Tuesday, November 11, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. पवन कल्याण की 'ओजी' ने बॉक्स ऑफिस पर मचाई धूम, पहले दिन कमाए इतने करोड़

पवन कल्याण की 'ओजी' ने बॉक्स ऑफिस पर मचाई धूम, पहले दिन कमाए इतने करोड़

पवन कल्याण स्टारर फिल्म 'दे कॉल हिम ओजी' 25 सितंबर, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। फिल्म को आलोचकों और दर्शकों दोनों से मिले-जुले रिव्यू मिले हैं। उम्मीद है कि यह पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर शानदार ओपनिंग करेगी।

Written By: Himanshi Tiwari @Himanshi200124
Published : Sep 25, 2025 11:41 pm IST, Updated : Sep 25, 2025 11:41 pm IST
Pawan Kalyan- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM/@DVVMOVIES पवन कल्याण

पवन कल्याण की फिल्म 'दे कॉल हिम ओजी' भारत की अब तक की सबसे सफल ओपनिंग वाली फिल्म बन गई है जो अभिनेता के करियर की अभी तक की सबसे बड़ी ओपनिंग है। इस मोस्ट अवेटेड गैंगस्टर एक्शन थ्रिलर फिल्म को 25 सितंबर को बहुत धूमधाम और उत्साह के साथ सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था। फिल्म 'ओजी' को आलोचकों और दर्शकों दोनों से मिले-जुले रिव्यू मिले हैं। हालांकि, यह साफ है कि सुपरस्टार के प्रशंसक इस फिल्म को लेकर बहुत उत्साहित थे और उम्मीद है कि यह आने वाले दिनों में बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई करेगी।

पवन कल्याण की ओजी का पहले दिन का कलेक्शन

इंडस्ट्री ट्रैकर सैकनिल्क के अनुसार, पवन कल्याण और इमरान हाशमी स्टारर यह फिल्म भारत में पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर लगभग 75-80 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है जो एक शानदार ओपनिंग होगी। जी हां, 25 सितंबर को रात 11 बजे तक इस फिल्म 'ओजी' ने बॉक्स ऑफिस पर 70 करोड़ रुपये की कमाई की है। अगर रात के शो में भी अच्छी भीड़ रही, तो कलेक्शन 80 करोड़ रुपये से भी ज्यादा हो सकता है। 'दे कॉल हिम ओजी' के वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो उम्मीद है कि यह पहले दिन 100 करोड़ रुपये से ज्यादा का ग्रॉस कलेक्शन कर सकती है। तेलुगु फिल्म को हिंदी, कन्नड़, तमिल और मलयालम सहित कई भाषाओं में रिलीज किया गया।

फिल्म ओजी ने बॉक्स ऑफिस पर रचा इतिहास

इंडस्ट्री ट्रैकर सैकनिल्क की लेटेस्ट अपडेट में खुलासा हो गया है कि फिल्म ने सिर्फ भारत में पेड प्रीमियर से 20.25 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की है, जिसने पवन कल्याण की फिल्म 'हरि हारा वीरा मल्लू' का 15 करोड़ रुपये का पुराना रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है। यह भारतीय बॉक्स ऑफिस पर अब तक का सबसे बड़ा पेड प्रीमियर कलेक्शन है। वहीं, फिल्ममेकर DVV एंटरटेनमेंट ने भी इस खबर की पुष्टि की और कहा, 'यह पावरस्टार की फिल्म है, जिसने इतिहास रचते हुए दर्शकों में जबरदस्त क्रेज पैदा कर दिया है। OG ने भारत में अब तक के सभी प्रीमियर कलेक्शन का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।'

दे कॉल हिम ओजी पहले दिन: ऑक्यूपेंसी

गुरुवार को 'दे कॉल हिम ओजी' की तमिल में कुल ऑक्यूपेंसी 66.63% रही है।

सुबह के शो: 71.15%

दोपहर के शो: 61.73%

शाम के शो: 67.00%

गुरुवार को 'दे कॉल हिम ओजी' की हिंदी में कुल ऑक्यूपेंसी 8.98% देखने को मिली।

सुबह के शो: 6.90%

दोपहर के शो: 11.02%

शाम के शो: 9.01%

ये भी पढ़ें-

दिलजीत दोसांझ इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड्स के लिए हुए नॉमिनेट, 'अमर सिंह चमकीला' एक्टर का विदेश में दिखेगा जलवा

नागार्जुन की फोटो-वीडियो का हुआ दुरुपयोग, खटखटाया दिल्ली हाई कोर्ट का दरवाजा, पर्सनैलिटी राइट्स से जुड़ा है मामला

Latest Bollywood News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement