
राजेश खन्ना को आज भी बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार के तौर पर याद किया जाता है। राजेश खन्ना ने अपने फिल्मी करियर में एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया और ये टैग हासिल किया। फैंस के बीच उनकी दीवानगी के किस्से आज भी फेमस हैं। एक समय में राजेश खन्ना वो नाम बन चुके थे, जिनका नाम बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की सफलता की गारंटी माना जाता था। लोग राजेश खन्ना का नाम सुनकर ही सिनेमाघर पहुंच जाते हैं। उनके स्टारडम का जलवा ही अलग था। लेकिन, एक समय ऐसा भी आया जब राजेश खन्ना का स्टार पावर डगमगाने लगा। इसी बीच उन्हें वो फिल्म ऑफर हुई, जिसने उनके लड़खड़ाते करियर को सहारा दिया।
लीड रोल में नहीं थे राजेश खन्ना
हम जिस फिल्म की बात कर रहे हैं वो 1982 में रिलीज हुई थी और इसमें राजेश खन्ना लीड रोल में नहीं थे। जी हां, इस फिल्म में राजेश खन्ना नहीं बल्कि कोई और ही एक्टर लीड रोल में था। फिल्म में काका एक छोटे से रोल में थे और जब उन्हें ये फिल्म ऑफर हुई थी तब उन्होंने डायरेक्टर को यही जवाब दिया था कि 'मैं छोटे रोल नहीं करता'। हालांकि, अपनी दोस्ती के चलते उन्होंने इस फिल्म के लिए हामी भर दी, जिसने रिलीज होने पर बॉक्स ऑफिस पर छप्परफाड़ कमाई की।
डिस्को डांसर में गेस्ट रोल में थे राजेश खन्ना
हम बात कर रहे हैं 1989 में रिलीज हुई 'डिस्को डांसर' की, जिसमें मिथुन चक्रवर्ती लीड रोल में थे। इस फिल्म ने मिथुन चक्रवर्ती को तो स्टारडम दिलाया ही, साथ ही साथ राजेश खन्ना के लड़खड़ाते करियर को भी संवारा। फिल्म निर्माता और निर्देशक बी. सुभाष ने खुद इसका जुक्र किया था और बताया था कि उन्होंने कैसे इतने बड़े सुपरस्टार यानी राजेश खन्ना को एक छोटा सा रोल करने के लिए मनाया था।
राजेश खन्ना ने छोटे रोल के लिए क्यों भरी हामी?
बी सुभाष ने कहा था- 'राजेश खन्ना मेरे बहुत अच्छे दोस्त थे। जब उनका करियर मुश्किल दौर से गुजर रहा था तो मैंने उनकी मदद की थी। वहीं जब वे सुपरस्टार बन गए तो उन्होंने मुझसे कहा था- मैं आपके लिए कुछ करना चाहता हूं। बस मुझे बताइये कि मैं आपके लिए क्या कर सकता हूं। मैंने राजेश खन्ना से डिस्को डांसर में गेस्ट रोल करने को कहा। इस पर उन्होंने जवाब दिया- आमतौर पर मैं छोटे रोल नहीं करता, लेकिन आपके लिए ये करूंगा। इसके बाद उन्होंने फिल्म में कैमियो किया।'
ब्लॉकबस्टर थी डिस्को डांसर
बता दें, जिस वक्त डिस्को डांसर रिलीज हुई थी, राजेश खन्ना का करियर काफी उतार-चढ़ाव से गुजर रहा था। इस दौरान अमिताभ बच्चन, राजेश खन्ना को कड़ी टक्कर दे रहे थे, जिसके चलते उनके स्टारडम में लगातार गिरावट आती जा रही थी। जब डिस्को डांसर रिलीज हुई तो ये ब्लॉकबस्टर साबित हुई, जिसने मिथुन चक्रवर्ती के करियर को पंख दिए और राजेश खन्ना के स्टारडम को भी फिर संवारा।