Wednesday, June 18, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. पहले करो कॉम्प्रोमाइज, फिर मिलेगा काम! विदेश से आई 43 की एक्ट्रेस संग हुई थी गंदी हरकत, अब छलका दर्द

पहले करो कॉम्प्रोमाइज, फिर मिलेगा काम! विदेश से आई 43 की एक्ट्रेस संग हुई थी गंदी हरकत, अब छलका दर्द

फिल्मों में एंट्री के साथ ही अगर अनुभव खराब हो तो इंडस्ट्री में टिक पाना मुश्किल हो जाता है। कास्टिंग काउच बॉलीवुड का एक काला सच है और इसे नकारा नहीं जा सकता है। आज हम एक ऐसी एक्ट्रेस के अनुभव के बारे में बताएंगे जो विदेश से बॉलीवुड में आईं और इसे फेस किया।

Written By: Jaya Dwivedie @JDwivedie
Published : May 23, 2025 12:38 IST, Updated : May 23, 2025 12:43 IST
sophie choudry
Image Source : INSTAGRAM सोफी चौधरी।

बॉलीवुड में अक्सर कास्टिंग काउस के मामले सामने आते हैं। बॉलीवुड सितारों को कई बार ऐसे अनुभवों का सामना करना पड़ा है, खास तौर पर एक्ट्रेसेज को। ब्रिटिश गायिका और अभिनेत्री सोफी चौधरी, जिन्हें 'शादी नंबर 1', 'प्यार के साइड इफेक्ट्स' और 'वन्स अपॉन ए टाइम इन मुंबई दोबारा' जैसी बॉलीवुड फिल्मों में उनके काम के लिए जाना जाता है, उन्होंने हाल ही में फिल्म इंडस्ट्री में अपने कास्टिंग काउच से जुड़े अनुभव का खुलासा किया है। हॉटरफ्लाई को दिए एक इंटरव्यू में सोफी ने बताया कि कैसे एक फिल्म में रोल के लिए उनसे 'समझौता' करने की मांग की गई थी और उन शुरुआती अनुभवों ने उनके करियर की दिशा को किस तरह प्रभावित किया।

जब भारत आई एक्ट्रेस

सोफी ने कहा, 'मैं सबसे पहले एक गायिका के रूप में भारत आई थी। मेरे कुछ हिट म्यूजिक एल्बम पहले से ही चल रहे थे और एक्टिंग में भी हाथ आजमाने की इच्छा थी। मैंने इंडस्ट्री के कुछ लोगों से मुलाकात की, कुछ बहुत अच्छे थे, लेकिन कुछ ने ऐसे कमेंट किए जिनसे मैं बिल्कुल भी सहज महसूस नहीं कर रही थी। मेरी मां आज भी मजाक में कहती हैं कि जब हम पहली बार मुंबई आए तो लोग कहते थे कि तुम्हें एडजस्ट करना होगा, समझौता करना होगा। हमें शुरू में समझ ही नहीं आया कि इसका मतलब क्या है। मेरी मां सोचती थीं कि मेरी बेटी मेहनती है, जरूरत पड़े तो 15 घंटे भी काम कर लेगी, लेकिन असलियत कुछ और थी।'

होती हैं अजीब डिमांड

सोफी ने आगे बताया कि इस तरह के अनुभवों के चलते उन्होंने कई बड़ी फिल्मों से खुद को दूर रखा। उन्होंने कहा, 'ये मान लिया जाता है कि अगर आप विदेश से आए हैं तो आप आसानी से मान जाने वाले हैं। कुछ लोगों की सोच होती है कि एक बार और सही, आपको क्या फर्क पड़ेगा? और फिर धीरे-धीरे बात खुलती है, जैसे कि आपको कुछ लोगों को खुश रखना होगा। कोई कहता कि मैं आपसे और मिलना चाहता हूं, ताकि आपकी पर्सनैलिटी को समझ सकूं। या फिर, मेरी शादी अच्छे दौर में नहीं है, मुझे आपके साथ वक्त बिताना है।’ ये सब महज बहाने होते थे और धीरे-धीरे समझ आता कि वो कभी फिल्म बनाने वाला ही नहीं है, सिर्फ आपका वक्त बर्बाद कर रहा है।'

छोटी उम्र में शुरू किया करियर

सोफी ने अपना म्यूजिक करियर महज 12 साल की उम्र में शुरू किया था और 'हबीबी', 'ले ले मेरा दिल' और 'बेबीलव' जैसे कई पॉपुलर गाने गाए। साल 2003 में वह मुंबई आईं और MTV इंडिया के लिए वीजे बन गईं। MTV लवलाइन शो होस्ट करने के बाद उन्होंने लोकप्रियता हासिल की। फिल्मों में उन्होंने डेविड धवन की 'शादी नंबर 1' से डेब्यू किया, जिसमें उन्होंने संजय दत्त, फरदीन खान और अन्य कलाकारों के साथ काम किया। इसके बाद 'शूटआउट एट वडाला' और तेलुगु फिल्म '1: नेनोक्कादीन' में उनके डांस नंबर्स भी खूब चर्चित हुए। हाल ही में वह 'लव सेक्स और धोखा 2' में खुद के किरदार में कैमियो करती नजर आईं।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement