडगांव एक्सप्रेस करना चाहते थे ये रोल

फिल्म 'मडगांव एक्सप्रेस' के डायरेक्टर कुणाल खेमू से पूछा गया कि अगर वो इस मूवी में कोई रोल प्ले करना चाहते तो वह कौन किरदार होता। एक्टर कुणाल खेमू ने खुलासा करते हुए कहा कि 'मैं इस फिल्म में दिव्येंदु शर्मा को जो रोल मिला है वो करना चाहता।' वहीं उनसे जब पूछा गया की शूटिंग सेट पर लेट कौन आता था तो उन्होंने कहा कि 'ऐसा कुछ नहीं हुआ सभी लोग टाइम पर आते थे क्योंकि हमें हमारे साथ काम कर रहे पूरे क्रू मेंबर के समय पर भी ध्यान देना था। अब तो वो पूराने दिन गए जब अब समय बर्बाद कर देते थे। अब समय पैसा बन चुका है।'

मुन्ना भैया ने किया बड़ा खुलासा

फिल्म 'मडगांव एक्सप्रेस' में मुन्ना भैया भी अपा जलवा दिखाने वाले हैं। इंडिया टीवी को दिए इंटरव्यू में, दिव्येंदु शर्मा फिल्म में अपने एक सीन को लेकर बड़ा खुलासा करते हुए कहा, 'मुझे साड़ी पहनने में बहुत दिक्कत हुई थी। सच बताउ तो साड़ी पहनना ही बड़ा मुश्किल काम है। मुझे साड़ी पहनते वक्त घबराहट होती थी, लेकिन बाद में मैंने सीख लिया की कैसे सब कुछ साड़ी पहनकर कंफर्टेबल हो कर सकते हैं।'

मडगांव एक्सप्रेस की कहानी गुदगुदाने को तैयार

फिल्म 'मडगांव एक्सप्रेस' सिनेमाघरों में हंसी का माहौल बनने के लिए पूरी तरह तैयार है। 'मडगांव एक्सप्रेस' के काहनी की बात करें तो इसमें तीन दोस्तों की तिकड़ी गोवा के लिए निकलती है। हालांकि, अलग-अलग परिस्थितियों में फंसने की वजह से यह ट्रिप तीनों के लिए एक सपना बन कर रह जाती है। वहीं फिल्म की कहानी में दिव्येंदु शर्मा के साथ-साथ प्रतीक गांधी, अविनाश तिवारी, नोरा फतेही, उपेंद्र लिमये और छाया कदम दर्शकों को एंटरटेनमेंट का डबल डोज देने वाले हैं।

फिल्म की स्टारकास्ट

इस साल की मोस्ट अवेटेड कॉमेडी फिल्म 'मडगांव एक्सप्रेस' में दिव्येंदु शर्मा, प्रतीक गांधी और अविनाश तिवारी के साथ नोरा फतेही, उपेंद्र लिमये और छाया कदम जैसे स्टार भी धमाका करते नजर आने वाले हैं। यह फिल्म लोगों को हंसी का भरपूर डोज देने का वादा करती है। इस फिल्म से दर्शकों को कॉमेडी, पागलपन धमाका और मस्ती का एक साथ मजा मिलेगा। 'मडगांव एक्सप्रेस' 22 मार्च, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।

ये भी पढ़ें:

कृति खरबंदा का ससुराल में ढोल नगाड़ों के साथ हुआ ग्रैंड वेलकम, पति पुलकित सम्राट संग किया डांस

सिद्धार्थ मल्होत्रा की 'योद्धा' ने बॉक्स ऑफिस पर दूसरे दिन दिखाया कमाल, कमाई में आया उछाल

'योद्धा' से लेकर 'नीरजा' तक, इन फिल्मों और सीरीज में दिखाई गई हाईजैक की कहानी

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement