Saturday, December 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. पहले सोशल मीडिया... अब यूट्यूब में छाईं रुचि गुज्जर, इस गाने से मचा रही हैं बवाल

पहले सोशल मीडिया... अब यूट्यूब में छाईं रुचि गुज्जर, इस गाने से मचा रही हैं बवाल

इन दिनों यूट्यूब पर एक गाना खूब पसंद किया जा रहा है। ये गाना है 'जब तू मेरी ना रही', खास बात तो ये है कि ये गाना कुछ दिनों पहले ही जारी किया गया है और अब तक इसे 1।2 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं।

Written By: Priya Shukla
Published : Jun 08, 2024 11:06 IST, Updated : Jun 08, 2024 13:10 IST
ruchi gujjar- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM रुचि गुज्जर का म्यूजिक वीडियो खूब पसंद किया जा रहा है।

पिछले कुछ सालों में म्यूजिक वीडियोज का चलन तेजी से बढ़ा है। कई ऐसे सिंगर और एक्टर हैं, जो फिल्मों के साथ ही म्यूजिक वीडियोज के जरिए सुर्खियों में छाए रहते हैं। ऐसे ही इन दिनों यूट्यूब पर एक गाना खूब पसंद किया जा रहा है। ये गाना है 'जब तू मेरी ना रही', खास बात तो ये है कि ये गाना कुछ दिनों पहले ही जारी किया गया है और अब तक इसे 1।2 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। यूट्यूब पर ये रोमांटिक सॉन्ग खूब पसंद किया है। जिसके चलते ये ट्रेंडिंग लिस्ट में भी छाया हुआ है।

रुचि गुज्जर के अंदाज ने लूटा दिल

इस गाने को संगीतकार शारिब और तोशी ने अपने यूट्यूब चैनल के जरिए "जब तू मेरी न रही" जारी किया है। ये म्यूजिक वीडियो रुचि गुज्जर और अरहम अब्बासी पर फिल्माया गया है और दोनों ने अपनी जबरदस्त एक्टिंग से इस म्यूजिक वीडियो में चार चांद लगा दिए हैं। रोमांटिक-सेड सॉन्ग में प्यार को खोने और इसकी गहराइयों को दिखाया गया है। रुचि सोशल मीडिया का भी जाना-माना नाम हैं, जो अक्सर अपने स्टाइलिश लुक्स को लेकर चर्चा में रहती हैं। सोशल मीडिया पर रुचि काफी एक्टिव रहती हैं और उनके फैशनेबल लुक्स अक्सर फैंस के बीच खलबली मचाते रहते हैं।

इमली एक्टर अरहम अब्बासी ने लूटी महफिल

दूसरी तरफ अरहम अब्बासी टीवी इंडस्ट्री का जाना-माना नाम हैं। अरहम अब्बासी सुपरहिट टीवी शो 'इमली' में अहम रोल में दिखाई दिए थे। इसके अलावा वह गेम ओवर, जिंदगी मुंबई, बाजी इश्क की जैसे शोज का भी हिस्सा रह चुके हैं।

तोशी साबरी की आवाज का चला जादू

'जब तू ही ना रही' की बात करें तो इस गाने को फेमस सिंगर तोशी साबरी ने आवाज दी है, जो पहले ही अपने सुपरहिट गानों से कई दिलों पर राज करते हैं। म्यूजिक वीडियो में प्यार और उसे खोने के दर्द को दिखाया गया है। शारिब और तोशी का ये शानदार सॉन्ग "जब तू मेरी न रही" यूट्यूब के अलावा अन्य लीडिंग म्यूजिक स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म्स पर भी मौजूद है। फैंस के बीच यह वीडियो खूब पसंद किया जा रहा है। गाने में रुचि गुज्जर के अंदाज और लुक की खूब तारीफ हो रही है।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement