
प्राइम वीडियो पर नई वेब सीरीज 'दुपहिया' इस महीने की शुरुआत में रिलीज हुई थी। गजराज राव, रेणुका शहाणे, भुवन अरोड़ा, स्पर्श श्रीवास्तव और शिवानी रघुवंशी स्टारर इस सीरीज को दर्शकों से प्रशंसा मिल रही है। हाल ही में, अब मशहूर फिल्म निर्माता और कोरियोग्राफर फराह खान ने भी इस सीरीज को देखा और अपने फॉलोअर्स के साथ इसका रिव्यू शेयर किया है। उन्होंने नई सीरीज की कहानी और अभिनेताओं के शानदार अभिनय की प्रशंसा की। साथ ही अपने सोशल मीडिया पर प्यारा सा नोट भी शेयर किया है।
फराह खान ने शेयर किया दुपहिया का रिव्यू
फराह खान ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर एक सीरीज का पोस्टर और शो से गजराज राव की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'आज सुबह से दुपहिया देख रही हूं। एपिसोड 6 पर आ चुकी हूं। कितना प्यारा हल्का-फुल्का शो है। सरल कहानी, खूबसूरत सीन्स और बेहतरीन कॉमिक टाइमिंग। सीरीज के कलाकारों और क्रू को शुभकामनाएं।' उन्होंने सीरीज के कुछ सीन्स को भी दिखाया है। सिर्फ फराह खान को ही नहीं बल्कि दर्शकों को भी यह सीरीज बहुत पसंद आ रही है जब से 'दुपहिया' ने ओटीटी पर दस्तक दी है। यह ओटीटी की ट्रेंडिंग लिस्ट में टॉप 5 में बनी हुई है।
दुपहिया की कहानी क्या है?
'दुपहिया' का निर्माण सलोना बैंस जोशी और शुभ शिवदासानी ने बॉम्बे फिल्म कार्टेल के बैनर तले किया था और इसका निर्देशन सोनम नायर ने किया था। यह सीरीज धड़कपुर नाम के एक काल्पनिक गांव की है, जहां स्थानीय लोग इलाके के अपराध-मुक्त रिकॉर्ड का जश्न मना रहे होते हैं। हालांकि, बात तब बिगड़ जाती है जब बनवारी झा (गजराज राव) ने अपनी बेटी के दहेज के लिए जो नई बाइक खरीदी थी, वह शादी से सात दिन पहले चोरी हो जाती है। इसके बाद सभी लोग दुपहिया को ढढूने में लग जाते हैं। 9 एपिसोड की सीरीज 'दुपहिया' 7 मार्च को बिना किसी शोर-शराबा के रिलीज की गई और इसने कहानी के दम पर दर्शकों का दिल जीत लिया।