Monday, November 10, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. ओटीटी
  4. घूंघट बना जान का दुश्मन, सिर से पल्लू उड़ते ही खिलाफ हुआ गांव, OTT पर धूम मचा रही 2 घंटे 22 मिनट की धाकड़ फिल्म

घूंघट बना जान का दुश्मन, सिर से पल्लू उड़ते ही खिलाफ हुआ गांव, OTT पर धूम मचा रही 2 घंटे 22 मिनट की धाकड़ फिल्म

निर्देशन प्रभु वेणुगोपाल के निर्देशन में बनी इस फिल्म में एक ऐसे गांव की कहानी दिखाई गई है, जहां एक प्रथा सदियों से चली आ रही है। प्रथा 'पर्दा' की, जिसे गांव की हर स्त्री को मानना है और अगर गलती से भी किसी ने उसका चेहरा देख लिया तो उसे अपनी जान देनी होगी।

Written By: Priya Shukla
Published : Sep 24, 2025 08:21 pm IST, Updated : Sep 24, 2025 08:21 pm IST
Paradha- India TV Hindi
Image Source : SCREEN GRAB YOUTUBE SONY MUSIC SOUTH ओटीटी पर छाई ये फिल्म

ओटीटी पर हर तरह का कंटेंट मौजूद है। एक्शन-थ्रिलर से लेकर कॉमेडी तक, हर फ्लेवर की फिल्में और सीरीज ओटीटी पर हैं, जिन्हें दर्शक अपने मूड के हिसाब से देख सकते हैं। ओटीटी पर इन दिनों 'सैयारा' और 'महावतार नरसिम्हा' जैसी फिल्में खूब देखी जा रही हैं। इस बीच एक और फिल्म है, जिसे दर्शकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। ये फिल्म 22 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और अब ये ओटीटी पर मौजूद है। हम बात कर रहे हैं अनुपमा परमेश्वरन स्टारर 'पर्दा' (Paradha) फिल्म की, जो अब ओटीटी पर धूम मचा रही है।

क्या है पर्दा की कहानी?

निर्देशक प्रभु वेणुगोपाल के निर्देशन में बनी 'पर्दा'में अनुपमा परमेश्वरन लीड रोल में हैं। उन्होंने इस फिल्म में 'सुब्बू' नाम की लड़की का किरदार निभाया है, जो एक ऐसे गांव से है जहां के लोगों का मानना है कि गांव पर एक देवी का श्राप है और इसी श्राप के चलते यहां की महिलाओं को पर्दा करना पड़ता है। गांव वालों का मानना है कि अगर किसी भी महिला का चेहरा दिखाई देता है तो देवी मां का प्रकोप गांव को झेलना पड़ेगा और जो भी महिलाएं गर्भ से हैं, उनके बच्चे गर्भ में ही मर जाएंगे।

सुब्बू के चलते खतरे में गांव

कहानी में ट्विस्ट तब आता है, जब सुब्बू अपनी एक सहेली के साथ अपने घर जा रही होती है। तभी तेज हवा चलती है और उसका दुपट्टा उसके चेहरे से उड़ जाता है। इसी दौरान कोई उसकी तस्वीर ले लेता है और मैग्जीन में छाप देता है। जब ये मैग्जीन गांव वालों के हाथ लगती है, गांव में बड़ा बवाल खड़ा हो जाता है और गांव वाले सुब्बू को एक कुएं में डूबकर आत्महत्या करने पर मजबूर करने लगते हैं। इसके आगे पर्दा में और क्या-क्या होता है, सुब्बू बचती है या नहीं और बचती है तो कैसे, ये जानने के लिए आप ये फिल्म देख सकते हैं।

कहां देखें पर्दा फिल्म?

अब सवाल उठता है कि ये फिल्म आखिर किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर मौजूद है? तो अगर आप ये फिल्म देखना चाहते हैं तो ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर ये फिल्म देख सकते हैं। 2 घंटे 22 मिनट की इस फिल्म में अनुपमा परमेश्वरन के अलावा दर्शन राजेंद्रन और संगीता भी अहम भूमिका में हैं। फिल्म को प्रसिद्ध जोड़ी राज और डीके ने मिलकर बनाया है, जो 'फैमिली मैन' सीरीज के लिए मशहूर हैं। फिल्म का नर्माण विजय डोकंडा, श्रीनिवासुलु पीवी और श्रीधर मक्कुवा ने अनंदा मीडिया कंपनी के बैनर तले किया है।

ये भी पढ़ेंः

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। OTT News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement