Monday, July 14, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. करिश्मा कपूर के एक्स हस्बैंड संजय कपूर की ये ख्वाहिश अब कभी नहीं होगी पूरी, आखिरी इच्छा जानकर हो जाएंगे इमोशनल

करिश्मा कपूर के एक्स हस्बैंड संजय कपूर की ये ख्वाहिश अब कभी नहीं होगी पूरी, आखिरी इच्छा जानकर हो जाएंगे इमोशनल

बिजनेसमैन संजय कपूर की मौत ने लोगों को हैरान किया। उनकी मौत से लोगों को गहरा सदमा पहुंचा और इन्हीं लोगों में शामिल हैं कल्याणी साहा, जिन्होंने एक पोस्ट साझा कर बताया कि संजय की आखिरी इच्छा क्या थी, जो अब कभी पूरी नहीं हो पाएगी।

Written By: Jaya Dwivedie @JDwivedie
Published : Jun 19, 2025 11:55 IST, Updated : Jun 19, 2025 12:00 IST
Sunjay Kapur kalyani saha
Image Source : INSTAGRAM कल्याणी साहा, संजय कपूर और प्रिया सचदेव।

मशहूर उद्योगपति और करिश्मा कपूर के पूर्व पति संजय कपूर का 12 जून को इंग्लैंड में पोलो खेलते समय अचानक दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। उनकी इस असमय मौत से सिर्फ उनका परिवार ही नहीं, बल्कि उनके करीबी दोस्त भी बेहद सदमे में हैं। इन्हीं दोस्तों में से एक, ‘फैब्यूलस लाइव्स वर्सेज बॉलीवुड वाइव्स’ फेम कल्याणी साहा ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट साझा की, जिसमें उन्होंने संजय की अधूरी आखिरी इच्छा का जिक्र किया। इस पोस्ट में उन्होंने लिखा कि संजय ने अपने जीवन के आखिरी दिनों में कुछ खास सपनों और इच्छाओं का जिक्र किया था, जिन्हें वो पूरा करना चाहते थे, लेकिन अब वो सिर्फ यादें बनकर रह गईं।

कल्याणी ने संजय के बारे में की बात

कल्याणी ने लिखा कि संजय अपने जीवन को लेकर बेहद जुनूनी और जीवंत थे। वो हमेशा कुछ नया करने और अपने करीबियों के लिए खास पल संजोने की चाह रखते थे। उन्होंने एक खास योजना बनाई थी, जिसमें वह अपने दोस्तों और परिवार के साथ एक शांति भरा समय बिताना चाहते थे, लेकिन नियति को कुछ और ही मंजूर था। एक्ट्रेस और बिजनेसवुमन कल्याणी साहा ने हाल ही में संजय के साथ एक पुरानी तस्वीर साझा की और लिखा, 'सुंजय और मेरी दोस्ती पिछले तीन दशकों से बहुत अच्छी है। उनकी सबसे बड़ी शिकायत यह थी कि मैं इंस्टाग्राम पर बहुत ज्यादा पोस्ट करती थी। हालांकि उस खास भाव के साथ पोज देने में मुझे बहुत खुशी होती है। इनमें से कुछ तस्वीरें उनकी पोस्ट से हैं, लेकिन कैप्शन सब कुछ बयां कर देते हैं। वह ऐसे व्यक्ति थे जिन पर मैं भरोसा कर सकती थी, भले ही मैं उनसे हफ्तों तक बात न करूं। अपनी यात्राओं के बीच में जब वह छह घंटे दिल्ली में होते थे, तब मूसलाधार बारिश में गाड़ी चलाते हुए, मुझे शांत करने के लिए आते थे, लंबी दूरी से मेरी निगरानी करते थे या मेरे बिजनेस के बारे में मार्गदर्शन देते थे या मेरे संदिग्ध विकल्पों के बारे में मुझे अंतहीन व्याख्यान देते थे, वह कई बार असहनीय होते थे और हम भाई-बहनों की तरह झगड़ते थे।'

कल्याणी के थे काफी क्लोज

इसी कड़ी में कल्याणी ने आगे लिखा, 'उन्होंने मेरे हर बिजनेस का समर्थन किया, चाहे वह मेरी कला हो या रेजोन, मुझे हमेशा अपनी उद्यमशीलता पर गर्व करते हुए आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। ताहिरा के लिए उनका प्यार बेमिसाल था। हर पीढ़ी के लिए सबसे मजेदार व्यक्ति थे। संजय ने जो भी काम किया उसके प्रति उनका समर्पण और प्रतिबद्धता जुनूनी और प्रतिस्पर्धी थी। वह जो भी काम करें, उसमें सर्वश्रेष्ठ हो। चाहे वह पोलो हो या अपने पिता के व्यवसाय की बागडोर संभालना। उनकी शादी प्रिया से हुई, जो एक दृढ़ इच्छाशक्ति वाली महिला हैं और जिसकी राय और सलाह उसके जीवन पर राज करती थी।'

यहां देखें पोस्ट

ये थी संजय की ख्वाहिश

इस बारे में बात करते हुए कल्याणी ने आगे लिखा, 'सुंजय को सार्वजनिक भाषण देना बहुत पसंद था और वह इसमें बहुत अच्छा था, लेकिन विषय कोई भी हो हर दूसरे वाक्य में प्रिया का नाम लिया जाता था। उसकी प्राथमिकता उसकी पत्नी और बच्चे थे। अपने जीवन काल की लंबी अवधि की तलाश अब विडंबनापूर्ण और क्रूर है क्योंकि उसने मुझे बताया कि कैसे उसे छोटे अजारियस के लिए सबसे योग्य पिता बनना था और कम से कम 100 साल जीना था। मैं ताहिरा के साथ उसे अपना पहला पोलो मैच खेलते हुए देख रही थी और यह जानकर आश्चर्यचकित थी कि उसे इस बहुत कठिन खेल को शुरू किए एक साल से भी कम समय हुआ है और उसने घुड़सवारी भी सीखी है।'

परिवार मानती थीं कल्याणी

इस पोस्ट को खत्म करते हुए कल्याणी ने आगे लिखा, 'कितनी जल्दी और आसानी से वह सूर्यास्त में घुड़सवारी करने चला गया, वह काम कर रहा था जो उसे सबसे ज्यादा पसंद था... प्यार, सम्मान और नायक पूजा की विरासत छोड़कर। मैं बहुत भाग्यशाली हूं कि वह मेरे जीवन का हिस्सा था। उसे परिवार, तीसरी बहन कहने के लिए बहुत भाग्यशाली हूं। उनका प्यार, समर्थन और अटूट वफादारी। मेरा जेम्स बॉन्ड मुझे और उन सभी लोगों को छोड़ गया है जिनकी जिंदगी को उसने कुछ समय के लिए भी छुआ, हिलाया, उभारा और झकझोरा।' 

तीन बार हुई थी संजय की शादी

अब संजय की ये ख्वाहिश सभी को भावुक कर रही है। संजय कपूर ने 2003 में बॉलीवुड अभिनेत्री करिश्मा कपूर से शादी की थी। गौरतलब है कि यह संजय की दूसरी शादी थी, इससे पहले उन्होंने मुंबई की फैशन डिजाइनर नंदिता महतानी से शादी की थी। हालांकि करिश्मा के साथ उनका रिश्ता 2016 में तलाक पर खत्म हो गया। इस जोड़े ने दो बच्चों कियान और समायरा का स्वागत किया।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement