बिग बॉस 19 में नॉमिनेशन टास्क हो चुका है और इस बार घर से बेघर होने के लिए जो सदस्य नॉमिनेट हुए हैं, वह प्रणित मोरे, अशनूर कौर, गौरव खन्ना, मृदुल तिवारी, नीलम गिरी और आवेज दरबार हैं। नॉमिनेशन टास्क के बाद से ही घर का माहौल गर्माया हुआ है। अब रियेलिटी शो के नए एपिसोड में फरहाना भट्ट को कुनिका सदानंद से भिड़ते देखा गया। एक तरफ जहां इन दो कंटेस्टेंट के बीच जबरदस्त हंगामा देखने को मिलेगा, वहीं अभिषेक बजाज की कैप्टेंसी खतरे में पड़ गई और राशन टास्क में भी खूब टेंशन देखने को मिली।
अमाल-प्रणित के बीच घमासान
बीते एपिसोड में ही अमाल मलिक और प्रणित मोरे को आपस में भिड़ते देखा गया था, जो आज के एपिसोड में भी जारी रही। अमाल गुस्से में प्रणित को टच करते हैं, जिस पर प्रणित आपत्ति जाहिर करते हैं। इसके बाद गौरव ने भी प्रणित का साथ दिया और कहा कि ये करना गलत है। प्रणित ने बिग बॉस से मांग की कि अमाल के खिलाफ इस मामले में एक्शन लिया जाए।
अशनूर को मिला विशेष अधिकार
बिग बॉस इस बीच अभिषेक बजाज को कुछ ऑप्शन देते हैं और वह अशनूर कौर को विशेष अधिकार देना चुनते हैं और इसके लिए उन्होंने 25 प्रतिशत राशन की कुर्बानी दे दी। घर में राशन टास्क होता है और अशनूर और फरहाना दो विरोधी ड्रोन बनती हैं। इस टास्क में दोनों को कार्टन की डिलीवरी करनी है, लेकिन ये कार्टन उन्हें घरवाले देंगे वो भी अपनी मर्जी से। घर के जो कार्टन गार्डन एरिया में पहुंचेंगे, वो घरवालों के होंगे और जो स्टोर रूम में रखे जाएंगे वो वापस चले जाएंगे। अगर कोई कार्टन वहीं का वहीं रखा रह जाएगा तो वो बिग बॉस के हवाले होगा। खास बात ये है कि इस टास्क में जो भी जीतेगा वो कैप्टेंसी का दावेदार होगा।
किसके हिस्से कितने कार्टन आए?
टास्क खत्म होता है और अशनूर के पास 5 और फरहाना को 7 बॉक्स मिलते हैं। बिग बॉस फरहाना को विनर घोषित करते हैं और वह कैप्टेंसी की दावेदार बन जाती हैं। टास्क के बाद अशनूर और फरहाना के बीच जंग छिड़ जाती है। फरहाना, अशनूर को छिपकली कहती हैं और उन पर लगातार कमेंट करती हैं। वहीं उन्होंने कुछ कार्टन जानबूझकर वापस रख दिए, जिससे सीक्रेट रूम में बैठीं नेहल गुस्सा हो जाती हैं।
किसी लड़की का कोई चांस नहीं- अमाल
अमाल मलिक बैठकर मृदुल तिवारी के साथ बातचीत कर रहे होते हैं, इसी बीच वह कैमरे की तरफ देखते हैं और कहते हैं- 'यहां किसी लड़की का कोई चांस नहीं है। मैं सिर्फ तुम्हारा हूं जानेमन।' ये पहली बार नहीं है जब अमाल अपने प्यार का जिक्र करते नजर आए हों, इससे पहले भी वह कई बार इस ओर इशारा कर चुके हैं कि वह किसी के प्यार में हैं। हालांकि, वो कौन है इसका अब तक खुलासा नहीं किया है।
खतरे में अभिषेक की कैप्टेंसी?
दूसरी तरफ बिग बॉस घरवालों से पूछते हैं कि उन्हें अभिषेक बजाज की कैप्टेंसी कैसी लगी? इस पर अशनूर ने अभिषेक का साथ दिया, लेकिन बसीर इसके खिलाफ थे। कुनिका और प्रणित ने भी अभिषेक की कैप्टेंसी की तारीफ की। वहीं तान्या तंज करती हैं कि ये अभिषेक की नहीं, अशनूर की कैप्टेंसी थी। अमाल भी अभिषेक का साथ देते हैं और फरहाना उनके खिलाफ थीं।
ये भी पढ़ेंः
कभी घर-घर जाकर काम करती थी मां, लगाती थी झाड़ू-पोंछा, अब बेटा बना स्टार, ऑस्कर पहुंची फिल्म