
टीवी इंडस्ट्री के पॉपुलर कपल दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम सुर्खियों में बने रहते हैं। दोनों अपनी लाइफ की हर अपडेट लोगों से साझा करते हैं और इसका जरिया उनका यूट्यूब व्लॉग है। हाल ही में कैंसर की सर्जरी करा के घर लौटीं दीपिका कक्कड़ अब परिवार के बीच रह कर रिकवर कर रही हैं। इस बीच वो फैमिली के साथ और खास तौर पर अपने बेटे रुहान के साथ क्वालिटी टाइम बिता रही हैं। पति शोएब के बर्थडे सेलिब्रेश के बाद अब दीपिका ने अपने बेटे रुहान का जन्मदिन खास अंदाज में सेलिब्रेट किया है। 22 जून को रुहान का दूसरा जन्मदिन मनाया गया। इस खास मौके पर कपल ने अपने लाडले के लिए खास एनिमल थीम में बर्थडे पार्टी रखी, जिसकी झलक शोएब ने हाल ही में अपने व्लॉग में साझा की।
एनिमल थीम में सजा बर्थडे वेन्यू
बर्थडे पार्टी की थीम पूरी तरह से जंगल और जानवरों पर आधारित थी। सजावट में हाथी, शेर, जिराफ और बाघ के बड़े-बड़े कटआउट्स लगाए गए थे। इसके साथ ही रंग-बिरंगे गुब्बारे और लाइट्स ने माहौल को और खास बना दिया। रुहान के लिए खास तौर पर ट्रेन थीम वाला कस्टमाइज केक तैयार किया गया था। केक कटिंग के समय रुहान ने मां दीपिका और नानी का हाथ थाम रखा था। शोएब की मां भी इस भावुक पल में उनके साथ मौजूद थीं। केक काटने के बाद रुहान ने सभी को अपने नन्हें हाथों से केक खिलाया, जो वाकई में एक प्यारा लम्हा था। इसके बाद वो पापा के साथ जमीन पर बैठकर सभी लोगों के बीच अपने गिफ्ट खोलते नजर आए। वो ऐसा करते हुआ काफी एक्साइटेड थे।
बेटे में दीपिका ने खोजी खुशी
बेटे और पति के चेहरे पर मुस्कान ने दीपिका कक्कड़ के चेहरे पर भी मुस्कान ला दी। एक्ट्रेस पहले की तरह खिलखिलाकर हंसती नजर आईं। उनके चेहरे पर पहले वाली रौनक और चमक देखने को मिली जो सर्जरी के बाद काफी दिनों से गायब थी। एक्ट्रेस बेटे का जन्मदिन सेलिब्रेट कर के काफी अच्छा महसूस कर रही थीं। इतना ही नहीं दीपिका के चेहरे से उदासी पूरी तरह गायब दिखी। इससे ये भी जाहिर होता है कि बेटे के सहारे वो सर्जरी के बाद के दर्द को भी हंसी-खुशी पार कर ले रही हैं। इस दौर में उनके पति शोएब इब्राहिम और फैमिली के बाकी लोग उनके साथ मजबूती से खड़े नजर आ रहे हैं।
बर्थडे पर बीमार था रुहान
हालांकि इस खुशियों भरे दिन पर एक चिंता की बात भी थी, रुहान को बुखार था। शोएब और दीपिका ने अपने व्लॉग में बताया कि बर्थडे से ठीक पहले रुहान की तबीयत बिगड़ गई थी। शोएब ने कहा, 'उसको फीवर आ गया था, करीब 24 घंटे तक बुखार रहा।' दीपिका ने आगे जोड़ा, 'अल्लाह का शुक्र है कि बर्थडे के दिन जब वो उठा तो उसने सारा डेकोर देखा, कटआउट्स से बातें भी की और थोड़ी मस्ती भी की। तबीयत खराब होने की वजह से जो ग्रैंड सेलिब्रेशन प्लान किया गया था, वह अधूरा रह गया। शोएब ने बताया, 'हमने उसे किसी चीज के लिए फोर्स नहीं किया। फोटो के मामले में तो ऐसा था कि हमारे साथ उसकी एक भी पिक्चर नहीं है।'
दीपिका को रहा इस बात का मलाल
दीपिका ने भी अफसोस जताते हुए कहा, 'हमने उसके सेकंड बर्थडे के लिए बहुत कुछ प्लान किया था, ट्रेन केक, सजावट, बहुत सारी चीजें, लेकिन ये वही उम्र होती है जब बच्चे आपके सारे प्लान्स पर पानी फेर देते हैं। फिर भी उसने केक तो काटा और थोड़ी बहुत खुशी मना ही ली।' भले ही रुहान का जन्मदिन पूरी तैयारी के मुताबिक नहीं मनाया जा सका, लेकिन माता-पिता के लिए बेटे की मुस्कान और उसकी छोटी-छोटी मस्ती ही सबसे बड़ी खुशी रही। फैन्स को इस बर्थडे व्लॉग में परिवार के प्यार और सादगी की झलक साफ नजर आई।