
ओटीटी पर कॉमेडी, हॉरर और रोमांटिक के अलावा अगर किसी बेहतरीन ऑप्शन की तलाश में हैं तो हम आपको एक ऐसी फिल्म के बारे में बताने वाले हैं। जिसे देख आपके होश और नींद उड़ने वाली है। इन दिनों सबसे ज्यादा लोगों को कुछ देखना पसंद है तो वो क्राइम थ्रिलर और सस्पेंस थ्रिलर फिल्में है। इसमें से कुछ फिल्में ऐसी होती हैं जो आपके दिल और दिमाग पर ऐसी छाप छोड़ देती हैं कि उस फिल्म के सीन्स देख आपको आंख बंद करते ही डराने लते हैं। आज हम आपको एक ऐसी सस्पेंस थ्रिलर फिल्म के बारे में बताएंगे जिसे देखने के बाद आपका दिल दहल जाएगा। इस फिल्म की शुरुआत से लेकर क्लाइमेक्स तक सब कुछ दिमाग हैरान करने वाले हैं।
5 साल पहले रिलीज हुई थी ये फिल्म
ओटीटी पर आए दिन एक्शन, कॉमेडी और रोमांटिक फिल्में स्ट्रीम की जाती है, लेकिन जब सबकुछ एक ही फिल्म में आपको देखने को मिलता जाएंगे तो मजे ही मजे हो जाते हैं। आज हम आपको एक ऐसी ही धांसू बॉलीवुड फिल्म के बारे में बताने वाले हैं, जिसका नाम और कहानी बहुत अलग है। इस फिल्म के टाइटल से आप अंदाजा भी नहीं लगा सकते कि कहानी इतनी लाजवाब है। आप एक मिनट के लिए अपनी जगह से उठ नहीं पाएंगे। इस फिल्म को देखने के बाद आपको भी बॉलीवुड की फिल्मों देखने का मन होने लगेगा। इस फिल्म को रिलीज हुए 5 साल हो चुका है, लेकिन आज भी ये फिल्म ओटीटी पर अपनी धाक जमाए हुए है।
धांसू सस्पेंस थ्रिलर फिल्म
ये फिल्म 2020 में रिलीज हुई थी और दस्तक देते ही धमाल मचा दिया था। फिल्म को दर्शकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था। ऐसी फिल्में बहुत कम होती हैं जो दर्शकों को जिंदगी भर याद रह जाती है, लेकिन इस फिल्म ने लोगों के दिमाग में घर कर लिया था। फिल्म में भरपूर एंटरटेनमेंट क साथ-साथ सोशल इशू को भी बहुत अच्छे से पेश किया गया है। ये उस वक्त की हिट फिल्म साबित हुई। हम सस्पेंस थ्रिलर फिल्म 'बुलबुल' की बात कर रहे हैं। एस ऐसी बॉलीवुड फिल्म जिसने कहानी के दम पर तहलका मचा दिया था। इसे अन्विता दत्त ने लिखा और निर्देशित किया था।
6.6 रेटिंग वाली झामफाड़ कहानी
इस फिल्म को अनुष्का शर्मा और कर्णेश शर्मा ने अपनी कंपनी क्लीन स्लेट फिल्म्स के तहत बनाया था। फिल्म में तृप्ति डिमरी लीड रोल में नजर आईं। इसके अलावा 'बुलबुल' में अविनाश तिवारी, पाओली डैम, राहुल बोस और परमब्रत चट्टोपाध्याय जैसे कलाकार भी दिखाई दिए। ये कहानी 1880 के दशक के बंगाल की है। फिल्म की कहानी बाल वधू के मासूम से मजबूत महिला बनने तक के सफर को पेश करती है। इस फिल्म को सिनेमाघरों की जगह ओटीटी नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया गया था। इसको 6.6 की रेटिंग मिली है।