Monday, June 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. 'उन्होंने मुझे प्रपोज किया था...' शम्मी कपूर के बारे में सवाल सुन बोलीं मुमताज, आखिरी मुलाकात भी आई याद

'उन्होंने मुझे प्रपोज किया था...' शम्मी कपूर के बारे में सवाल सुन बोलीं मुमताज, आखिरी मुलाकात भी आई याद

एक दौर था जब मुमताज और शम्मी कपूर एक-दूसरे से बेइंतहा मोहब्बत करते थे। ये बात किसी से छुपी नहीं है। अब मुमताज ने हाल ही में शम्मी कपूर के साथ अपनी लव स्टोरी और आखिरी मुलाकात याद की।

Written By: Priya Shukla
Published : May 24, 2025 9:18 IST, Updated : May 24, 2025 9:18 IST
mumtaz
Image Source : INSTAGRAM शम्मी कपूर, मुमताज।

बॉलीवुड में ऐसी कई प्रेम कहानियां हैं, जो कभी मुकम्मल तो नहीं हो सकीं, लेकिन किसी से छुपी भी नहीं हैं। मुमताज और शम्मी कपूर की लव स्टोरी भी इन्हीं लव स्टोरीज में से एक है। 60-70 के दशक की टॉप अभिनेत्री रहीं मुमताज एक समय पर उस दौर के टॉप अभिनेता रहे शम्मी कपूर के प्यार में गिरफ्तार थीं। मुमताज, शम्मी कपूर शादी करने वाले थे, लेकिन अभिनेत्री ने सिर्फ इस वजह से शादी से इनकार कर दिया, क्योंकि वह आगे भी काम करना चाहती थीं। मगर कपूर खानदान इसकी परमिशन नहीं देता। हालांकि, व्यवसायी मयूर माधवानी से शादी के बाद भी उन्हें ऐसा ही करना पड़ा। हाल ही में मुमताज ने शम्मी कपूर के साथ अपनी प्रेम कहानी और उनसे अपनी आखिरी मुलाकात के बारे में बात की।

मुमताज ने शम्मी कपूर संग अपनी लव स्टोरी पर की बात

रेडियो नशा से बातचीत में मुमताज ने पुरानी यादें साझा कीं। इस दौरान मुमताज ने देव आनंद के साथ अपनी दोस्ती और शम्मी कपूर के साथ अपनी लव स्टोरी के बारे में भी बात की। देव आनंद के साथ अपनी दोस्ती के बारे में बात करते हुए कहा- 'देव आनंद मुझे मुमजी कहकर बुलाते थे... मेरे सभी हीरो मुझसे प्यार करते थे। अक्सर मेरे सह-कलाकारों के साथ रोमांटिक लिंक-अप की खबरें आती थीं क्योंकि वे सभी मुझसे प्यार करते थे।'

शम्मी ने मुझे प्रपोज किया था- मुमताज

शम्मी कपूर के साथ अपनी लव स्टोरी के बारे में बात करते हुए मुमताज ने कहा- "शम्मी कपूर इतने अच्छे दिखते थे कि कोई भी लड़की उन पर मोहित होने से खुद को नहीं रोक पाती थी।" जब उनसे पूछा गया कि उनकी और शम्मी कपूर की प्रेम कहानी कैसे शुरू हुई, तो मुमताज ने मुस्कुराते हुए कहा, "आपने भी तो प्यार किया होगा, आपको कैसे हुआ? उन्होंने मुझे प्रपोज भी किया था।"

मैं और शम्मी कपूर एक-दूसरे से बेहद प्यार करते थे- मुमताज

वहीं शम्मी कपूर को याद करते हुए मुमताज ने Rediff.com से कहा था, "मुझे नहीं लगता कि कोई मुझे उतना प्यार दे सकता है जितना उन्होंने मुझ पर बरसाया। मैं उन्हें कभी नहीं भूली। आज भी, जब उनका नाम लिया जाता है, तो मेरी आंखों में आंसू आ जाते हैं। यह कोई लव अफेयर नहीं था, यह इससे कहीं बढ़कर था। हम एक-दूसरे से बेहद प्यार करते थे।"

मैं उन्हें मरते हुए नहीं देख सकती थी- मुमताज

शम्मी कपूर से अपनी आखिरी मुलाकात याद करते हुए मुमताज भावुक हो गईं और कहा- 'वह अभी भी शराब पी रहे थे... मैंने उससे पूछा, ‘जब आप ठीक नहीं हें तो शराब क्यों पी रहे हैं?’ 'उन्होंने कहा कि वह ज्यादा दिन नहीं जी पाएंगे और मैंने उनसे कहा, ‘तो पी लीजिए, मजे करिए।' मैं और क्या कह सकती थी? मैं उन्हें रोक नहीं सकी। मैं उनके साथ कुछ देर बैठी और वापस आ गई। मैं उन्हें मरते हुए नहीं देख सकती थी।'

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement