Monday, November 10, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. अविका गौर को लगी मिलिंद चानवानी के नाम की हल्दी, 'पति, पत्नी और पंगा' के सेट से झलकियां आई सामने

अविका गौर को लगी मिलिंद चानवानी के नाम की हल्दी, 'पति, पत्नी और पंगा' के सेट से झलकियां आई सामने

अविका गौर और मिलिंद चानवानी की हल्दी सेरेमनी की तस्वीरें और वीडियो सामने आई है। उन्होंने रियलिटी शो 'पति, पत्नी और पंगा' के सेट पर अपनी शादी की रस्में निभाई।

Written By: Himanshi Tiwari @Himanshi200124
Published : Sep 25, 2025 09:56 pm IST, Updated : Sep 25, 2025 09:56 pm IST
avika gor- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM/@AVIKAGOR अविका गौर और मिलिंद चानवानी

टेलीविजन एक्ट्रेस अविका गौर और सामाजिक कार्यकर्ता मिलिंद चानवानी ने अपनी हल्दी की रस्म नेशनल टेलीविजन पर निभाई। ये खूबसूरत कपल इन दिनों हिट सेलिब्रिटी रियलिटी शो 'पति, पत्नी और पंगा' में दिख रहा है जो 30 सितंबर को शादी करने जा रहा है। उनकी पूरी जर्नी, प्रपोजल से लेकर फेरों तक, कलर्स टीवी शो और जिओ हॉटस्टार पर दिखाई जाएगी। पिछले हफ्ते अविका और मिलिंद ने 'पति, पत्नी और पंगा' के सेट पर अपने शानदार शादी के निमंत्रण कार्ड की झलक दिखाई थी। अब, इंटरनेट पर उनकी हल्दी सेरेमनी की वीडियो सामने आए हैं, जिसमें अविका और मिलिंद एक-दूसरे के साथ जमकर मस्ती करते नजर आ रहे हैं।

अविका गौर और मिलिंद चानवानी की हल्दी सेरेमनी

कपल की हल्दी सेरेमनी के कई वीडियो ऑनलाइन सामने आए। इनमें अविका एक खूबसूरत ऑल-ब्लू लहंगे में बेहद खूबसूरत लग रही थीं, जबकि मिलिंद ने ब्लैक शिमरी टक्सीडो पहनकर पारंपरिक लुक से हटकर कुछ अलग पहना था। शो के कंटेस्टेंट कपल पर मजाकिया अंदाज में हल्दी लगाते और हंसते-खेलते दिखे, जबकि कपल का परिवार भी इस खास मौके पर मौजूद था।

करण कुंद्रा-तेजस्वी प्रकाश भी हल्दी सेरेमनी में शामिल हुए

सेरेमनी में ग्लैमर और बढ़ गया जब करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश भी शामिल हुए। सेट से एक वीडियो में दोनों हल्दी से सने हुए और वेन्यू से बाहर निकलते दिखे। करण ने इंडो-वेस्टर्न आउटफिट पहना था, जबकि तेजस्वी पीले और हरे रंग की साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही थीं। हल्दी सेरेमनी से पहले कपल ने 22 सितंबर को मुंबई के सिद्धिविनायक मंदिर जाकर अपनी शादी की रस्में शुरू कीं और अपनी नई जिंदगी के लिए आशीर्वाद मांगा।

पति पत्नी और पंगा का धमाका

सोनाली बेंद्रे और कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी की होस्टिंग वाला शो 'पति, पत्नी और पंगा' मशहूर सेलिब्रिटी जोड़ों की असली जिंदगी की झलक दिखाता है। अविका गौर और मिलिंद चानवानी के अलावा इस शो में सुदेश लेहरी-ममता लेहरी, अभिनव शुक्ला-रुबीना दिलैक, हिना खान-रॉकी जायसवाल, स्वरा भास्कर-फहाद अहमद, गुरमीत चौधरी-देबिना बनर्जी और गीता फोगाट-पवन कुमार भी शामिल हैं।

ये भी पढ़ें-

जैकी श्रॉफ ने बेटी को दिया सरप्राइज, पहुंचे 'छोरियां चली गांव' के सेट पर, पापा को देख भावुक हुई कृष्णा

15 करोड़ में बनी इस कल्ट हॉरर फिल्म के दूसरे पार्ट का हुआ ऐलान, सोहम शाह ने दिया बड़ा अपडेट

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement