Thursday, July 17, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. सांवले रंग के चलते मिली ठोकर, सुने ताने, कुत्ते ने भी किया रिप्लेस, अब ये हसीना बनी फिल्म इंडस्ट्री की सबसे रॉयल बहू

सांवले रंग के चलते मिली ठोकर, सुने ताने, कुत्ते ने भी किया रिप्लेस, अब ये हसीना बनी फिल्म इंडस्ट्री की सबसे रॉयल बहू

फिल्मों में काम हासिल करने के लिए कई पापड़ बेलने पड़ते हैं, कभी कद-काठी को लेकर रिजेक्ट किया जाता है तो कभी सांवला रंग अड़चन बनता है। ऐसी ही कहानी है इस हसीना की जो इन बाधाओं को पार कर न सिर्फ सफल अभिनेत्री बनीं बल्कि आज सबसे नामी फिल्मी परिवार की बहू हैं।

Written By: Jaya Dwivedie @JDwivedie
Published : Jun 12, 2025 13:14 IST, Updated : Jun 12, 2025 13:14 IST
Sobhita Dhulipala
Image Source : INSTAGRAM शोभिता धुलिपाला।

फिल्म इंडस्ट्री का ग्लैमर जितना चमकदार नजर आता है, उसके पीछे का संघर्ष उतना ही कड़वा होता है। खासतौर पर अभिनेत्रियों के लिए, जिन्हें कभी रंग, कभी कद तो कभी शरीर की बनावट के आधार पर रिजेक्ट कर दिया जाता है। बॉलीवुड और साउथ सिनेमा दोनों में हीरोइनों के लिए यही मापदंड हैं। ऐसे में हीरोइनों को कई असफलताओं के बाद सफलता हासिल हो पाती है। आज ऐसी ही एक एक्ट्रेस के बारे में आपको बताएंगे जो आज न सिर्फ नामी फिल्मी परिवार की बड़ी बहू हैं, बल्कि एक्टिंग के दम पर लोगों का दिल भी जीत रही हैं। जो सांवला रंग कभी उनके लिए अभिशाप से कम नहीं था आज वो उनकी ताकत बन गया है और उनकी रंगत की तारीफें करते लोग नहीं थकते हैं। कौन हैं ये हसीना चलिए आपको बताते हैं।  

कैसे हुई बॉलीवुड में शुरुआत

यही कहानी है अभिनेत्री शोभिता धुलिपाला की, जो कभी अपने सांवले रंग की वजह से रिजेक्ट कर दी गई थीं, बल्कि एक बार तो एक विज्ञापन में उन्हें एक कुत्ते से तक रिप्लेस कर दिया गया था, लेकिन किस्मत ने ऐसी पलटी मारी कि न सिर्फ उन्होंने इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाई बल्कि आज वे साउथ इंडिया के सबसे प्रभावशाली फिल्मी घरानों में से एक अक्किनेनी खानदान की बड़ी बहू हैं और देशभर में अपनी दमदार एक्टिंग के लिए जानी जाती हैं। शोभिता ने बॉलीवुड में अनुराग कश्यप की फिल्म ‘रमन राघव 2.0’ (2016) से कदम रखा। इसके बाद उन्होंने ‘शेफ’ (2017) में सैफ अली खान के साथ काम किया और ‘बार्ड ऑफ ब्लड’ जैसे प्रोजेक्ट्स से ओटीटी पर भी पहचान बनाई, लेकिन उन्हें सबसे ज्यादा चर्चा मिली प्राइम वीडियो की हिट वेब सीरीज ‘मेड इन हेवन’ से, जो साल 2019 में रिलीज हुई। इसमें उन्होंने तारा खन्ना का किरदार निभाया था। 

जब रंग बना बाधा

फिल्मी बैकग्राउंड से न होने के चलते शोभिता को शुरुआत में काफी संघर्ष करना पड़ा। एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि ऑडिशन के दौरान कई बार उन्हें सिर्फ इसलिए रिजेक्ट किया गया क्योंकि वो 'कम गोरी' थीं। यहां तक कि एक बार उन्हें एक कुत्ते से भी रिप्लेस कर दिया गया था, लेकिन इन सबके बावजूद उन्होंने कभी हार नहीं मानी। उन्होंने तय किया कि यदि फिल्म इंडस्ट्री में जगह बनानी है तो पारंपरिक तरीकों से हटकर सोचना होगा। उन्होंने रचनात्मकता को अपनी ताकत बनाया और हर ऑडिशन में अपना 100 प्रतिशत देना जारी रखा। उन्होंने कभी किसी डायरेक्टर से खोजे जाने का इंतजार नहीं किया, बल्कि खुद को इस लायक बनाया कि उन्हें नजरअंदाज करना मुश्किल हो जाए।

शादी से बनीं टॉलीवुड की रॉयल बहू

शोभिता का सितारा तब और भी ऊंचा चमका जब उन्होंने 4 दिसंबर 2024 को तेलुगु सुपरस्टार नागा चैतन्य से पारंपरिक अंदाज में शादी की। नागा चैतन्य, दिग्गज अभिनेता नागार्जुन के बेटे हैं और अकिनेनी परिवार को टॉलीवुड का सबसे प्रभावशाली परिवार माना जाता है। शोभिता न सिर्फ हिंदी फिल्मों बल्कि साउथ की 'गुडाचारी', 'मूथन', 'कुरुप', 'मेजर' जैसी कई हिट फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं। हाल ही में उन्हें मणिरत्नम की ऐतिहासिक फिल्म ‘पोन्नियिन सेलवन 2’ और ‘द नाइट मैनेजर’ के दूसरे सीजन में भी देखा गया।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement