25 दिसंबर को अभिनेत्री गौहर खान ने बॉयफ्रेंड जैद दरबार के साथ शादी कर ली। गौहर के निकाह और रिसेप्शन की फोटोज ने सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियां बटोरीं। हाल ही में एक्ट्रेस को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया।
गौहर खान के लुक की बात करें तो वो पिंक कलर के सलवार सूट में नजर आईं। तस्वीर में उनके हाथों पर मेहंदी भी लगी दिख रही है। उन्होंने ड्रेस से मैचिंग मास्क भी पहना हुआ था। और सफेद रंग का हैंडबैग कैरी कर रखा था। उनके एथनिक लुक के बीच यूनीक मंगलसूत्र ने कैमरे का ध्यान अपनी तरफ खींच लिया।
शादी के बाद जहां लोग हनीमून पर जाने की प्लानिंग करते हैं, वहीं गौहर खान ने ऐसा ना कर, काम पर लौटने का फैसला लिया। इससे एक बात को साफ है कि गौहर अपने काम को लेकर काफी सीरियस हैं।
बता दें कि गौहर खान ने अपने निकाह में बेहद करीबी लोगों को आमंत्रित किया था। जहां उनके घर के करीबी लोग भी इस शादी में शिरकत नहीं कर पाए। लेकिन गौहर की बड़ी बहन निगार खान जरूर उनकी शादी में थिरकते नजर आईं।
संपादक की पसंद