Monday, March 17, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. ओटीटी
  4. 'जो हो रहा है वो मेरे लिए बहुत...', रणवीर अल्लाहबादिया कॉन्ट्रोवर्सी के बाद समय रैना ने कह दी ऐसी बात

'जो हो रहा है वो मेरे लिए बहुत...', रणवीर अल्लाहबादिया कॉन्ट्रोवर्सी के बाद समय रैना ने कह दी ऐसी बात

स्टैंडअप कॉमेडियन समय रैना के शो में रणवीर अल्लाहबादिया के कमेंट पर मचा बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। ऐसे में अब समय रैना का भी बयान सामने आ गया है।

Written By: Shyamoo Pathak
Published : Feb 12, 2025 20:30 IST, Updated : Feb 12, 2025 20:56 IST
Samay Raina
Image Source : INSTAGRAM समय रैना

स्टैंडअप कॉमेडियन समय रैना ने अब रणवीर अल्लाहबादिया के बयान के बाद मचे बवाल पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। समय रैना ने बुधवार की शाम एक पोस्ट शेयर किया है। जिसमें समय ने बताया कि उन्होंने सारी वीडियोज हटा दी हैं। साथ ही उनका मकसद केवल कॉमेडी करना था। वे सभी एंजेंसियों के साथ सहयोग के लिए तैयार हैं। ये पहली बार है जब समय रैना ने इस पूरी कॉन्ट्रोवर्सी पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। समय ने अपने पोस्ट में लिखा, 'यहां जो कुछ भी हो रहा है वो सब मुझे झेलना मुश्किल हो गया है। मैंने अपने चैनल से ऑल इंडिया गॉट लेटेंट के वीडियो हटा दिए हैं। मेरे एकमात्र मकसद लोगों को हंसाना था और अच्छा समय बिताना था। मैं सभी एंजेंसी के साथ कोओपरेट करने के लिए तैयार हूं। धन्यवाद।'

Samay raina

Image Source : INSTAGRAM
समय रैना का पोस्ट

क्या है पूरा मामला

दरअसल इंडिया गॉट लेटेंट शो के एक एपिसोड में बीते दिनों फेसम यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया बतौर गेस्ट शामिल हुए थे। इस शो में एक कंटेस्टेंट से रणबीर ने 3 आपत्तिजनक सवाल पूछे। ये सारे सवाल माता-पिता के शारीरिक संबंधों से जुड़े थे और बेहद अमर्यादित थे। लेकिन जब से एपिसोड प्रीमियर हुआ तो कुछ लोगों ने सोशल मीडिया पर इस खास क्लिप को काटकर पोस्ट किया और इसपर आपत्ति जताई। इसके बाद असम और महाराष्ट्र में रणवीर अल्लाहबादिया और समय रैना के खिलाफ एफआईआर दर्ज हो गईं। असल के मुख्यमंत्री हेमंत विश्वशर्मा ने इस शो पर आपत्ति जताई और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़नवीस ने भी कार्रवाई करने की मांग हुई। ये शो मुंबई के हैबिटेट स्टूडियो में आयोजित किया गया था। 

रोस्टिंग शो पैटर्न से पॉपुलर हुआ 'इंडिया गॉड लेटेंट'

बीते कुछ दिन पहले यूट्यूब पर एक शो आया नाम था 'इंडिया गॉड लेटेंट'। इस शो के सूत्रधार हैं स्टैंडअप कॉमेडियन समय रैना। समय रैना कई साल से कॉमेडी  की दुनिया में हैं और कई शो जीत चुके हैं। इस शो में बिना फिल्टर के गालियां और अमर्यादित बातें की जाती थीं और यही शो के हिट होने का मुख्य कारण बना। इस शो की पॉपुलरिटी के बाद कई बॉलीवुड सितारों ने भी इसमें हिस्सा लिया जिनमें राखी सावंत, भारती, टीवी एक्ट्रेस अविका गौर और दिलीप ताहिल जैसे कलाकार शामिल हो चुके हैं। 

रणबीर अल्लाहबादिया ने भी दी थी प्रतिक्रिया

बता दें कि समय रैना से पहले रणवीर अल्लाहाबादिया ने भी इसको लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी थी। अल्लाहबादिया ने एक्स पर माफी मांगने के लिए एक लंबा वीडियो पोस्ट किया। वीडियो में उन्होंने कहा, 'मेरी टिप्पणी सिर्फ अनुचित नहीं थी, यह मजेदार भी नहीं थी। कॉमेडी मेरी खासियत नहीं है, मैं सिर्फ माफी मांगने आया हूं। आप में से कई लोगों ने पूछा कि क्या मैं अपने प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल इस तरह करना चाहता हूं, जाहिर है! मैं इसका इस्तेमाल इस तरह नहीं करना चाहता। मैं जो कुछ भी हुआ उसके पीछे कोई संदर्भ, औचित्य या तर्क नहीं देने जा रहा हूं, मैं सिर्फ माफी मांगने आया हूं। मेरी व्यक्तिगत रूप से निर्णय लेने की क्षमता में कमी थी। यह मेरी तरफ से ठीक नहीं था। पॉडकास्ट को सभी उम्र के लोग देखते हैं और मैं उस व्यक्ति होने की जिम्मेदारी को हल्के में नहीं लेना चाहता हूं। परिवार आखिरी चीज है जिसका मैं अनादर करना चाहता हूं। इस प्लेटफॉर्म का बेहतर इस्तेमाल करने की जरूरत है, यही इस पूरे अनुभव से मेरी सीख रही है। मैं बस बेहतर होने का वादा करता हूं। मैंने वीडियो के निर्माताओं से असंवेदनशील हिस्से हटाने के लिए भी कहा है और अंत में मैं बस इतना ही कह सकता हूं कि मुझे खेद है। मुझे उम्मीद है कि आप एक इंसान के तौर पर मुझे माफ कर देंगे।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। OTT News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement