Saturday, December 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. कौन हैं पवन कल्याण की तीसरी पत्नी? रशियन अन्ना ने आंध्र प्रदेश चुनाव में चुराया लोगों का दिल

कौन हैं पवन कल्याण की तीसरी पत्नी? रशियन अन्ना ने आंध्र प्रदेश चुनाव में चुराया लोगों का दिल

आंध्र प्रदेश विधानसभा चुनाव के दौरान पवन कल्याण के साथ ही उनकी विदेशी पत्नी भी चर्चा में आ गई हैं। लोग जानना चाह रहे हैं कि आखिर वो कौन हैं, क्या करती हैं और दोनों की मुलाकात कैसे हुई? इसकी पूरी जानकारी हम आपके लिए लेकर आए हैं।

Written By: Jaya Dwivedie @JDwivedie
Published : Jun 07, 2024 0:00 IST, Updated : Jun 07, 2024 0:01 IST
Pawan Kalyan, Anna Lezhneva- India TV Hindi
Image Source : X पवन कल्याण और अन्ना लेजेवा।

आंध्र प्रदेश विधानसभा चुनाव के दौरान तेलुगु अभिनेता-राजनेता पवन कल्याण विजयी हुए। जन सेना पार्टी (JSP) के नेता की राज्य चुनाव में ऐतिहासिक जीत पर उनके समर्थक और रिश्तेदार बहुत खुश थे। उनकी पार्टी का लोकसभा में भी शानदार प्रदर्शन देखने को मिला। परिणाम के तुरंत बाद वे घर आए और उनकी पत्नी अन्ना लेजनेवा ने उनका स्वागत किया। उनके लौटने पर उन्होंने आरती की और माथे पर टीका भी लगाया। अपने राजनीतिक जीवन के दौरान उन्हें अन्ना का अटूट समर्थन मिला है। पवन के घर वापसी के क्षण को रिकॉर्ड किया गया और उनकी पत्नी के साथ बनाए गए वीडियो ने ऑनलाइन लोकप्रियता हासिल कर ली। यहीं से शुरुआत हुई कई सवालों की। लोग पूछने लगे की अन्ना लेजनेवा कौन हैं, कहां से आईं, कब एक्टर से मिली और कैसे दोनों में प्यार हुआ? इन सवालो का जवाब हम आपको देते हैं। 

कुछ इस तरह हुआ प्यार और फिर की शादी

रूसी मॉडल और अभिनेत्री अन्ना लेजेवा पवन कल्याण की पहली नहीं बल्कि तीसरी पत्नी हैं। उनकी मुलाकात अभिनेता-राजनेता से 2011 में हुई जब दोनों फिल्म 'तीन मां' की शूटिंग कर रहे थे। ये मुलाकात दोस्ती में बदल गई। दो साल तक डेट करने के बाद दोनों को अटूट प्यार हो गया और फिर 30 सितंबर, 2013 को दोनों ने शादी कर ली। इस जोड़े ने 2017 में अपने बेटे मार्क शंकर पवनोविच को जन्म दिया। अपनी पहली असफल शादी के बाद अन्ना पहले से ही एक बेटी, पोलेना अंजना पवनोवा की मां थीं। पवन ने अन्ना के साथ ही उनकी बेटी को भी अपना लिया और उसे अपने तीन बच्चों के साथ ही अपनी सगी बेटी की तरह पाला। 

Pawan Kalyan, Anna Lezhneva

Image Source : X
पवन कल्याण और अन्ना लेजेवा।

अनबन की फैली थीं अफवाहें

पिछले साल अन्ना और पवन कल्याण के बीच अनबन की अफवाहें फैल रही थीं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों साथ नहीं रह रहे थे। यह सब तब शुरू हुआ जब तेलुगु अभिनेता वरुण तेज और लावण्या त्रिपाठी की सगाई समारोह में अन्ना लेज़नेवा नहीं पहुंचीं। इसके अलावा वह राम चरण और उपासना की बेटी क्लिन कारा कोनिडेला के नामकरण समारोह में भी शामिल नहीं हुई थीं। इन्हीं अफवाहों के बीच ये भी सामने आया कि पवन कल्याण की भाई चिरंजीवी से अनबन है। फिलहाल चुनावों के बीच जीस तरह से अन्ना और परिवार ने पवन कल्याण का साथ दिया उससे साफ हो गया कि सभी एकजुट हैं और उनके बीच आज भी पहले की तरह ही प्यार बरकरार है और उनके परिवार को लेकर हो रही बातें महज अफवाह हैं।

Pawan Kalyan, Anna Lezhneva

Image Source : X
पवन कल्याण और अन्ना लेजेवा।

एक्टिंग छोड़ने के बाद फिर की वापसी

पवन कल्याण के सिर्फ साउथ में ही नहीं बल्कि पूरे भारत में काफी प्रशंसक हैं और उन्हें 'पावर स्टार' के रूप में जाना जाता है। साल 2013 से फोर्ब्स इंडिया की सेलिब्रिटी 100 सूची में वो शामिल रहे। साल 2017 में उन्होंने ठाना लिया कि वह राजनीति पर पूरा ध्यान केंद्रित करने के लिए अभिनय छोड़ देंगे, लेकिन 2021 में उन्होंने समीक्षकों द्वारा प्रशंसित हिट फिल्म ‘वकील साब’ के साथ शानदार वापसी की। रिलीज के पहले सप्ताह में पवन कल्याण की फिल्म ने 100 करोड़ रुपये की कमाई की, जिससे उनकी प्रसिद्धि की गहराई का पता चलता है। फिलहाल अब चुनावों में उन्होंने ये भी साबित कर दिया कि वो फिल्मों के साथ ही राजनीति के भी सुपरस्टार हैं

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement