
रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना स्टारर 'एनिमल' को रिलीज हुए एक साल से ज्यादा का समय हो गया है, लेकिन फिल्म के अब भी चर्चे होते रहते हैं। रणबीर कपूर इस फिल्म में अब तक के सबसे खूंखार अवतार में नजर आए थे। फिल्म को दर्शकों ने खूब पसंद किया था, लेकिन इसे लेकर काफी बवाल भी हुआ। फिल्म में ऐसे कई सीन थे, जिन्हें लेकर आपत्ति जाहिर की गई। इसी में से एक रणबीर का न्यूड वॉक भी था, जो काफी लाइमलाइट में रहा था। एनिमल के इस सीन की काफी चर्चा हुई थी। इसे लेकर फिल्म के डायरेक्टर यानी संदीप रेड्डी वांगा ने चौंकाने वाला खुलासा किया है।
रणबीर के न्यूड सीन पर क्या बोले डायरेक्टर?
संदीप रेड्डी वांगा ने हाल ही में गेम चेंजर्स से बातचीत के दौरान एनिमल में रणबीर कपूर के न्यूड वॉक सीन पर भी बात की। संदीप रेड्डी वांगा के अनुसार, एनिमल की सफलता के पीछे अगर किसी का हाथ था तो वो रणबीर के साथ उनकी अंडरस्टैंडिंग थी। डायरेक्टर कहते हैं कि ऐसे कुछ सीन होते हैं, जिन्हें करने में एक्टर्स को दिक्कत होती है, लेकिन रणबीर ने कभी दिक्कत नहीं की। एनिमल डायरेक्टर कहते है हैं कि वह जो भी कहते थे या करते थे, रणबीर उसके लिए तुरंत राजी हो जाते थे। ये देखकर वह खुद भी हैरान रह जाते थे।
रणबीर और संदीप रेड्डी वांगा के बीच की अंडरस्टैंडिंग
संदीप रेड्डी वांगा कहते हैं- 'जो मुझे पसंद आता था वो उन्हें भी पसंद आता था। मुझे कई बार यकीन नहीं होता था कि ये कैसे हो रहा है। जब मैं उनसे सवाल करता कि क्या हम सही दिशा में जा रहे हैं तो वह मुझसे बस इतना कहते थे, मैं जो चाहता हूं वो कर सकता हूं, मुझे उनसे कुछ पूछने की जरूरत नहीं है।'
पहले ऐसे शूट होना था रणबीर का न्यूड वॉक सीन
एनिमल में रणबीर कपूर की न्यूड वॉक के बारे में बात करते हुए डायरेक्टर ने कहा- 'हमें रणबीर की जांघों और निचले शरीर के लिए प्रोस्थेटिक्स का इ्स्तेमाल करना था, जिसने टेस्ट शूट के दौरान तो बेहतरीन काम किया, लेकिन शूटिंग वाले दिन ये बिलकुल अच्छा नहीं लग रहा था। शुरुआत में हम इसे पूरे फोकस के साथ फिल्माना चाह रहे थे, जिसमें उनके कमर पर प्रॉप्स का इस्तेमाल करना था। लेकिन, प्रोस्थेटिक्स ने उम्मीद के अनुसार काम नहीं किया, जिसके चलते हमे प्लान में बदलाव करने पड़े और फिर मैंने इसे फोकस के बाहर शूट करने का फैसला लिया।'
10 मिनट में मान गए रणबीर
संदीप रेड्डी वांगा के अनुसार, 'ऐसे में कोई भी एक्टर परेशान हो सकता है। खासतौर पर प्रोस्थेटिक्स तैयार करने के दौरान घंटों का समय लगता है। लेकिन, जैसे ही मैंने रणबीर से ये बात कही कि हमे इसे फोकस के बाहर शूट करना है, तो वह 10 मिनट में राजी हो गए। उन्होंने इस पर कोई डिस्कशन भी नहीं किया और तुरंत मान गए। मैंने कहा कि इसे आउट ऑफ फोकस शूट करने में चीजें और भी डरावनी और क्यूरियस हो जाएंगी और रणबीर तैयार थे।'