Wednesday, April 23, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' इस पाकिस्तानी ड्रामा की है कॉपी? सोशल मीडिया पर क्यों मची खलबली

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' इस पाकिस्तानी ड्रामा की है कॉपी? सोशल मीडिया पर क्यों मची खलबली

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' 14 सालों से दर्शकों के दिलों में राज कर रहा है। अब राजन शाही के इस शो की कहानी को लेकर सोशल मीडिया पर खलबली मची हुई है। लोगों ने निर्माताओं पर पाकिस्तानी नाटक से स्टोरी कॉपी करने का आरोप लगाया है।

Written By: Himanshi Tiwari @Himanshi200124
Published : Mar 07, 2025 17:47 IST, Updated : Mar 07, 2025 17:47 IST
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai
Image Source : INSTAGRAM ये रिश्ता क्या कहलाता है

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' एक बार फिर से अपनी कहानी को लेकर सोशल मीडिया पर विवादों में आ गया है। यह शो भारत में 14 सालों से टीआरपी और दर्शकों के दिलों में कब्जा किए हुए है, जिसमें इन दिनों जबरदस्त इमोशनल ड्रामा देखने को मिल रहा है। 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' 2009 में शुरू हुआ और आज तक लोगों को एंटरटेन कर रहा है। दर्शकों को इसकी बेहतरीन कहानी, हैरान करने वाले मोड़ और कलाकारों का काम बहुत पसंद है। हालांकि, राजन शाही के प्रोडक्शन हाउस डायरेक्टर्स कट प्रोडक्शंस (DKP) के तहत निर्मित यह शो अब कुछ कारणों से सुर्खियों में है।

मेकर्स पर लगाया आरोप

रोहित पुरोहित और समृद्धि शुक्ला के इस डेली सोप के चल रहे ट्रैक ने कुछ दर्शकों को निराश कर दिया है, जिसके बाद उन्होंने निर्माताओं पर फहाद मुस्तफा और हनिया आमिर के लोकप्रिय पाकिस्तानी टीवी शो 'कभी मैं कभी तुम' से कहानी की सीन-टू-सीन नकल करने का आरोप लगाया है। कई इंटरनेट यूजर्स ने पाकिस्तानी नाटक के सीन्स के बारे में पोस्ट करते हुए बताया है कि कई सीन भी कॉपी किए गए है। साथ ही लोगों ने यह भी आरोप लगाया कि कास्ट का गेटअप भी सेम है।

पाकिस्तानी ड्रामा से कॉपी किए कहानी-सीन

सोशल मीडिया यूजर्स ने आरोप लगाया है कि 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के मेकर्स ने पाकिस्तानी ड्रामा 'कभी मैं कभी तुम' की कहानी को कॉपी किया है। एक ने लिखा, 'घर, स्टाइलिंग, बहुत बेशर्म की बात है, आजकल इस प्रोडक्शन हाउस में सब कॉपी किया जा रहा है।' दूसरे यूजर ने लिखा, 'उन्होंने माता-पिता के आने पर बोतल वाले सीन की भी नकल की। कॉपी की गई कहानी में अपना स्टाइल दिखा रहे हैं, लेकिन नया कुछ नहीं कर रहे हैं... बस नकल कर रहे हैं।'

सबसे ज्यादा देखा जाने वाला पाकिस्तानी शो

'कभी मैं कभी तुम' के बारे में बात करें तो, यह शो एक बेहतरीन लड़की शारजीना की कहानी है जो एक मौज-मस्ती करने वाले, शांत स्वभाव के लड़के मुस्तफा के साथ रहती है। दोनों पति-पत्नी होते हैं। 'कभी मैं कभी तुम' में फहाद मुस्तफा, हानिया आमिर, जावेद शेख, बुशरा अंसारी, एम्माद इरफानी, माया खान, तौसीक हैदर, नईमा बट और यूसुफ बशीर कुरैशी जैसे कई सितारे शामिल हैं। बदर महमूद द्वारा निर्देशित और फरहत इश्तियाक द्वारा लिखित, केएमकेटी अब तक का सबसे ज्यादा देखा जाने वाला पाकिस्तानी ड्रामा बन गया।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement