
महाकुंभ की मोनालिसा का ठाठ-बाट कम नहीं हो रहा है। मोनालिसा आए दिन सोशल मीडिया पर अपनी लाइफ अपडेट से लोगों का ध्यान खींच रही है। फिल्मों में एक्ट्रेस बनने की तैयारी में लगी मोनालिसा अपने चार्म और अदाओं से दर्शकों का मनोरंजन करती रहती है। हर दिन एक नई रील के साथ मोनालिसा सामने आती हैं और धड़ाधड़ उन रील्स पर व्यूज की बाढ़ आ जाती है। इंदौर की रहने वाली मोनालिसा भोसले प्रयागराज में लगे महाकुंभ में माला बेचने के लिए आई थीं। इसी बीच सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें वायरल हो गई और उनकी नीली कजरारी आंखों ने लोगों का ध्यान खींचा और उनकी सुंदरता के लोग मुरीद हो गए। अब मोनालिसा को फिल्म का ऑफर भी मिल गया है। निर्देशक सनोज मिश्रा ने उन्हें फिल्म 'द डायरी ऑफ मणिपुर' में कास्ट किया है।
मोनालिसा ने नहीं छोड़ा अपना शहर
अब मोनालिसा फिल्म की तैयारियों में लग गई हैं। पढ़ाई-लिखाई के साथ ही वो एक्टिंग की ट्रेनिंग लेने लगी हैं। मोनालिसा ने अपने स्टाइल को भी काफी चेंज किया है। सीधी-सादी दिखने वाली मोनालिसा अब काफी स्टाइलिश अवतार में नजर आती हैं। मोनालिसा के पहली बार फ्लाइट में उड़ान भरने के बाद ये भी खबरें आई कि वो अब मुंबई शिफ्ट हो गई हैं, जबकि ऐसा नहीं है। मोनालिसा ने खुद बताया है कि वो कहां रह रही हैं। मोनालिसा ने हालिया रील में खुलासा किया कि वो अपने परिवार से दूर नहीं हैं, बल्कि वो उनके साथ ही मध्यप्रदेश में अपने ही शहर में रह रही हैं। सनोज मिश्रा उनकी मदद कर रहे हैं और उन्हें बेटी की तरह ही मानते हैं।
यहां देखें वीडियो
फैमिली के साथ हैं मोनालिसा
मोनालिसा ने एक वीडियो जारी करते हुए लिखा, 'नमस्कार, मेरा नाम मोनालिसा भोसले है और मैं कहीं मुंबई वगैरह नहीं गई। अभी मैं मध्य प्रदेश में ही अपने शहर में हूं और कुछ एक्टिंग सीख रही हूं, पढ़ाई कर रही हूं। आप जैसा सोच रहे हैं वैसा कुछ भी नहीं है। मेरे साथ में मेरी बहन और बड़े पापा भी हैं। देखों मेरी बहन और मेरे बड़े पापा। सनोज मिश्रा दो बार मिलने आए थे। सनोज सर बहुत अच्छे हैं, मुझे बेटी की तरह मानते हैं। लोग झूठी खबरें फैला रहे हैं। मैंने खुद देखा है कि सनोज मिश्रा बहुत इज्जतदार हैं, बहुत अच्छे हैं। इनका स्वभाव बहुत अच्छा है, मुझे अच्छा लगा। मैं विनती करती हूं हमारी फिल्म बनने से न रोकें।' अब ये साफ है कि मोनालिसा अपने परिवार के साथ ही हैं।