-
Image Source : Image Source@Instagram@arijitsingh
बीते रोज शनिवार 11 अक्टूबर की शाम गुजरात के शहर अहमदाबाद में फिल्मी सितारों का जमावड़ा लगा रहा। यहां 70वें फिल्म फेयर अवॉर्ड की धूम रही और एक बॉलीवुड के एक सिंगर ने 8वीं बार फिल्म बेस्ट सिंगर का अवॉर्ड जीता और गाना है सुपर हिट 'सजनी रे'। फिल्म लापता लेडीज के इस गाने में अरिजीत सिंह ने ऐसी जान फूंकी कि थियेटर में लोगों के आंसू फूट पड़े थे। बेहतरीन कहानी में पिरोया ये गाना बॉलीवुड के इतिहास के सबसे बेहतरीन गानों में दर्ज हो गया। गाने में ये जादू फूंकने वाला यही सिंगर कभी म्यूजिक रियलिटी शो से बाहर हो गया था। लेकिन 6 साल से ज्यादा स्ट्रगल किया और जब मौका मिला तो ऐसा करिश्मा रचा कि बीते 10 साल में 16 बार फिल्म फेयर अवॉर्ड्स में नॉमिनेट हुए। 'कोल्डप्ले' के लीड सिंगर क्रिस मार्टिन भी फैन हैं। इनका नाम है अरिजीत सिंह और इतनी शोहरत के बाद भी आज ये सिंगर अपने गांव में रहता है जहां बचपन बीता है। कभी साधारण परिवार में जिंदगी जीने वाला ये सिंगर संगीत की दुनिया का गोल चक्कर लेकर अपनी जड़ों पर लौट आया है और आज भी यहीं से अपना जादू दिखाता है, दुनिया तालियां पीटती है।
-
Image Source : Image Source@Instagram@arijitsingh
पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में एक छोटा कस्बा है जियागंज, यहां 25 अप्रैल 1987 को एक बच्चे का जन्म हुआ और नाम रखा अरिजीत सिंह। अरिजीत सिंह ने 3 साल की उम्र में क्लासिकल सिंगर सीखना शुरू किया। समय के साथ संगीत से प्यार बढ़ा और कच्ची मूछों के साथ सिंगर बनने का ख्वाब देखा। अरिजीत ने फिल्मी दुनिया में नाम कमाने का फैसला लिया और साल 2006 में मुंबई आ गए। (Image Source@Instagram@arijitsingh)
-
Image Source : Image Source@Instagram@arijitsingh
यहां कुछ समय स्ट्रगल किया और रियलिटी शो में हिस्सा लेते रहे। गुरुकुल नाम के एक रियलिटी शो में उन्हें रिजेक्शन झेलना पड़ा और यहां से निकलने के बाद अरिजीत का संघर्ष लगातार बढ़ता रहा। 2 साल स्ट्रगल के बाद बड़ा ब्रेक मिला सांवरिया फिल्म से जिसे संजय लीला भंसाली बना रहे थे। (Image Source@Instagram@arijitsingh)
-
Image Source : Image Source@Instagram@arijitsingh
रिपोर्ट्स में बताया जाता है कि इस फिल्म के गाने 'यूं शबनमी' को गाने का मौका मिला था लेकिन बाद में इसे किसी कारणोंवश बदल दिया गया। साल 2011 में आई फिल्म मर्डर-2 में एक गाना गाने का मौका मिला और गाने हिट होने के बाद भी अरिजीत को उनके हक की शोहरत नहीं मिली। (Image Source@Instagram@arijitsingh)
-
Image Source : Image Source@Instagram@arijitsingh
लेकिन अपने टैलेंट और आवाज में भरोसा करने वाले अरिजीत ने हार नहीं मानी और लगातार गाने गाते रहे। कुछ गाने हिट हुए जैसे बर्फी, एजेंट विनोद और कॉकटेल जैसी फिल्मों में तारीफें बटोरीं। अरिजीत सिंह को सबसे ज्यादा शुरुआती सफलता दिलाने वाली फिल्म रही आशिकी-2 जो 2013 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म के लिए अरिजीत ने पहला बेस्ट सिंगर के तौर पर फिल्म फेयर अवॉर्ड जीता और इसके बाद बस इतिहास रच दिया। (Image Source@Instagram@arijitsingh)
-
Image Source : Image Source@Instagram@arijitsingh
बीते 10 साल में अब तक 16 से ज्यादा फिल्म फेयर नॉमिनेशन मिल चुके हैं और फिल्म फेयर 2025 को मिलाकर 8 बार इसे जीत भी चुके हैं। अब तक 255 से ज्यादा फिल्मों में गाने गा चुके हैं और दुनिया के सुपरहिट सिंगर्स की लिस्ट में आते हैं। ब्रिटिश रॉक बैंड जिसका डंका दुनियाभर में बोलता है जब भी भारत आते हैं तो अपने दोस्त अरिजीत सिंह से जरूर मिलते हैं। (Image Source@Instagram@arijitsingh)
-
Image Source : Image Source@Instagram@arijitsingh
अरिजीत सिंह आज भी अपने पैत्रिक गांव जियागंज के पुराने घर में रहते हैं। अक्सर ही उनकी स्कूटी पर दूध लेने जाते आम आदमी की तरह फोटो भी सामने आ चुकी हैं। एक गाने का करोड़ों रुपये चार्ज करने वाले सिंगर अरिजीत चाहें तो तमाम दूसरे सिंगर्स की तरह लाखों रुपयों के जूते पहन सकते हैं और प्राइवेट जेट तक रख सकते हैं। लेकिन अरिजीत सिंह का स्टाइल अलग है और अपनी जड़ों से जुड़ा है। संगीत की व्यवसायिक दुनिया का गोल चक्कर लेने के बाद अरिजीत ने सादगी और संगीत को चुना। (Image Source@Instagram@arijitsingh)
-
Image Source : Image Source@Instagram@arijitsingh
अपने घर पर रहते हैं संगीत बनाते हैं और जब भी कॉन्सर्ट और काम होता है स्टूडियो में मौजूद रहते हैं। यहां मुंबई में रहने के दौरान अरिजीत के कई लोगों के विवाद भी सामने आए लेकिन जबसे अपने घर लौटे तभी से संगीत की दुनिया में तालियां बटोर रहे हैं। उम्मीद है कि अरीजीत ऐसे ही बेहतरीन गानों को अपने फैन्स के लिए लाते रहेंगे। (Image Source@Instagram@arijitsingh)