Umeed Deewani Hai: फिल्म ग्राइंडिंग ह्यूमिनिटी का गाना 'उम्मीद दीवानी है' खूब पसंद किया जा रहा है। बिहार की धरती पर बनी इस फिल्म के गाने 'उम्मीद दीवानी है' को नीरज कुमार ने लिखा है। गाने का संगीत डेनियल रोड्रिक्स का है और उन्होंने ही ये गाना गाया भी है। बैकग्राउंड स्कोर सुदर्शन का है। यह फिल्म इस बात पर सवाल उठाती है कि धर्म बड़ा है या इंसानियत ? आज कमर्शियल सिनेमा के दौर में जब विषय वस्तु का चयन बाजार की संभावनाओं के मुताबिक किया जाता है वहीं इस फिल्म में मानवीय संवेदनाओं और सामाजिक सरोकारों से जुड़े एक ऐसे विषय का चयन किया गया, जिस पर फिल्म बनाने का साहस कम ही लोग कर पाते हैं।
बेहद कम संसाधनों में इस फिल्म का निर्माण हुआ और इसमें स्थानीय कलाकारों की भूमिका अहम रही। इस फिल्म के लेखक-निर्देशक रूचिन वीणा चैनपुरी हैं, जो पटना में ही रहकर लीक से हटकर फिल्में बनाने लिए जाने जाते हैं। इससे पहले नाइन, बाथटब जैसी शॉर्ट फिल्मों से उन्हें काफी सरहाना मिली। इन फिल्मों का प्रदर्शन कई फिल्म महोत्सव में हुआ। रुचिन चैनपुरी को मिथिला कोशी फिल्म फेस्टिवल में बेस्ट डायरेक्टर का अवॉर्ड भी मिल चुका है। फिल्म निर्देशन के क्षेत्र में कम समय में ही उन्होंने अपनी एक अलग पहचान बनाई है।
इस फिल्म के स्पेशल स्क्रीनिंग के अवसर पर फिल्म के लेखक-निर्देशक रूचिन वीणा चैनपुरी ने कहा कि बेहतरीन पटकथा, शानदार अभिनय, कर्णप्रिय गीत-संगीत और उम्दा सिनेमेटोग्राफी के चलते दर्शकों को जरूर पसंद आएगी। इस फिल्म का निर्माण Cinema Neorealism ने किया है।