Wednesday, April 24, 2024
Advertisement

इस साल डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज फिल्में भी होंगी ऑस्कर जीतने की हकदार

93वां ऑस्कर समारोह 28 फरवरी 2021 को आयोजित होगा।

India TV Entertainment Desk Edited by: India TV Entertainment Desk
Updated on: April 29, 2020 22:17 IST
इस साल डिजिटल...- India TV Hindi
इस साल डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज फिल्में भी होंगी ऑस्कर जीतने की हकदार

लॉस एंजेलिस: कोरोना वायरस महामारी ने 'अकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज' को 2021 में ऑस्कर जीतने के नियमों में बदलाव करने के लिए मजबूर कर दिया। स्ट्रीमिंग सर्विस पर रिलीज हुई फिल्में भी अब ऑस्कर जीत सकती हैं। 'वेराइटी डॉट कॉम' के मुताबिक, अकेडमी ने कोरोना महामारी के मद्देनजर ऑस्कर जीतने की पात्रता में बदलाव किया है। यह बदलाव स्थायी नहीं है और बस इस साल रिलीज हुई फिल्मों के लिए हैं।

मंगलवार को एक बैठक में 'बोर्ड ऑफ गवनर्स' ने इस अर्हता पर अस्थायी रूप से रोक लगा दी कि ऑस्कर के लिए किसी फिल्म को लॉस एंजेलिस में कॉर्मशियल थिएटर में सात दिनों के लिए दिखाना जरूरी है।

हालांकि, स्ट्रीमिंग सर्विस पर रिलीज हुई हर फिल्म ऑस्कर की हकदार नहीं है, ऑस्कर का हिस्सा वहीं फिल्में होंगी जिनकी सिनेमाघरों में पहले से रिलीज तय थी। 93वां ऑस्कर समारोह 28 फरवरी 2021 को आयोजित होगा।

इनपुट- आईएनएस

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Web Series News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement