Saturday, December 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. रौबदार अंदाज में वोट देने पहुंचा बाॅलीवुड का 'बैडमैन', मूंछों पर ताव देते दिखाया गजब का टशन

रौबदार अंदाज में वोट देने पहुंचा बाॅलीवुड का 'बैडमैन', मूंछों पर ताव देते दिखाया गजब का टशन

आज महाराष्ट्र में मतदान किया जा रहा है। सुबह से कई सितारे वोट देने के लिए मतदान केन्द्र पर पहुंच रहे हैं। इसी बीच अब हाल ही में बाॅलीवुड के 'बैडमैन' भी मतदान केन्द्र पर स्पाॅट हुए, जहां उनका गजब का ही अंदाज देखने को मिला।

Written By: Sarika Swaroop @sarikaswaroop8
Published : May 20, 2024 19:16 IST, Updated : May 20, 2024 19:16 IST
Gulshan Grover- India TV Hindi
Image Source : X रौबदार अंदाज में वोट देने पहुंचा फिल्मों का ये विलेन

इस वक्त पूरे देश में चुनावी माहौल चल रहा है। आज 6 राज्यों में लोकसभा चुनाव 2024 के पांचवे चरण की वोटिंग जारी है, जिसमें महाराष्ट्र का नाम भी शामिल है। ऐसे में पूरा बॉलीवुड लोकसभा चुनाव के 5वें चरण में वोट डालने के लिए बढ़-चढ़ भाग ले रहा है। बड़े-बड़े बॉलीवुड सितारे अपने पूरे परिवार के साथ वोट डालने पहुंचे हैं। अब तक शाहरुख खान, सलमान खान, अक्षय कुमार, अमिताभ बच्चन, जाह्नवी कपूर, वरुण धवन, अनिल कपूर, दीपिका पादुकोण , रणवीर सिंह, रेखा, रणबीर कपूर जैसे कई सितारे वोट दे चुके हैं। इसी बीच बाॅलीवुड के 'बैडमैन' भी वोटिंग बूथ पर स्पाॅट हुए, जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस दौरान उनका एक अलग ही अंदाज देखने को मिला।

मूंछों पर ताव देते दिखे 'बैडमैन'

गुलशन ग्रोवर ने हमेशा अपने किरदार से लोगों पर छाप छोड़ी है। उनके किरदारों की वजह से उन्हें बाॅलीवुड का 'बैडमैन' भी कहा जाता है। ऐसे में जब हाल ही में गुलशन ग्रोवर वोट देने के दौरान स्पाॅट हुए तो लोगों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। वहीं इस दौरान गुलशन ग्रोवर का एक अलग ही अंदाज भी देखने को मिला। फिल्मों में खूंखार विलेन के किरदार में नजर आने वाले गुलशन वोट देने के बाद अलग ही रौबदार स्टाइल में नजर आए। कैमरे के सामने मूंछों पर ताव देते हुए उन्होंने स्याही वाली उंगली फ्लांट करते हुए गजब का टशन दिखाया। गुलशन ग्रोवर का ये वीडियो देखकर ये कहने गलत नहीं होगा कि भले ही अब वह फिल्मों में कम दिखाई देते हैं, लेकिन उनका आज भी नहीं बदला है। अब गुलशन ग्रोवर का ये वीडियो सोशल मीडिया पर लोगों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है। 

गुलशन ग्रोवर के बारे में

बता दें कि गुलशन ग्रोवर को खूंखार विलेन के रूप में लोग याद करते हैं। 90 के दशक के फेमस विलेन गुलशन ग्रोवर एक्टिंग के मामले में बड़े-बड़े हीरो को टक्कर देते थे। लोग उन्हें नेगेटिव रोल में खूब पसंद करते हैं। गुलशन ग्रोवर 'सोनी महिवाल', 'दूध का कर्ज', 'इज्जत', 'राम लखन', अवतार, 'मोहरा', 'दिलवाले', 'लज्जा', समेत 400 से ज्यादा फिल्मों में अपने किरदार से लोगों का दिल जीत चुके हैं। 

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement