Saturday, December 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. फैक्ट चेक
  3. Fact Check: विदेश में ज्वालामुखी पर गिरी बिजली, हिमाचल का बता कर वायरल, जानें सच

Fact Check: विदेश में ज्वालामुखी पर गिरी बिजली, हिमाचल का बता कर वायरल, जानें सच

India Tv Fact Check: सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है जिसमें आकाशीय बिजली गिर रही है। दावा किया जा रहा है कि ये दृश्य हिमाचल प्रदेश के कुल्लु में एक मंदिर का है। हालांकि, फैक्ट चेक में सच कुछ और ही निकला है।

Written By: Subhash Kumar @ImSubhashojha
Published : Jul 31, 2024 14:20 IST, Updated : Jul 31, 2024 15:01 IST
fact check- India TV Hindi
Image Source : SCREENSHOT फैक्ट चेक।

India Tv Fact Check: सोशल मीडिया पर हर रोज अनगिनत फेक न्यूज वायरल होते रहते हैं। इन दावों को हमेशा ऐसी तस्वीरों और वीडियो के साथ वायरल किया जाता है जिससे आम लोग आसानी से इसे सच मान लेते हैं। इन्हीं झूठी खबरों से आपको बचाने के लिए हम लेकर आते हैं India Tv Fact Check। फेक न्यूज का ताजा मामला है सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो से जुड़ा हुआ। वायरल वीडियो में एक पहाड़ीनुमा जगह पर आकाशीय बिजली गिरती है जिसके बारे में दावा किया जा रहा है कि ये जगह हिमाचल प्रदेश के कुल्लु में स्थित एक मंदिर है। हालांकि, India Tv की ओर से किए गए फैक्ट चेक में ये दावा झूठा पाया गया है। 

क्या हो रहा है वायरल?

दरअसल सोशल मीडिया पर एक स्थान पर आकाशीय बिजली गिरने का वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो को सोशल मीडियो प्लेटफॉर्म X पर शेयर करते हुए Madhu Singh नाम की यूजर ने लिखा- "हिमाचल में शिव लीला, हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में बिजली महादेव मंदिर पर लगातार बिजली गिरने की घटना कैमरे पर रिकॉर्ड हुई। कहते है यहां हर 12 साल में इस पहाड़ी पर महादेव जी के मंदिर पर बिजली गिरती हैं। वीडियो को गौर से देखिए, महादेव जी की मौजूदगी महसूस होती हैं।" कई अन्य यूजर्स ने भी ऐसा ही दावा किया है। 

fact check

Image Source : SCREENSHOT
फैक्ट चेक।

India Tv ने की पड़ताल

आकाशीय बिजली का ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा था। इसलिए हमने इसकी पड़ताल करने की ठानी। हमने वायरल हो रहे वीडियो का स्क्रीनशॉट लेकर गूगल रिवर्स इमेज सर्च की मदद से इसे सर्च किया। ऐसा करते ही हमें कई प्लेटफॉर्म्स पर ये वीडियो मिला। जांच करने पर पता लगा कि वायरल हो रहा वीडियो हिमाचल के कुल्लु का नहीं बल्कि Volcán de Fuego ज्वालामुखी का है। ये ज्वालामुखी सेंट्रल अमेरिका में स्थित देश ग्वाटेमाला में स्थित है। हमें AccuWeather नाम के यूट्यूब चैनल पर असल वीडियो भी मिला जिसमें वायरल हो रहे वीडियो के ही दृश्य हैं। इस वीडियो को  13 मई 2024 को अपलोड किया गया था। इस वीडियो में बताया गया है कि Volcán de Fuego ज्वालामुखी पर आकाशीय बिजली गिरी थी।

fact check

Image Source : SCREENSHOT
फैक्ट चेक।

Fact Check में क्या पता लगा?

India Tv की ओर से किए गए फैक्ट चेक में पता लगा है कि सोशल मीडिया पर आकाशीय बिजली गिरने का वीडियो हिमाचल प्रदेश का नहीं बल्कि सेंट्रल अमेरिकी देश ग्वाटेमाला में स्थित ज्वालामुखी Volcán de Fuego का है। लोगों को इस झूठे दावे वाली वीडियो से सावधान रहने की सलाह दी जाती है। 

ये भी पढ़ें- Fact Check: छत्रपति शिवाजी महाराज के वंशज ने अल्पसंख्यक समुदाय से कान पकड़कर मांगी माफी? जानें क्या है दावे का सच

Fact Check: क्या मुख्यमंत्रियों की मीटिंग में योगी आदित्यनाथ ने पीएम मोदी को किया इग्नोर? जानें इस दावे की सच्चाई

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें फैक्ट चेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement