Saturday, November 30, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. Samantha Ruth Prabhu के पिता का निधन, एक्ट्रेस का इमोशनल पोस्ट हुआ वायरल

Samantha Ruth Prabhu के पिता का निधन, एक्ट्रेस का इमोशनल पोस्ट हुआ वायरल

सामंथा रुथ प्रभु के पिता जोसेफ का 29, नवंबर को निधन हो गया है। सामंथा ने सोशल मीडिया पर खुद इस दुखद खबर के बारे में जानकारी दी है। साथ ही एक्ट्रेस ने एक इमोशनल नोट भी इंस्टा स्टोरी पर शेयर किया है।

Written By: Himanshi Tiwari @Himanshi200124
Published : Nov 29, 2024 17:01 IST, Updated : Nov 29, 2024 17:54 IST
Samantha Ruth Prabhu Father- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM सामंथा रुथ प्रभु के पिता का हुआ निधन

'सिटाडेल: हनी बनी' एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु के पिता जोसेफ प्रभु का शुक्रवार, 29, नवंबर को निधन हो गया। उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए ये दुखद खबर शेयर की है। उन्होंने इमोशनल नोट शेयर कर लिखा, 'जब तक हम फिर से नहीं मिलते... डैड' और टूटे हुए दिल का इमोजी लगाया है। दिल दहलाने देने वाली इस खबर ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है। पिता के निधन के बाद सामंथा रुथ और उनके पूरे परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।

सामंथा रुथ के पिता का निधन

सामंथा रुथ प्रभु के पिता जोसेफ प्रभु की मौत के पहले, हाल ही में एक इंटरव्यू में सामंथा रूथ प्रभु ने अपने पिता जोसेफ के साथ अपने बॉन्ड के बारे में बात की थी। उन्होंने अपने पिता की तारीफ करते हुए उस दौर को याद किया जब उनके पिता ने उनका पालन-पोषण बहुत ही शानदार तरीके से किया। सामंथा बचपन से ही अपने पिता के क्लोज थीं। एक्ट्रेस की परवरिश और उनकी लाइफ में उनके पिता का अहम रोल था। प्रोफेशनल कमिटमेंट के बाद भी वह अपने परिवार से मिलती रहती थी।

Samantha Ruth Prabhu Father death

Image Source : INSTAGRAM
सामंथा रुथ प्रभु के पिता का निधन

सैम और चाई के तलाक से परेशान थे पिता

इसके अलावा, अक्टूबर 2021 में सामंथा रुथ प्रभु और नागा चैतन्य की शादी खत्म होने के करीब एक साल बाद, सामंथा के पिता जोसेफ प्रभु ने फेसबुक पर पुरानी शादी की तस्वीरें पोस्ट की थी। उन्होंने इस पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा था, इस तलाक को स्वीकार करने में मुझे काफी समय लग सकता है। बता दें कि सामंथा और चैतन्य ने 6 और 7 अक्टूबर, 2017 को गोवा में शादी की थी। बाद में 2021 में दोनों का तलाक हो गया। अब नागा चैतन्य 'मेड इन हेवन' की एक्ट्रेस शोभिता धुलिपाला के साथ दोबारा शादी करने के लिए तैयार हैं।

सामंथा का ओटीटी धमाका

वर्कफ्रंट की बात करें तो सामंथा को हाल ही में अमेजन प्राइम वीडियो सीरीज 'सिटाडेल: हनी बनी' में वरुण धवन के साथ देखा गया था। ये सीरीज ओटीटी पर दो हफ्ते से ट्रेंड कर रही है। एक्ट्रेस हाल ही में अपनी वेब सीरीज की सक्सेस पार्टी में शामिल हुई थीं। हालांकि, अब अचानक उनके पिता के निधन की खबर ने उनके फैंस को चौंका दिया है।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement