Saturday, December 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. जया बच्चन को रिलेशनशिप में नहीं पसंद ये बातें, अमिताभ बच्चन के लिए कभी नहीं किया इस शब्द का इस्तेमाल

जया बच्चन को रिलेशनशिप में नहीं पसंद ये बातें, अमिताभ बच्चन के लिए कभी नहीं किया इस शब्द का इस्तेमाल

जया बच्चन ने हाल में ही अपनी नातिन नव्या नवेली नंदा के साथ एक रिश्ते की बारीकियों को साझा किया है। उन्होंने रिलेशनशिप और प्यार पर बात की और बताया कि उन्होंने अमिताभ के लिए कुछ शब्दों का प्रयोग कभी नहीं किया।

Written By: Jaya Dwivedie @JDwivedie
Published : Feb 09, 2024 9:47 IST, Updated : Feb 09, 2024 9:47 IST
Amitabh bachchan jaya bachchan- India TV Hindi
Image Source : X अमिताभ बच्चन और जया बच्चन।

बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस जया बच्चन इन दिनों अपनी नातिन के साथ रिश्तों की गहराइयों पर बात करती नजर आती हैं। ये बातें वो 'व्हाट द हेल नव्या' पर साझा करती हैं। 'व्हाट द हेल नव्या' एक पॉडकास्ट सीरीज है जिसका हाल ही में दूसरा सीजन शुरू हुआ है। पॉडकास्ट में जया बच्चन, नव्या नवेली नंदा और श्वेता बच्चन को महिलाओं की तीन पीढ़ियों के रूप में दिखाया गया है जो प्यार, काम और जीवन पर अपने विचार साझा करती हैं। हाल में ही जया बच्चन ने अपने और अमिताभ से जुड़ी कुछ बातें साझा की हैं। 

इस बात को जरा भी पसंद नहीं करतीं जया बच्चन

जया बच्चन अपनी पोती नव्या नवेली नंदा के पॉडकास्ट व्हाट द हेल नव्या के नवीनतम एपिसोड में दिखाई दीं और डेटिंग और रिश्तों पर अपने विचार साझा किए। जया ने 25 साल की उम्र में अभिनेता अमिताभ बच्चन से शादी की थी और अब दोनों की शादी को 50 साल से ज्यादा हो गए हैं। बातचीत के दौरान नातिन नव्या यह जानने को उत्सुक थी कि जया रिश्तों में किस चीज को गलत मानती हैं यानी उनके लिए एक रिलेशनशिप में क्या रेड फ्लैग है। इस पर रिएक्ट करते हुए जया बच्चन ने कहा कि बुरा व्यवहार उनके लिए एक रिश्ते में सबसे खराब बात है। 

रिश्ते में सम्मान जरूरी

एक्ट्रेस ने बताया, 'एक चीज जो मुझे वास्तव में नही पसंद है वह यह है कि जब लोग 'तू' और 'तुम' कहते हैं, चाहे वह किसी से भी हो। क्या आपने कभी मुझे अपने दादाजी से 'तुम' का प्रयोग करते हुए बात करते हुए सुना है? मुझे लगता है कि इन चीजों के लिए सचेत प्रयासों की आवश्यकता होती है, जो आपकी पीढ़ी नहीं करती है। जब तक आप किसी का सम्मान नहीं करेंगे, तब तक प्यार नहीं होगा। सीमाएं बहुत महत्वपूर्ण हैं।'

जेन जी के लिए जया की सलाह

जया और अमिताभ उस वक्त प्यार कर बैठे जब अमिताभ स्ट्रगल कर रहे थे। वो इंडस्ट्री में अपना नाम बनाने की कोशिश कर रहे थे और जया पहले से ही इंडस्ट्री में कदम जमा चुकी थीं। वो उस दौर की बेहतरीन एक्ट्रेसेज में शुमार थीं। अमिताभ की पहली बड़ी हिट 'जंजीर' में एक साथ नजर आने के तुरंत बाद दोनों ने शादी कर ली थी। जब नव्या ने जया से पूछा कि उनके लिए प्यार का क्या मतलब है तो उन्होंने कहा, 'अनुकूलता, समझ, समायोजन।' इसी के साथ उन्होंने जेन जी ग्रुप के लिए भी एक अहम बात कही। एक्ट्रेस ने कहा, 'आप लोग रिलेशनशिप में आते हैं, प्यार नहीं करते।'

प्यार को लेकर जया बच्चन के विचार

प्यार पर चर्चा करते हुए उन्होंने आत्म-प्रेम और अपनी खुशी के लिए दूसरों पर निर्भर रहने के बारे में भी बात की। इसके बाद जया को एक सलाह याद आई जो उनकी सास तेजी बच्चन ने एक बार उन्हें दी थी। एक्ट्रेस ने कहा, 'मुझे याद है, मेरी सास हमेशा कहा करती थीं, 'तुम लोगों से जितनी कम उम्मीद करोगे, तुम्हें जीवन में उतनी ही कम निराशा का सामना करना पड़ेगा।' मैं उसका पालन करने की कोशिश करता हूं।' उन्होंने यह भी कहा, 'खुशी एक स्थिति से, एक भावना से आनी चाहिए, न कि इसकी किसी और से उम्मीद करने से।'

ये भी पढ़ें: 'तेरी बातों में ऐसा उल्झा जिया' देखते ही शाहिद कपूर की पत्नी ने किया रिएक्ट, पति को दिया 'लवर बॉय' का टैग

 करीना कपूर के लाडले नहीं बनना चाहते एक्टर, इस खिलाड़ी की कार्बन कॉपी बनने की रखते हैं ख्वाहिश

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement