Friday, December 13, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. KGF के इतिहास से लेकर भारतीय पौराणिक कथाओं से है 'तंगलान' का कनेक्शन, असल कहानी से वाकिफ कराएगी फिल्म

KGF के इतिहास से लेकर भारतीय पौराणिक कथाओं से है 'तंगलान' का कनेक्शन, असल कहानी से वाकिफ कराएगी फिल्म

फिल्म 'तंगलान' के ट्रेलर रिलीज के बाद से ही लोग जानना चाहते हैं कि फिल्म कैसी है और इसकी कहानी किस दिशा में ले जाएगी। इसी के बारे में हम विस्त्रित जानकारी आपके लिए लेकर आए हैं।

Written By: Jaya Dwivedie @JDwivedie
Published : Jul 16, 2024 14:53 IST, Updated : Jul 16, 2024 14:53 IST
Thangalaan - India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM तंगलान।

चियान विक्रम स्टारर फिल्म 'तंगलान' का मच अवेटेड ट्रेलर आखिरकार रिलीज हो गया है। ट्रेलर में प्रभावशाली रहस्यमय और जादुई दुनिया की झलक दिखाई गई है। चियान विक्रम का कमाल का ट्रांसफॉर्मेशन और डायरेक्टर पा. रंजीत का शानदार डायरेक्शन इस ट्रेलर को जबरदस्त बनाता है। ट्रेलर ने सभी को फिल्म की कहानी के बारे में और ज्यादा जानने के लिए उत्सुक कर दिया है। यह फिल्म KGF (कोलार गोल्ड फील्ड) के इतिहास के बारे में है और इसमें भारतीय पौराणिक कथाओं के खास हिस्सों को भी शामिल किया गया हैं।

तंगलान सामने लाएगी असल कहानी

एक इंडस्ट्री के इंडिपेंडेंट सूत्र के अनुसार, 'तंगलान' KGF (कोलार गोल्ड फील्ड) की असल कहानी को सामने लाने जा रही है, जिसमें भारतीय पौराणिक कथाओं का एक खास हिस्सा होगा। कहानी में भारतीय पौराणिक कथाओं के कुछ एलिमेंट्स को शामिल किया जाएगा, जिसे ओरिजनल कहानी के साथ मिलाकर दर्शकों को एक कमाल का विजुअल एक्सपीरियंस करने मौका मिलेगा। फिल्म में तगड़े वीएफएक्स के साथ ही गजब का कैमरावर्क देखने को मिलेगा। हाल में ही मेकर्स ने एक और अपडेट जारी करते हुए बताया कि 'तंगलान' का पहला गाना 'मुर्गा मुर्गी' कल यानी इस बुधवार रिलीज होगा। इस गाने की एक छोटी झलक भी पेश की गई है। गाने में भी फिल्म के कुछ अंश देखने को मिलेंगे जो कहानी को पूरा करते नजर आएंगे। 

थ्रिल से भरपूर होगी फिल्म

ट्रेलर में मालविका मोहनन को भी आरती के रूप में दिखाया गया है। वह अलौकिक शक्तियों वाली जादूगरनी की भूमिका निभा रही हैं, जो कहानी में और रोमांच जोड़ती है। फिल्म में हम विक्रम और मालविका के बीच एक बड़ा टकराव देखेंगे, जिसे पर्दे पर देखना थ्रिल से भरपूर होगी। तंगलान 15 अगस्त 2024 को हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम में दुनिया भर में रिलीज़ होने वाली है। फिल्म का म्यूजिक जीवी प्रकाश कुमार ने कंपोज किया है।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement