-
Image Source : Instagram
आज-कल फिल्मों में किसिंग सीन सामान्य बात हो चुकी है। 90 प्रतिशत फिल्मों में किसिंग सीन देखने को मिलते हैं। लेकिन, कुछ सालों पहले तक ऐसा नहीं था। ऐसी कम ही फिल्में होती थीं, जिनमें किसिंग सीन होते थे। ऐसे सीन्स को फिल्माने से पहले आमतौर पर कलाकारों को पहले से इसके लिए तैयार कर दिया जाता है।
-
Image Source : Instagram
मगर, 2007 में रिलीज हुई 'सलाम-ए-इश्क' में ऐसा नहीं हुआ। इस मूवी में एक-दो नहीं कई सारे स्टार नजर आए थे। अंजना सुखानी भी इस फिल्म का हिस्सा थीं। इस फिल्म में उनका एक किसिंग सीन भी था। ये किसिंग सीन अनिल कपूर के साथ था, लेकिन अभिनेत्री को पहले से इसकी जानकारी नहीं थी।
-
Image Source : Instagram
अंजना सुखानी ने खुद इसे लेकर खुलासा किया और बताया कि ना तो उन्हें इस किसिंग सीन के बारे में बताया गया था और ना ही स्क्रिप्ट में इसका जिक्र था। डायरेक्टर ने बस अचानक ही उन्हें इस किसिंग सीन को करने को कह दिया, जिसके चलते वह बेहद असहज हो गई थीं।
-
Image Source : Instagram
बॉलीवुड हंगामा के साथ बातचीत में अंजना सुखानी ने इस किस्से का जिक्र किया और डायरेक्टर निखिल आडवाणी पर अपनी भड़ास निकाली। एक्ट्रेस ने बताया कि अनिल कपूर को किस करने वाली डिमांड ने उन्हें हैरान कर दिया था, क्योंकि उन्हें इसके बारे में पहले से नहीं बताया गया था।
-
Image Source : Instagram
अंजना के अनुसार, उन्हें इस किसिंग सीन की ना तो जानकारी दी गई थी और ना ही स्क्रिप्ट में इसका जिक्र था। ऐसे में वह इसके लिए मेंटली तैयार नहीं थीं और ना ही ऐसा करने के लिए उन्हें टाइम मिला। लेकिन, क्योंकि वह उन दिनों इंडस्ट्री में नई-नई थीं, इसलिए कुछ नहीं कह पाईं।
-
Image Source : Instagram
अंजना ने फ्रेशर होने के दौरान के प्रेशर के बारे में बात की और बताया कि कैसे नए लोगों को अक्सर हल्के में लिया जाता है। क्योंकि, उन्हें लगता है कि वे उल्टा नहीं लड़ेंगे और चुपचाप उनकी डिमांड मान लेंगे।
-
Image Source : Instagram
अंजना कहती हैं- 'मुझे आखिरी तक उस सीन के बारे में कुछ नहीं बताया गया था। जब हम सेट पर पहुंचे, तब अचानक इस सीन की डिमांड की गई। लेकिन, एक स्टारकिड के साथ ऐसा नहीं होता। मैं घबरा गई ती, हैरान थी। मेरे आसपास ऐसा कोई नहीं था, जिसे ये बता सकूं। मुझे बस ये कहा गया कि तुम्हे ये करना ही होगा।'