
'पंचायत 4' का ट्रेलर आ चुका है जो लोगों को बहुत पसंद आ रहा है। दर्शक सीरीज के नए सीजन के लिए काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं। ओटीटी पर सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली इस सीरीज में मंजू देवी और क्रांति देवी के बीच चुनावी जंग देखने को मिलने वाली है। इसकी स्टार कास्ट भी लगातार सुर्खियों में बनी हुई है। वहीं इन दिनों रिंकी का किरदार निभाने वाली संविका भी चर्चा में है। पंचायत सीजन 4 में नजर आने वाली रिंकी को तो आप जानते हैं। लेकिन, क्या आपको पता है कि वह हीरोइन कैसे बनीं और इसके पीछे की कहानी क्या थी। चलिए जानते हैं कि संविका ने कैसे अपना एक्टिंग करियर शुरू किया।
इंजीनियर से बनी एक्ट्रेस
प्राइम वीडियो की सुपरहिट वेब सीरीज 'पंचायत' एक्ट्रेस संविका ने अपने माता-पिता को झूठ बोलकर फिल्मों में हीरोइन बनने का रास्ता चुना था। सोशल मीडिया पर जितेंद्र कुमार (सचिव जी), रघुबीर यादव, नीना गुप्ता, चंदन रॉय, संविका, दुर्गेश कुमार और अशोक पाठक आए दिन किसी न किसी वजह से चर्चा में रहते हैं। वहीं 'पंचायत 4' के ट्रेलर रिलीज के बाद से अब प्रधान जी की बेटी रिंकी भी सुर्खियों में बनी हुई हैं। संविका मध्य प्रदेश के जबलपुर की रहने वाली हैं। डिजिटल कमेंट्री के साथ एक पॉडकास्ट में उन्होंने खुलासा किया था, 'माता-पिता चाहते थे कि मैं अच्छी नौकरी... लेकिन, मुझे यह सब मंजूर नहीं था और 9 से 5 की नौकरी नहीं करनी चाहती थी, बल्कि एक्टिंग में अपना करियर बनाना चाहती थीं। इसलिए उन्हें झूठ बोलकर एक्टिंग शुरू की और मैंने उनकी खुशी के लिए इंजीनियरिंग की पढ़ाई भी पूरी कर ली।'
प्रधान जी की बेटी रिंकी असल जिंदगी में हैं हूर की परी
बहुत कम लोग जानते हैं कि एक्ट्रेस का असली नाम संविका नहीं है, बल्कि उनका रियल नाम पूजा सिंह है। इस बात का खुलासा भी उन्होंने इसी पॉडकास्ट में किया था। आईएमबीडी के अनुसार, संविका ने आउटफिट असिस्टेंट डायरेक्टर के रूप में अपने करियर शुरूआत की। इसके साथ-साथ वह ऑडिशन भी देती थीं। उन्होंने 'हजामत' और 'लखन लीला भार्गव' जैसी वेब सीरीज में भी काम किया। लेकिन, असली पहचान 'पंचायत' सीरीज से मिली। ऑन स्क्रीन सिंपल दिखने वाली यह एक्ट्रेस रियल लाइफ में बेहद स्टाइलिश दिखती हैं।