
ऐश्वर्या राय बच्चन सिर्फ अपनी एक्टिंग के लिए ही नहीं, बल्कि अपनी हाजिर जवाबी और सभी मुद्दों पर खुलकर अपने विचार रखने के लिए भी जानी जाती हैं। ऐश्वर्या ने हमेशा ही महिलाओं के लिए आवाज बुलंद की है। महिलाओं पर होने वाले अत्याचार और अन्य मुद्दों के प्रति अपनी राय रखने से वह कभी पीछे नहीं हटीं और हमेशा महिलाओं के हक के लिए डटकर खड़ी रहीं। ऐसे ही ऐश्वर्या राय ने एक बार एक ऐसी एक्ट्रेस का साथ दिया था, जिसके लिए कोई बोलने को तैयार नहीं था। ऐश्वर्या राय ने इस एक्ट्रेस के लिए एक फिल्म तक छोड़ दी थी।
जब ऐश्वर्या ने एक्ट्रेस के लिए लिया स्टैंड
जी हां, ऐश्वर्या राय ने एक ऐसी एक्ट्रेस के लिए स्टैंड लिया था, जिसका प्रोड्यूसर बॉयफ्रेंड उसे बुरी तरह मारता-पीटता था और उसका शोषण करता था। ऐश्वर्या को जब इस पूरी घटना के बारे में पता चला तो उन्होंने उस प्रोड्यूसर की फिल्म बीच में ही छोड़ दी और साफ कहा था कि वह किसी ऐसे शख्स के साथ काम नहीं कर सकतीं, जो महिलाओं पर अत्याचार करता हो, उन्हें पीटता हो।
प्रोड्यूसर बॉयफ्रेंड के खिलाफ बोलना एक्ट्रेस को पड़ा महंगा
साल 2018 में ऐश्वर्या ने एक ऐसी एक्ट्रेस का साथ दिया था, जिसे इंडस्ट्री से बाहर कर दिया गया था। उसे कोई काम देने को तैयार नहीं था, क्योंकि उसने अपने एक्स प्रोड्यूसर बॉयफ्रेंड के कारनामों का खुलासा कर दिया था। ये अभिनेत्री कोई और नहीं बल्कि फ्लोरा सैनी हैं। फ्लोरा सैनी ने साल 2018 में 'बॉलीवुड लाइफ' के साथ बातचीत में खुलासा किया था कि उनका एक्स बॉयफ्रेंड उन्हें पीटता था। एक बार तो उसने उन्हें इस कदर पीटा कि उनका जबड़ा ही हिल गया था। इस एक खुलासे के बाद फ्लोरा को इंडस्ट्री ने अलग-थलग कर दिया गया था।
जब किसी ने नहीं दिया साथ, ऐश्वर्या बनीं सहारा
फ्लोरा सैनी के इस खुलासे के बाद इंडस्ट्री के किसी शख्स ने उन्हें सपोर्ट नहीं किया। उल्टा अभिनेत्री को काम मिलना तक बंद हो गया। तब ऐश्वर्या राय ही थीं, जो फ्लोरा सैनी के साथ खड़ी हुईं और उनका सहारा बनीं। ऐश्वर्या ने फ्लोरा सैनी के प्रोड्यूसर बॉयफ्रेंड की फिल्म छोड़ दी और साफ कह दिया कि वह किसी ऐसे आदमी के साथ काम नहीं करेंगी, जो महिलाओं को पीटता है।
ऐश्वर्या के एक कदम से फ्लोरा को मिली ताकत
ऐश्वर्या के फिल्म छोड़ने पर फ्लोरा ने कहा था- 'जब मैंने इस बारे में बात की तो मुझे लगा कि मैंने गलती कर दी है। क्योंकि, कोई भी मुझे काम नहीं दे रहा था। मैं अपने परिवार में इकलौती कमाने वाली हूं और काम ना मिलने से मेरे लिए सर्वाइव करना मुश्किल हो गया था। जब पूरी दुनिया मेरे खिलाफ थी, तब एक ही महिला मेरे साथ खड़ी रही। उन्होंने मेरे लिए फिल्म छोड़ दी तो मेरे अंदर उम्मीद जगी।' बता दें, फ्लोरा प्रोड्यूसर गौरांग दोशी को डेट कर रही थीं, जिन पर उन्होंने मार-पीट और शोषण के आरोप लगाए थे। फ्लोरा ने बताया था कि गौरांग ने मारपीट के दौरान उनका जबड़ा तक तोड़ दिया था।