Sunday, June 22, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. जमींदार परिवार का चिराग, फिर भी गार्ड की नौकरी की और धनिया तक बेची, आज एक्टर को बॉलीवुड ठोकता है सलाम

जमींदार परिवार का चिराग, फिर भी गार्ड की नौकरी की और धनिया तक बेची, आज एक्टर को बॉलीवुड ठोकता है सलाम

नवाजुद्दीन सिद्दीकी आज अपना 51वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस खास मौके पर फिल्मी सितारों समेत फैन्स ने उन्हें बधाई संदेश भेजे हैं।

Written By: Shyamoo Pathak
Published : May 19, 2025 6:36 IST, Updated : May 19, 2025 6:36 IST
nawazuddin Siddiqui
Image Source : INSTAGRAM नवाजुद्दीन सिद्दीकी

बॉलीवुड स्टार नवाजुद्दीन सिद्दीकी आज 51 साल के हो गए हैं। नवाज के जन्मदिन पर बॉलीवुड सितारों समेत तमाम फैन्स ने उन्हें सोशल मिडिया पर बधाई दी है। अपने करियर में नवाजुद्दीन ने अब तक 114 से ज्यादा फिल्मों और सीरीज में काम किया है। इस दौरान 42 से ज्यादा अवॉर्ड्स अपने नाम किए और एक्टिंग के सुपरस्टार कहलाए। लेकिन कम ही लोग जानते हैं नवाजुद्दीन की स्टारडम की जर्नी काफी मुश्किलों से भरी रही है। नवाजुद्दीन सिद्दीकी भले ही एक जमींदार परिवार से आते हैं लेकिन सपनों का पीछे करते-करते पेट पालने के लिए कई तरह के काम भी किए हैं। सुरक्षा गार्ड की नौकरी से लेकर धनिया बेचने जैसे काम कर चुके नवाजुद्दीन सिद्दीकी आज बॉलीवुड के हिट एक्टर्स में गिने जाते हैं। 

इन फिल्मों में बटोरी तारीफें

नवाजुद्दीन सिद्दीकी का जन्म मुजफ्फरनगर जिले के एक छोटे से शहर बुधाना में हुआ था। नवाज ने बॉलीवुड की कुछ प्रमुख फिल्मों में काम किया है, जिनमें ब्लैक फ्राइडे (2004), न्यूयॉर्क (2009), पीपली लाइव (2010), कहानी (2012), गैंग्स ऑफ वासेपुर (2012) और गैंग्स ऑफ वासेपुर - भाग 2 (2012) शामिल हैं। स्थानीय कॉलेज से विज्ञान में स्नातक करने के बाद उन्होंने कुछ समय के लिए एक पेट्रोकेमिकल कंपनी में रसायनज्ञ के रूप में काम किया। लेकिन जल्द ही बोरियत होने लगी और वे दिल्ली चले गए, यहां अगले डेढ़ साल की अवधि में उन्होंने एक कार्यालय में चौकीदार की नौकरी करते हुए नाटक देखना शुरू कर दिया। वे साक्षी थिएटर ग्रुप से जुड़े और मनोज बाजपेयी और सौरभ शुक्ला जैसे अभिनेताओं के साथ काम किया। आखिरकार उन्होंने 1996 में नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा (NSD) नई दिल्ली से स्नातक की उपाधि प्राप्त की। अब वे एक प्रसिद्ध अभिनेता हैं। 

आमिर खान की फिल्म से किया डेब्यू

एनएसडी से स्नातक करने के बाद नवाज मुंबई चले गए। नवाजुद्दीन ने 1999 में आमिर खान अभिनीत सरफरोश में एक छोटी सी भूमिका के साथ बॉलीवुड में अपनी शुरुआत की। मुंबई जाने के बाद उन्होंने टेलीविजन में काम पाने की कोशिश की लेकिन उन्हें ज्यादा सफलता नहीं मिली। अपने डेब्यू के बाद वे छोटी भूमिकाओं में दिखाई दिए, जहां उनके दमदार अभिनय के बावजूद उन्हें किसी ने नोटिस नहीं किया। उन्होंने 2003 में एक छोटी फिल्म द बाईपास की, जिसमें वे अभिनेता इरफान खान के साथ नजर आए। 2002 और 2005 के बीच वे बेरोजगार थे। अनुराग कश्यप की ब्लैक फ्राइडे (2007) में उनकी उपस्थिति ने अन्य शक्तिशाली भूमिकाओं के लिए मार्ग प्रशस्त किया। फीचर फिल्म में उनकी पहली मुख्य भूमिका प्रशांत भार्गव की पतंग में थी जिसका प्रीमियर बर्लिन फिल्म फेस्टिवल में हुआ था, जिसके लिए नवाजुद्दीन के अभिनय की विश्व प्रसिद्ध फिल्म समीक्षक रोजर एबर्ट ने प्रशंसा की थी। 2009 में वे देव डी फिल्म के हिट गाने 'इमोशनल अत्याचार' में एक कैमियो भूमिका में दिखाई दिए, जिसमें उन्होंने रंगीला के रूप में अपने जोड़ीदार रसीला के साथ काम किया। आमिर खान प्रोडक्शंस की पीपली लाइव (2010) में एक पत्रकार की भूमिका थी। उस फिल्म ने उन्हें पहली बार एक अभिनेता के रूप में पहचान दिलाई। इसके बाद उसी वर्ष तिग्मांशु धूलिया द्वारा निर्देशित बायोपिक, पान सिंह तोमर में पुलिस मुखबिर गोपी की भूमिका निभाई।

कहानी फिल्म ने दिलाई पहचान 

फिल्म कहानी (2012) के बाद नवाज घर-घर में मशहूर हो गए, जिसमें उन्होंने एक चिड़चिड़े स्वभाव वाले पुलिस अधिकारी खान की भूमिका निभाई। इसके बाद गैंग्स ऑफ वासेपुर ने उनकी प्रसिद्धि को और बढ़ाया। उन्होंने आशिम अहलूवालिया की मिस लवली में सोनू दुग्गल के रूप में अपनी पहली मुख्य भूमिका निभाई, जिसका प्रीमियर 2012 के कान फिल्म समारोह में हुआ, एक ऐसी भूमिका जिसे नवाजुद्दीन ने अपना अब तक का सबसे वास्तविक प्रदर्शन बताया। नवाजुद्दीन आमिर खान की 2012 में रिलीज हुई तलाश में नजर आए। गैंग्स ऑफ वासेपुर को नवाजुद्दीन के करियर को परिभाषित करने वाली फिल्म माना जाता है, जिसमें उन्होंने मनोज बाजपेयी द्वारा निभाए गए सरदार खान के दूसरे बेटे फैजल खान की भूमिका निभाई थी। गैंग्स ऑफ वासेपुर में उनकी भड़कीली पोशाक, शानदार लहजे और अलग-थलग व्यवहार ने बॉलीवुड आलोचकों पर अपनी छाप छोड़ी। 

अब हैं एक्टिंग के सुपरस्टार

बता दें कि नवाजुद्दीन को अब बॉलीवुड में एक्टिंग का सुपरस्टार माना जाता है। नवाजुद्दीन अब तक अपने करियर में कई सुपरहिट फिल्मों में दमदार किरदार निभाकर वाहवाही बटोर चुके हैं। इतना ही नहीं नवाजुद्दीन ने अपने करियर के शुरुआती दिनों में रणवीर सिंह जैसे कलाकारों को एक्टिंग की भी ट्रेनिंग दी है। नवाज अब हीरो से लेकर विलेन के किरदारों में कमाल करते दिखते हैं। आज जन्मदिन के खास मौके पर फैन्स ने उन्हें पुराने किरदारों के जरिए याद किया है। 

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement