Wednesday, December 04, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. 'कांतारा' स्टार की फिल्म में 'भल्लालदेव' की एंट्री, 'जय हनुमान' में होगा डबल धमाका

'कांतारा' स्टार की फिल्म में 'भल्लालदेव' की एंट्री, 'जय हनुमान' में होगा डबल धमाका

अपकमिंग फिल्म 'जय हनुमान' के ऐलान के बाद से ही फैंस की बेकरारी बढ़ गई है। 'हनुमान' की सफलता के बाद उसके दूसरे पार्ट का दर्शकों को इंतजार है। अब इस फिल्म में 'कांतारा' स्टार के बाद एक और नई एंट्री हो गई है।

Written By: Jaya Dwivedie @JDwivedie
Published : Nov 08, 2024 14:50 IST, Updated : Nov 08, 2024 14:50 IST
Jai Hanuman, rishab shetty, Rana Daggubati- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM राणा दग्गुबाती और ऋषभ शेट्टी।

माइथ्री मूवी मेकर्स की 'जय हनुमान' की घोषणा को लगभग दो हफ्ते हो गए हैं। ऐलान से ही यह फिल्म लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है। 'हनुमान' की सफलता के बाद प्रशंसक इस फिल्म के लिए बड़ी उम्मीदों से इंतजार कर रहे हैं। 'जय हनुमान' में पौराणिक सुपरहीरो को जीवंत किया जाएगा, जो एक अनोखे सिनेमाई अनुभव का वादा करती है। हाल ही में रिलीज किए गए नेशनल अवॉर्ड विनिंग एक्टर ऋषभ शेट्टी के फर्स्ट लुक ने काफी चर्चा बटोरी। इस फिल्म में ऋषभ शेट्टी लीड एक्टर हैं और वो खुद भगवान हनुमान के किरदार में नजर आएंगे। अब एक और एक्साइटिंग न्यूज यह है कि राणा दग्गुबाती भी कास्ट में शामिल हो गए हैं।

राणा की हुई फिल्म में एंट्री

राणा दग्गुबाती ने अपने सोशल मीडिया पर ऋषभ शेट्टी और निर्देशक प्रशांत वर्मा के साथ एक तस्वीर पोस्ट की है, जिससे इंटरनेट पर फिल्म के लिए फैंस का उत्साह और बढ़ गया है। उन्होंने इस तस्वीर के साथ एक खास कैप्शन भी लिखा है, 'जय जय हनुमान !!' इस पोस्ट को देखने के बाद फैंस का उत्साह और बढ़ गया है। फैंस कुछ नया और मनोरंजन भरा देखने के लिए एक्साइटेड हैं।

यहां देखें पोस्ट

फिल्म से जुड़ी जानकारी

फर्स्ट लुक पोस्टर एक नए इंडियन सुपरहीरो सिनेमैटिक यूनिवर्स की शुरुआत का संकेत देता है। ये दुनिया का सबसे बड़ा सुपरहीरो यूनिवर्स बनने का वादा करता है, जो इंडियन माइथोलॉजिकल कहानियों से जुड़ा हुआ है। नवीन येरनेनी और वाई. रविशंकर द्वारा प्रोड्यूस की गई फिल्म 'जय हनुमान' में हाई क्वालिटी और एक्सीलेंट टेक्निकल स्टैंडर्ड का प्रदर्शन देखने मिलने वाला है। क्योंकि इन प्रोड्यूसर्स को क्वालिटी पर ध्यान देने के लिए जाना जाता है। बता दें, सामने आए ऋषभ शेट्टी के पहले लुक में वो भगवान राम की मूर्ति गले लगाए नजर आ रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने भगवा कपड़े धारण किए हैं। पोस्टर काफी दमदार था, जिस पर फैंस ने खूब प्यार लुटाया। वैसे अभी तक फिल्म की रिलीज से जुड़ी जानकारी सामने नहीं आई है, उम्मीद है कि फिल्म अगले साल रिलीज होगी।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement