Saturday, December 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. फैक्ट चेक
  3. Fact Check: मौत से पहले हमास चीफ इस्माइल हानिया का घायल अवस्था में वीडियो.... गलत दावों के साथ हो रहा वायरल

Fact Check: मौत से पहले हमास चीफ इस्माइल हानिया का घायल अवस्था में वीडियो.... गलत दावों के साथ हो रहा वायरल

सोशल मीडिया के वायरल वीडियो में दावा किया जा रहा है कि घायल अवस्था में हमास चीफ इस्माइल हानिया लोगों से खास अपील कर रहा है। इंडिया टीवी की फैक्ट चेक टीम ने इस वायरल वीडियो के सत्यता की जांच की है।

Written By: Dhyanendra Chauhan @dhyanendraj
Published : Aug 03, 2024 13:33 IST, Updated : Aug 03, 2024 13:35 IST
गलत दावों के साथ शेयर हो रहा वीडियो- India TV Hindi
Image Source : FACEBOOK/GROUP OF SARGODHA गलत दावों के साथ शेयर हो रहा वीडियो

सोशल मीडिया में कई तरह के वीडियो वायरल होते हैं। इनमें से कई वीडियो सही तो कई फेक होते हैं। फेक वीडियो को लोग सही मानकर ज्यादा शेयर करते हैं। आगे चलकर इसके दुष्प्रभाव देखने को मिलते हैं। इंडिया टीवी की फैक्ट चेक टीम वायरल वीडियो की सत्यता की जांच करती है। कुछ दिनों से सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो को हमास चीफ इस्माइल हानिया की मौत से जोड़कर बताया जा रहा है। हमारी टीम ने इसी वीडियो का फैक्ट चेक किया है। क्या सच है इसका पता लगाया है।

क्या हो रहा वायरल? 

सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक का एक शॉर्ट वीडियो वायरल हो रहा है। दावा किया जा रहा है कि ये वायरल वीडियो हमास चीफ इस्माइल हानिया के मरने से पहले का है। ग्रुप ऑफ सारगोधा (Group of Sargodha) नाम से बने एक फेसबुक अकाउंट ने इस वीडियो को 31 जुलाई को अपलोड किया है। इस वीडियो में एक गंभीर रूप से घायल व्यक्ति का इलाज किया जा रहा है। घायल अवस्था में ही वह दूसरी भाषा में कुछ बोलता हुआ सुनाई देता है। इसी वीडियो के कैप्शन में लिखा है,  'इस्माइल हानिया शहीद के अंतिम शब्द... कृपया गाजा की मदद करें।'

गलत दावों के साथ वायरल हो रहा वीडियो

Image Source : FACEBOOK/GROUP OF SARGODHA
गलत दावों के साथ वायरल हो रहा वीडियो

India TV की फैक्ट चेक टीम ने की पड़ताल

इंडिया टीवी की फैक्ट चेक टीम ने इसी वायरल वीडियो के सत्यता की जांच की है। हमारी टीम ने जब इस वीडियो के स्क्रीन शॉट लेकर गूगल रिवर्स इमेज सर्च में किया तो इससे सबंधित कई न्यूज आर्टिकल और वीडियो खुलकर सामने आ गए। वायरल वीडियो हाल का नहीं बल्कि नवंबर 2023 का है। इससे स्पष्ट हो गया कि ये वायरल वीडियो हमास चीफ इस्माइल हानीया की मौत से पहले का है। इसकी और जांच पड़ताल की गई तो पता चला कि वायरल वीडियो 6 नवंबर, 2023 को गाजा के अल शिफा अस्पताल में शूट किया गया था। वीडियो में दिख रहा व्यक्ति घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती था, जबकि उसके परिवार के कुछ सदस्य बीच कैंप में इजरायली हमले में मारे गए थे। 

इस्माइल हानिया के अंतिम संस्कार में लोगों की भीड़

Image Source : AP
इस्माइल हानिया के अंतिम संस्कार में लोगों की भीड़

क्या है वायरल वीडियो की सच्चाई?

बता दें कि पिछले दिनों 31 जुलाई, 2024 को फिलिस्तीनी संगठन हमास के चीफ इस्माइल हानिया की हत्या इजरायल द्वारा की गई है। हानिया के शोक में फिलिस्तीन समेत कई अरब देशों ने इस पर दुख जताया है। हानिया की शोक यात्रा भी निकाली गई। हानिया के मौत के ऐलान के बाद  इजरायल ने कहा कि वो जंग नहीं चाहते हैं। अगर हमला हुआ तो उसका वाजिब जवाब दिया जाएगा। इस तरह इंडिया टीवी की फैक्ट चेक टीम ने पाया कि हानिया से जुड़ा जो वीडियो फेसबुक पर वायरल हो रहा है वो पूरी तरह से गलत है। ये वीडियो इस्माइल हानिया के मौत से पहले का नहीं है। इसे गलत दावे के साथ फेसबुक पर डाला गया और गलत दावों के साथ ही शेयर भी किया जा रहा है। वायरल वीडियो नवंबर 2023 का है। हानिया की मौत 31 जुलाई 2024 को हुई है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें फैक्ट चेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement