Thursday, December 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. 'स्त्री 2' के लिए कंगना रनौत ने लिखा पोस्ट, श्रद्धा या राजकुमार को नहीं, इन्हें बताया फिल्म का असली हीरो

'स्त्री 2' के लिए कंगना रनौत ने लिखा पोस्ट, श्रद्धा या राजकुमार को नहीं, इन्हें बताया फिल्म का असली हीरो

राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर स्टारर स्त्री 2 इन दिनों सिनेमाघरों में छाई हुई है। फिल्म को दर्शकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। बॉलीवुड सितारों की भी इस पर शानदार प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है, अब कंगना रनौत ने भी इस फिल्म पर रिएक्शन दिया है।

Written By: Priya Shukla
Published : Aug 17, 2024 9:23 IST, Updated : Aug 17, 2024 9:23 IST
Kangana Ranaut- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM कंगना रनौत ने की स्त्री 2 की तारीफ

कंगना रनौत इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'इमरजेंसी' के प्रमोशन में व्यस्त चल रही हैं। पिछले दिनों ही फिल्म का ट्रेलर जारी किया गया था, जिस पर दर्शकों की जबरदस्त प्रतिक्रिया देखने को मिली। इस बीच कंगना ने 15 अगस्त को रिलीज हुई श्रद्धा कपूर-राजकुमार राव स्टारर हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘स्त्री 2’ पर रिएक्ट किया है। श्रद्धा कपूर, राजकुमार राव और पकंज त्रिपाठी स्टारर स्त्री 2 के फर्स्ट डे कलेक्शन से कंगना रनौत काफी खुश हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक लंबा-चौड़ा पोस्ट शेयर किया है, जिसमें अभिनेत्री ने फिल्म के असली हीरो के बारे में बात की है।

स्त्री 2 की फैन हुईं कंगना

कंगना रनौत ने फिल्म ‘स्त्री 2’ के पहले दिन के आंकड़ों को लेकर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने फिल्म की सफलता पर रिएक्ट किया है। शुक्रवार को हर तरफ स्त्री 2 के चर्चे रहे। ऐसे में 'इमरजेंसी' के प्रमोशन में व्यस्त कंगना ने भी श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की फिल्म के बॉक्स ऑफिस सक्सेस पर प्रतिक्रिया दी। 

कंगना रनौत का पोस्ट

कंगना रनौत ने स्त्री 2 की सफलता पर एक लंबा पोस्ट लिखा, जिसमें उन्होंने पूरी टीम को बधाई दी। कंगना ने अपने पोस्ट में लिखा- 'मूवी स्त्री-2 ने सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। फिल्म की पूरी टीम को बधाई, लेकिन एक फिल्म का असली हीरो उसका डायरेक्टर होता है। भारत में हम डायरेक्टर्स की उतनी तारीफ नहीं करते और न ही उन्हें फिल्म के हिट होने पर ज्यादा श्रेय दिया जाता है। यही वजह है कि बहुत सारे युवा, लेखक या निर्देशक नहीं, बल्कि एक्टर बनना चाहते हैं। फिल्मों में अपना करियर बनाने की चाहत रखने वाले जितने भी लोग आज तक मुझसे मिले हैं वे या तो एक्टर बनना चाहते हैं या सुपरस्टार। तो अगर सब एक्टर ही बन जाएंगे तो फिल्में कौन बनाएगा! सोचो!'

स्त्री 2 के निर्देशक अमर कौशिक की तारीफ की

कंगना रनौत ने अपने पोस्ट में ‘स्त्री 2’ के निर्देशक अमर कौशिक की भी जमकर तारीफ की है। कंगना ने पोस्ट में आगे लिखा- 'इसलिए उन अच्छे निर्देशकों के बारे में पढ़िए और जानिए जो आपको एंटरटेन करने के लिए इतनी कड़ी मेहनत करते हैं। उन्हें फॉलो करिए और उनकी जिंदगी के बारे में जानने की कोशिश करिए। उनकी तारीफ करिए… प्रिय अमर कौशिक सर, मोस्ट अवेटेड ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर फिल्म देने के लिए आपका बहुत-बहुत शुक्रिया।'

kangana ranaut

Image Source : INSTAGRAM
कंगना का पोस्ट

हंसल मेहता ने भी दी बधाई

कंगना रनौत ही नहीं, फिल्ममेकर हंसल मेहता ने भी 'स्त्री 2' की जबरदस्त ओपनिंग पर खुशी जाहिर की है। हंसल ने भी सोशल मीडिया के जरिए स्त्री 2 की टीम को बधाई दी। उन्होंने लिखा- 'ये टैलेंट की जीत है। ये राजकुमार राव की जीत है जो बहुत अच्छे एक्टर हैं। ये अमर कौशिक की भी जीत है, क्योंकि उनके अंदर एक स्क्रिप्ट को अच्छी फिल्म में बदलने की कला है। ये निरेन भट्ट जैसे लेखक की जीत है, जिन्होंने ‘तारक मेहता’ से अपनी शुरुआत की, फिर ‘भेड़िया’ और ‘मुंज्या’ जैसी फिल्में लिखीं।'

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement