Friday, December 13, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. Bhool Bhulaiyaa 2 Box Office Collection: वीकेंड पर कार्तिक आर्यन की फिल्म पर दर्शकों ने लुटाया प्यार, इतनी हो गई कमाई

Bhool Bhulaiyaa 2 Box Office Collection: वीकेंड पर कार्तिक आर्यन की फिल्म पर दर्शकों ने लुटाया प्यार, इतनी हो गई कमाई

Bhool Bhulaiyaa 2 Box Office Collection: कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की फिल्म की रिलीज के बाद दर्शक लगातार प्यार बरसा रहे हैं।

Written by: Himanshu Tiwari
Updated : May 23, 2022 11:52 IST
Bhool Bhulaiyaa 2 Box Office Collection- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM/KARTIK AARYAN Bhool Bhulaiyaa 2 Box Office Collection

Highlights

  • भूल भुलैया 2 को 20 मई को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था
  • फिल्म ने पहले ही दिन 14 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी

Bhool Bhulaiyaa 2 Box Office Collection: अनीस बज्मी के निर्देशन में बनी फिल्म 'भूल भुलैया 2' को दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं। फिल्म के प्रति दर्शकों का प्यार सिनेमाघरों में देखने को मिल रहा है। दर्शकों की भारी भीड़ बॉक्स ऑफिस पर पहुंच रही है। कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी स्टारर 'भूल भुलैया 2'  ने पिछले दो दिनों - शुक्रवार और शनिवार को लगभग 38 करोड़ रुपये कमाने में सफल रही थी।  अब देखना है कि आप फिल्म आने वाले दिनों में बॉक्स ऑफिस पर बेलगाम हुई केजीएफ 2 को पीछा छोड़ पाएगी!  

बॉक्स ऑफिस इंडिया की रिपोर्ट की मानें तो कार्तिक आर्यन की फिल्म 'भूल भुलैया 2' को रविवार काफी संख्या में दर्शक देखने पहुंचे थे। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक इस फिल्म की कमाई रविवार को तकरीबन 55 करोड़ रुपये तक पहुंच जाएगी है।

भूल भुलैया 2 शुक्रवार को 14.11 करोड़, शनिवार को 18.34 करोड़ और रविवार को 23.51 करोड़ कमाने में कामयाब रही है। इस तरह इस फिल्म की कमाई का आंकड़ा 55.96  करोड़ हो गई है।

20 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली 'भूल भुलैया 2' साल 2007 में आई प्रियदर्शन की 'भूल भुलैया' का सीक्वल है।  पहली फिल्म में अक्षय कुमार और विद्या बालन लीड रोल में थे। 

बता दे 'भूल भुलैया 2' के साथ कंगना रनौत की फिल्म धाकड़ भी रिलीज हुई है। धाकड़ के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो दर्शक इस फिल्म के प्रति अपना प्यार दिखाने में असमर्थ नजर आए। कंगना रनौत की फिल्म के 2 दिन के कलेक्शन के बात करें तो यह फिल्म महज लगभग 1.5 करोड़ रुपए ही कमा पाई है। कार्तिक आर्यन की फिल्म की 14 करोड़ की ओपनिंग की तुलना में कंगना रनौत की फिल्म का पहले दिन महज 1 करोड़ ही कमा पाना काफी निराशाजनक रहा।   

ये भी पढ़ें - 

Happy Birthday Jr NTR: जूनियर एनटीआर की फिल्म का मोशन पोस्टर रिलीज, अभिनेता के बर्थडे के मौके पर दिखी पहली झलक

Cannes 2022:  Aishwarya Rai Bachchan ने कान्स रेड कार्पेट में लूटी महफिल, हर ड्रेस में छाया जलवा

Cannes 2022: आर माधवन की फिल्म रॉकेट्री: द नांबी इफेक्ट को मिला 10 मिनट लंबा स्टैंडिंग ओवेशन

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement