Thursday, July 10, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. 'हैदराबाद में काशी...' महेश बाबू की फिल्म के लिए डायरेक्टर ने बसाया नया बनारस, खर्च कर दिए इतने करोड़

'हैदराबाद में काशी...' महेश बाबू की फिल्म के लिए डायरेक्टर ने बसाया नया बनारस, खर्च कर दिए इतने करोड़

एसएस राजामौली इन दिनों महेश बाबू के साथ अपनी नई फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं, जिसमें ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा भी नजर आएंगी। इसके सेट की एक तस्वीर ऑनलाइन लीक हो गई है , जिसने सोशल मीडिया पर हलचल पैदा कर दी है।

Written By: Priya Shukla
Published : Jun 18, 2025 20:28 IST, Updated : Jun 18, 2025 23:23 IST
Mahesh Babu
Image Source : INSTAGRAM महेश बाबू के साथ फिल्म में प्रियंका चोपड़ा नजर आएंगी।

एसएस राजामौली अपनी फिल्मों की भव्यता के लिए मशहूर हैं। वह जिस भी फिल्म पर काम करते हैं, उसकी एक-एक बारीकी पर उनका ध्यान होता है। इन दिनों वह महेश बाबू और प्रियंका चोपड़ा जोनास के साथ अपनी नई फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं। जिसे लेकर काफी चर्चा है। अब इसके सेट की एक तस्वीर ऑनलाइन लीक हो गई है, जिसकी अब हर तरफ चर्चा है। बुधवार को भारत के सबसे महंगे फिल्म सेट की तस्वीर ऑनलाइन लीक सामने आई। यह तस्वीर किसी और की नहीं बल्कि एसएस राजामौली SSMB29 सेट की है, जहां निर्माताओं और प्रोडक्शन डिजाइनरों ने हैदराबाद में वाराणसी के घाटों और मंदिरों को ला दिया है। कथित तौर पर, इस फिल्म सेट की लागत लगभग 50 करोड़ रुपये है और इसके साथ, एसएस राजामौली और उनकी टीम ने भारत में सबसे महंगा फिल्म सेट बनाया है।

एसएसएमबी 29 की शूटिंग में व्यस्त हैं एसएस राजामौली

एसएस राजामौली भारत के सबसे बड़े और मशहूर फिल्म निर्माताओं में से एक हैं। उनकी फिल्मों में परफेक्शन और क्रिएटिव कल्पनाशीलता देखने को मिलती है। उन्होंने राम चरण, जूनियर एनटीआर स्टारर आरआरआर और प्रभास की बाहुबली जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं। अब एसएस राजामौली अपकमिंग फिल्म 'एसएसएमबी 29' की शूटिंग में व्यस्त हैं। इस फिल्म के सेट को लेकर खबरें हैं कि फिल्म निर्माता ने हैदराबाद में पूरे वाराणसी शहर का निर्माण किया है, जिसमें घाट और मंदिर भी दिखाई देंगे।

सोशल मीडिया पर वायरल हुई सेट की तस्वीरें

इस सेट की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हैं। ऐसी खबरें हैं कि इस फिल्म के सेट की लागत 50 करोड़ रुपये है। यह भारतीय सिनेमा के इतिहास का सबसे महंगा सेट है। इस सेट की लागत संजय लीला भंसाली की फिल्म 'देवदास' के बजट से भी ज्यादा है, जो 44 करोड़ में बनी थी। इस फिल्म के लिए संजय लीला भंसाली ने पूरा शीश महल खड़ा कर दिया था और फिल्म का करीब आधा बजट इस पर खर्च कर दिया था। शाहरुख खान और ऐश्वर्या राय बच्चन वाली इस फिल्म के लिए संजय लीला भंसाली ने काफी महंगा सेट बनवाया था।

महेश बाबू और प्रियंका चोपड़ा लीड रोल में

खबरें हैं कि फिल्म का ओडिशा शेड्यूल खत्म होते ही इस सेट पर फिल्म की शूटिंग शुरू हो जाएगी। एसएस राजामौली की इस फिल्म में प्रियंका चोपड़ा, महेश बाबू जैसे सितारे नजर आने वाले हैं। फिल्म की शूटिंग के लिए प्रियंका भारत आई थीं। SSMB29 को लेकर काफी चर्चा है और इस फिल्म से जुड़ी हर डिटेल लोगों का ध्यान खींच रही है, हालांकि मेकर्स ने अभी तक फिल्म को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है।

2022 में रिलीज हुई थी एसएस राजा मौली की 'आरआरआर'

इससे पहले एसएस राजामौली की फिल्म आरआरआर रिलीज हुई थी। यह फिल्म 2022 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे। फिल्म में राम चरण और जूनियर एनटीआर जैसे सितारे मुख्य भूमिका में थे। फिल्म के गाने नाटू नाटू ने ऑस्कर अवॉर्ड भी जीता था।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement