Sunday, December 07, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. दबंग के 'छेदी सिंह' की ईडी के सामने पेशी, मनी लॉन्ड्रिंग मामले की चल रही जांच, ये है पूरा मामला

दबंग के 'छेदी सिंह' की ईडी के सामने पेशी, मनी लॉन्ड्रिंग मामले की चल रही जांच, ये है पूरा मामला

बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद से बीते रोज ईडी ने पूछताछ की है। मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी सोनू सूद से पूछताछ हो रही है।

Written By: Shyamoo Pathak
Published : Sep 25, 2025 07:16 am IST, Updated : Sep 25, 2025 07:24 am IST
Sonu Sood- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM@SONU_SOOD सोनू सूद

दबंग फिल्म के विलेन और बॉलीवुड के धाकड़ एक्टर सोनू सूद अक्सर ही अपने सामाजिक सरोकारों को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। लेकिन इन दिनों अपनी फिल्मों या सामाजिक कामों को लेकर नहीं बल्कि ईडी की पूछताछ को लेकर सुर्खियों में हैं। बीते रोज सोनू सूद को ईडी के सामने पेश होना पड़ा। मामला एक मनी लॉन्ड्रिंग मामले से जुड़ा है जिसमें सोनू सूद से पूछताछ की गई है। सोनू अपनी कानूनी टीम के साथ सुबह राष्ट्रीय राजधानी स्थित एजेंसी के कार्यालय पहुंचे। इससे पहले 23 सितंबर को पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह से कथित अवैध सट्टेबाजी ऐप 1xBet की जांच के सिलसिले में ईडी ने पूछताछ की थी। ईडी 1xBet नामक प्लेटफॉर्म से जुड़े संभावित वित्तीय संबंधों और प्रचार गतिविधियों की जांच कर रहा है, जो धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) और अन्य कानूनों के कथित उल्लंघन के लिए कई एजेंसियों की जांच के दायरे में है।

रॉबिन उथप्पा से भी चल रही पूछताछ

अधिकारियों ने जोर देकर कहा कि रॉबिन उथप्पा, सिंह और सूद की ईडी के समक्ष पेशी चल रही जांच का हिस्सा है और आगे की कार्रवाई पूछताछ और वित्तीय विश्लेषण के परिणाम पर निर्भर करेगी। एजेंसी को संदेह है कि कुछ मशहूर हस्तियों ने अप्रत्यक्ष रूप से इस ऐप का प्रचार या समर्थन किया होगा, जो भारत में प्रतिबंधित है, जिससे इसे उपयोगकर्ताओं के बीच वैधता मिली है। यह मामला भारत में संचालित प्लेटफ़ॉर्म से जुड़ा है, जिस पर मनी लॉन्ड्रिंग, कर चोरी और अपने एल्गोरिदम में हेराफेरी करने का संदेह है।

कई साल से जांच के दायरे में है मामला

यह मामला पिछले कई वर्षों से जांच के दायरे में है अधिकारियों का आरोप है कि यह प्लेटफॉर्म भारत में सरोगेट वेबसाइटों और विदेशी संस्थाओं के माध्यम से अवैध रूप से काम कर रहा था। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने पहले भारतीय उपयोगकर्ताओं को लक्षित करने के लिए ऐप के संचालकों के खिलाफ मामला दर्ज किया था, जिसके बाद ईडी ने अपनी मनी लॉन्ड्रिंग जांच शुरू की। बता दें कि सोनू सूद उन चंद कलाकारों में से एक हैं जो सामाजिक सरोकारों में पीछे नहीं हटते। हाल ही में आई पंजाब में बाढ़ से प्रभावित गांवों में सोनू सूद ने दौरा किया था। इससे पहले भी कोरोना काल में लाखों लोगों की मदद कर चुके हैं।

ये भी पढ़ें- शाहरुख खान-अजय देवगन संग काम करने वाली एक्ट्रेस, 48 की उम्र में भी है सिंगल, शादी से क्यों भाग रही है दूर?

Bigg Boss 19: फरहाना ने पार की बदतमीजी की हद तो कुनिका ने जोड़े हाथ, अशनूर को कहा- 'छिपकली', खूब हुआ बवाल

Latest Bollywood News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement