दिलजीत दोसांझ को इंटरनेशनल एमी अवार्ड्स 2025 में 'बेस्ट परफॉर्मेंस बाय एन एक्टर' के लिए नॉमिनेट किया गया है। नेटफ्लिक्स की बायोपिक ड्रामा 'अमर सिंह चमकिला' में पंजाब के मशहूर सिंगर चमकीला का किरदार निभाने के लिए दिलजीत को यह नामांकन मिला है। इंटरनेशनल एमी अवार्ड्स के नॉमिनेशन का ऐलान सोशल मीडिया पर हो गया है। इस नॉमिनेशन लिस्ट में नेटफ्लिक्स की मूवी और दिलजीत दोसांझ का दर्ज हो गया है। वहीं, भारत को दूसरा नॉमिनेशन भी 'अमर सिंह चमकीला' के लिए मिला है, जिसका निर्देशन इम्तियाज अली ने किया है। इससे पहले नेटफ्लिक्स की 'दिल्ली क्राइम' ने 2020 में 48वें इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड्स में बेस्ट ड्रामा सीरीज का अवॉर्ड जीतकर इतिहास रचा था। ऋचा मेहता द्वारा बनाई गई यह सीरीज 2012 के दिल्ली गैंगरेप केस पर आधारित थी, जिसमें डीसीपी वर्तिका चतुर्वेदी की पुलिस जांच को दिखाया गया था, जिसका किरदार शेफाली शाह ने निभाया था।
दिलजीत दोसांझ एमी अवॉर्ड्स 2025 के लिए हुए नॉमिनेट
इंटरनेशनल एकेडमी ऑफ टेलीविजन आर्ट्स एंड साइंसेज ने 25 सितंबर, 2025 को इंटरनेशनल एमी अवार्ड्स के लिए नामांकन की घोषणा की। 16 श्रेणियों में 26 देशों के 64 धुरंधर हैं। इंटरनेशनल एकेडमी के अध्यक्ष और सीईओ ब्रूस एल पैसनर ने ये ऐलान किया है। बता दें कि एमी अवॉर्ड्स 2025 या 77वें प्राइमटाइम एमी पुरस्कार 14 सितंबर 2025 को लॉस एंजेलिस के पीकॉक थिएटर में आयोजित किया जाएगा, जिसमें 2024-2025 सीजन की सर्वश्रेष्ठ टेलीविजन प्रस्तुतियों को सम्मानित करने वाले हैं।

अमर सिंह चमकीला से चमकी दिलजीत की किस्मत
'अमर सिंह चमकीला' 12 अप्रैल, 2024 में नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी। इस फिल्म में पंजाब के एक दलित सिख परिवार में जन्मे चमकीला की कहानी दिखाया है। वह फैक्ट्री की जिंदगी से नाखुश होता है और बाद में प्यार, विद्रोह जैसे विषयों पर लिखे अपने गीतों के कारण एक सुपरस्टार बन गया था। फिल्म में चमकीला के शानदार करियर और 27 साल की उम्र में हुई उनकी दुखद हत्या की कहानी दिखाई है। फिल्म में परिणीति चोपड़ा ने अमरजोत का किरदार निभाया है जो चमकीला की दूसरी पत्नी थी। फिल्म का संगीत ए आर रहमान ने दिया है।
दिलजीत दोसांझ की अपकमिंग फिल्में
वहीं, दिलजीत दोसांझ हाल ही में 'सरदार जी 3' में नजर आए। अमर हुंडल के निर्देशन में बनी इस फिल्म में नीरू बाजवा, गुलशन ग्रोवर और सपना पब्बी जैसे कलाकार भी हैं। यह फिल्म 27 जून को विदेशों में रिलीज हुई थी। अब यह सिंगर-एक्टर जल्द ही इम्तियाज अली के साथ एक पीरियड ड्रामा में काम करते नजर आएंगे। इस फिल्म के टाइटल का ऐलान अभी नहीं हुआ है। वहीं, 'बॉर्डर' (1997) की सीक्वल में सनी देओल, वरुण धवन, अहान शेट्टी और सोनम बाजवा के अलावा दिलजीत दोसांझ भी मुख्य भूमिका में होंगे।
ये भी पढ़ें-
अविका गौर को लगी मिलिंद चानवानी के नाम की हल्दी, 'पति, पत्नी और पंगा' के सेट से झलकियां आई सामने